Header Ads

Pre-Agriculture Test (PAT)- 2024 : प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट 2024 हेतु आवेदन की पूरी जानकारी यहाँ देखिये

Pre-Agriculture Test (PAT) – 2024
Pre Agriculture Test PAT Exam
Pre-Agriculture Test (PAT) – 2024

Pre-Agriculture Test (PAT) Result

PAT – 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन peb.mp.gov.in 25/04/2024 से प्रारंभ होंगे, ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 09 May 2024 है. प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट 2024 की परीक्षा तिथि दिनांक 08-09 June 2024 रखी गई है. पी ए टी – 2024 के बारे में सामान्य जानकारी के लिए पोस्ट अंत तक पढ़िए.
PAT ऑनलाइन आवेदन समय सारणी
आवेदन की प्रारंभ तिथि 25/04/2024
आवेदन भरने की अंतिम तिथि 09/05/2024
आवेदन पत्र में संशोधन करने की प्रारंभ तिथि 25/04/2024
आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथि 14/05/2024
परीक्षा तिथि 08 एवं 09 जून 2024

PAT परीक्षा शुल्क विवरण
अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए रू. 500/-
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य
पिछड़ा वर्ग/निःशक्तजन अभ्यर्थियों के लिए
(केवल म.प्र. के मूल निवासियों के लिए)
रु. 250/-


कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भरने वाले अभ्यर्थियों के लिए सीएससी का पोर्टल शुल्क रूपये 60/- तथा रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से लॉग इन कर फॉर्म भरने पर पोर्टल शुल्क रूपये 20/- देय होगा.

प्रवेश हेतु पाठ्यक्रम एवं योग्यता

B.Sc. (ऑनर्स, कृषि) अवधि – 4 वर्ष

प्रवेश संस्थान – 

  1. ज.ने.कृषि वि.वि. जबलपुर के अंतर्गत जबलपुर, रीवा, टीकमगढ़, गंजबासौदा (विदिशा), वारासिवनी (बालाघाट), पवारखेडा (होशंगाबाद) एवं खुरई (सागर) 

  1. रा.वि.सि.कृ.वि.वि. ग्वालियर के अंतर्गत ग्वालियर. इंदौर, सीहोर एवं खंडवा.

B.Sc. (ऑनर्स, उद्यानिकी) अवधि – 4 वर्ष

प्रवेश संस्थान – 

  1. ज.ने.कृषि वि.वि. जबलपुर के अंतर्गत रहली (सागर) एवं छिन्दवाड़ा

  1. रा.वि.सि.कृ.वि.वि. ग्वालियर के अंतर्गत मंदसौर

B.Sc. (ऑनर्स, वानिकी) अवधि – 4 वर्ष
प्रवेश संस्थान – 

1. ज.ने.कृषि वि.वि. जबलपुर के अंतर्गत जबलपुर

2. रा.वि.सि.कृ.वि.वि. ग्वालियर के अंतर्गत ग्वालियर, इंदौर, सीहोर एवं खण्डवा

B.Sc. (ऑनर्स, कृषि) एवं B.Sc. (ऑनर्स, उद्यानिकी) एवं B.Sc. (ऑनर्स, वानिकी) में प्रवेश हेतु योग्यता – माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश की 10+2 की 12वी कक्षा (HSS) या समकक्ष परीक्षा निम्न विषयों के साथ उत्तीर्ण

(अ)   विज्ञान समूह – भौतिकी रसायन एवं निम्न में से कोई एक (1) गणित (2) जीवविज्ञान (3) कृषि  

अथवा

(आ)  कृषि समूह (1) कृषि के लिए उपयोगी विज्ञान एवं गणित

(2) फसल उत्पादन एवं उद्यान शास्त्र एवं पशुपालन एवं कुक्कुट पालन के तत्त्व

B.Tech. (कृषि अभियांत्रिकी) अवधि – 4 वर्ष

प्रवेश संस्थान – ज.ने.कृषि वि.वि. जबलपुर कृषि अभियांत्रिकी महविद्यालय जबलपुर.

B.Tech. (कृषि अभियांत्रिकी) में प्रवेश हेतु योग्यता - 

  • माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश की 10+2 की 12वी कक्षा (HSS) या समकक्ष परीक्षा भौतिकी, रसायन एवं गणित, अंग्रेजी विषय के साथ उत्तीर्ण

PAT - 2024 Rule Book - 

PAT ऑनलाइन आवेदन लिंक -

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए। 

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep का YouTube Channel - MP Education Gyan Deep के यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिये -

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.