Header Ads

PCRA : Saksham National Compitition 2020-21, School Studentsके लिए पुरस्कार जीतने का अवसर



PCRA Essay Writing, Painting & Quiz Competitions 

PCRA आयोजित कर रहा है ‘सक्षम’ राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता 2020-21 
School Studentsके लिए पुरस्कार जीतने का अवसर

PCRA : Saksham National Compitition 2020-21

स्कूली बच्चों में पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण पर जागरूकता बढ़ाने के लिए Petroleum Conservation Research Association (PCRA) द्वारा सक्षम नेशनल कॉम्पिटीशन 2020-21 के अंतर्गत चित्रकला, निबंध और प्रश्नोत्तरी (क्विज) का आयोजन किया जा रहा है.

लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्य प्रदेश द्वारा जारी  पत्र क्रमांक : विद्या/सी/125/सक्षम नेशनल काम्पी./2021/118/भोपाल, दिनांक 20/01/2021 के अनुसार स्कूली बच्चों के लिए “सक्षम नेशनल कॉम्पिटीशन” पेट्रोलियम संरक्षण अनुसन्धान केन्द्र नई दिल्ली द्वारा आयोजित कराई जा रही है. यह प्रतियोगिता ईधन संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए है. COVID-19 के कारण उक्त प्रतियोगिता ऑनलाइन मोड में दिनांक 04/01/2021 से 10/02/2021 की अवधि के दौरान आयोजित कराया जाना है. 

प्रतियोगिता अवधि - 04 जनवरी 2021 से 10 फरवरी 2021 

प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है कि वे प्रतियोगिता वेब पोर्टल/मोबाइल एप के माध्यम से आयोजित कराकर अपने विद्यालय के दो श्रेष्ठ चयनित विद्यार्थियों की एंट्री वेब पोर्टल www.pcracompetitions.org पर अपलोड करेंगे.

PCRA द्वारा 3 प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है –

PCRA Competitions 
  • Essay Competition (निबंध प्रतियोगिता)
  • Painting Competition (चित्रकला प्रतियोगिता)
  • Quiz Competition (प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता)
पेट्रोलियम संरक्षण अनुसन्धान संघ (PCRA) पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण तथा इनसे होने वाले उत्सर्जन को कम करने के लिए कार्य कर रहा है. PCRA पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में तेल संरक्षण को एक राष्ट्रीय आन्दोलन बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. PCRA पेट्रोलियम संरक्षण को बढ़ावा देने एवं इसके प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़ाने के लिए समय-समय पर विभिन्न साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करता है.

PCRA ‘सक्षम’ राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता 2020-21 के अंतर्गत निबंध, चित्रकला एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है. इसके अंतर्गत PCRA द्वारा 3 प्रकार की प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही है, जिनमें भाग लेकर छात्र-छात्राएं नकद पुरस्कार के साथ सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं. ये प्रतियोगिताएँ अंग्रेजी, हिन्दी तथा क्षेत्रीय भाषाओँ में आयोजित की जा रही है.

PCRA द्वारा आयोजित होने वाली प्रतियोगिताएँ –
Essay Writing निबंध प्रतियोगिता 
PCRA द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता का विषय है –
एक कदम हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा की ओर 
One Step Towards Green & Clean Energy

  • यह प्रतियोगिता कक्षा 7, 8, 9 एवं 10 के विद्यार्थियों के लिए है.
  • निबंध की समय सीमा 700 शब्द है.
  • विद्यार्थी को अपनी लिखावट में निबंध प्रस्तुत करना होगा. 

निबंध प्रतियोगिता के लिए पुरस्कार 

ESSAY COMPETITION

PRIZES

NO. OF PRIZES

PRIZE DETAILS

NATIONAL

20

Cash Prize of Rs. 10,000/-

STATE

1800

Cash Prize of Rs. 2,000/-
(Top 50 Students of Each of The 36 State/UT)

TOTAL

1820

Total Cash Prize of Rs. 38 Lakhs


Painting चित्रकला प्रतियोगिता
PCRA द्वारा आयोजित होने वाली चित्रकला का विषय –
एक कदम हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा की ओर 
One Step Towards Green & Clean Energy
चित्रकला प्रतियोगिता के लिए पुरस्कार

PAINTING COMPETITION

PRIZES

NO. OF PRIZES

PRIZE DETAILS

NATIONAL

20

Cash Prize of Rs. 10,000/-

STATE

1800

Cash Prize of Rs. 2,000/-
(Top 50 Students of Each of The 36 State/UT)

TOTAL

1820

Total Cash Prize of Rs. 38 Lakhs


School Quiz स्कूल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
  • PCRA द्वारा आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में कृषि, इंधन संरक्षण, पर्यावरण, परिवहन, सामान्य ज्ञान जैसे विषयों से सम्बंधित प्रश्न होंगे.
  • स्कूल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कक्षा 7, 8, 9 एवं 10 के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं.

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (Quiz Competition) के लिए पुरस्कार 

QUIZ COMPETITION

PRIZES

NO. OF PRIZES

PRIZE DETAILS

NATIONAL

20

Cash Prize of Rs. 10,000/-
(10 Teams of 2 Students Each to be Awarded)

STATE

720

Cash Prize of Rs. 2,000/-
(10 Teams of 2 Students Each to be Awarded in State/UT)

TOTAL

740

Total Cash Prize of Rs. 16.4  Lakhs


कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.