Header Ads

How To Check Joining Status : Online Transfer शाला DISE कोड से जोइनिंग का स्टेटस चेक करना एवं HSS, HS, MS एवं PS में रिक्त पदों की जानकारी

How To Check Joining Status : 

Online Transfer शाला DISE कोड से रिलीविंग व जोइनिंग का स्टेटस चेक करना एवं HSS, HS, MS एवं PS में रिक्त पदों की जानकारी
MP Education Gyan Deep पर आपका स्वागत है. Education Department के अंतर्गत Online Transfer के माध्यम से स्थानांतरित हुए शिक्षकों की रिलीविंग और जोइनिंग भी ऑनलाइन ही दर्ज की गई है. आज की पोस्ट में आपको रिलीविंग एवं जोइनिंग का स्टेटस चेक करने की जानकारी दी जा रही है, आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.


इस पोस्ट में आपको निम्न जानकारी दी जा रही है –
  • स्थानांतरित शिक्षकों की जोइनिंग की जानकारी जिले व संकुल अनुसार तथा स्कूल डाइस कोड से
  • स्थानांतरित शिक्षकों की रिलीविंग की जानकारी जिले व संकुल अनुसार तथा स्कूल डाइस कोड से
  • रिक्त पदों की जानकारी  जिला, विकासखण्ड, शाला, पद आदि से या स्कूल डाइस कोड से 
  • रिलीविंग या जोइनिंग से पूर्व होल्ड किए गए शिक्षकों की जानकारी.

How To Check Joining Status – यदि आपका ऑनलाइन ट्रान्सफर हुआ है और आपने स्थानांतरित होकर संकुल में ऑनलाइन ज्वाइन कर लिया है तथा आप चेक करना चाहते है कि आपकी जोइनिंग सक्सेस हुई है या नहीं? यह जानकारी स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत स्कूलों में स्थानांतरित शिक्षकों की जोइनिंग के सम्बन्ध में है, इसमें दी लिंक से Tribal डिपार्टमेंट की शालाओं की जानकारी नहीं प्राप्त हो सकेगी. 

  • अनेक लोगों ने बताया कि जिले व संकुल अनुसार जोइनिंग रिपोर्ट्स में उनका नाम नहीं शो हो रहा है. ऐसी स्थिति में आप जिस संस्था में स्थानांतरित होकर ज्वाइन हुए हैं उसके DISE कॉड से भी आप जानकारी देख सकते हैं.


Online Transfer के बाद Hold किए गए लोक सेवकों / शिक्षकों की जानकारी
ऑनलाइन ट्रान्सफर प्रक्रिया के माध्यम से स्थानांतरित होने वाले शिक्षकों को विभिन्न कारणों से संकुल प्राचार्य द्वारा रिलीविंग / जोइनिंग के पूर्व होल्ड पर रखा गया है. होल्ड पर रखे गए शिक्षकों की जानकारी Education Portal पर eROMS – Relieving & Joining Management System के अंतर्गत उपलब्ध है.

होल्ड पर रखे गए शिक्षकों की जानकारी
कार्यभार ग्रहण करने वाले शिक्षकों की जानकारी : आप अपनी कार्यभार ग्रहण करने की स्थिति दो प्रकार से जान सकते हैं –
  1. जिले एवं संकुल के आधार पर और
  2. स्कूल डाइस कोड के माध्यम से

जिले व संकुल अनुसार स्टेटस चेक करना  - जिले एवं संकुल के आधार पर चेक करने के लिए आपको स्थानांतरित जिला व संकुल का चयन कर जानकारी देखना है. जिले और संकुल के अनुसार जोइनिग की जानकारी के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए –
शाला DISE कोड से जोइनिंग का स्टेटस चेक करना - अपनी जोइनिंग स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं, आपको स्टेटस जिले या संकुल अनुसार नहीं School DISE कोड से चेक करना है. आप स्थानांतरित शाला का DISE Code दर्ज कर अपनी Joining का Status चेक कर सकते हैं –
कार्यमुक्त हुए शिक्षकों की जानकारी - इसी के साथ आप शाला से रिलीविंग की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं, रिलीविंग की डिटेल्स भी दो तरीके से जान सकते हैं –

HSS, HS, MS एवं PS में रिक्त पदों की जानकारी (View Posts, Post code and Vacancies) – स्थानांतरण के बाद शालाओं में जिलेवार, विकासखण्ड वार, शालावार, पदवार व विषयवार रिक्त पदों की जानकारी आप नीचे दी लिंक से जन सकते हैं. रिक्त पदों की जानकारी आप जिला, विकासखण्ड, शाला, पद, विषय आदि चुनकर या शाला के DISE Code के द्वारा देखा सकते हैं.


कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.