Header Ads

Voters Details में Online Correction कैसे करें? जानिए Voter Helpline App के माध्यम से अपनी मतदाता जानकारी में सुधार कैसे करें?

https://septadeep.blogspot.com/2019/09/voters-details-me-online-correction.html?m=1
Online Correction in Voters Details.

Online Correction or Modification in Voters Details

Voter List में अपनी डिटेल्स कैसे (सुधार) सही करे?
राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल के माध्यम से मतदाता सूची में दर्ज अपनी जानकारी (नाम, फोटो, पता, आयु आदि) में ऑनलाइन सुधार / संशोधन करना


Election Commossion of India (भारत निर्वाचन आयोग) का यह प्रयास है कि निर्वाचक नामावली (Voter List) त्रुटी रहित हो, इसके लिए वर्तमान में BLO के माध्यम से डोर-टू-डोर मतदाताओं से संपर्क किया जा रहा है. इस बार आयोग द्वारा मतदाताओं को अपनी डिटेल्स में सुधार का अवसर दिया जा रहा है. अभी तक मतदाता को Voter List में दर्ज अपनी जानकारी में सुधार के लिए अपने मतदान केन्द्र के BLO को आवेदन देना होता था, किन्तु अभी ECI द्वारा BLO के माध्यम से करेक्शन के साथ-साथ स्वयं मतदाता द्वारा ऑनलाइन अपनी जानकारी में संशोधन किया जा सकता है.

Online Correction in Voter's Details 

MP Education Gyan Deep की इस पोस्ट में हम आपको Election Commossion of India द्वारा दी गई इस सुविधा के बारे में जानकारी दे रहे हैं, आशा है इस जानकारी को पढ़कर आप आसानी से Voters List में अपनी जानकारियों फोटो, नाम, उम्र, पता आदि में सुधार कर सकेंगे.

जानकारियां जिनमें ऑनलाइन संशोधन किया जा सकता है –
  • Link Mobile Number with EPIC Number
  • Name (मतदाता का नाम)
  • Electors Photo (मतदाता की फोटो)
  • Age (मतदाता की आयु)
  • Gender (लिंग)
  • Father/Husband Name (पिता/पति का नाम)
  • Address (पता)
  • Link up family members आदि


आइये जानते हैं कि कैसे आप Voter List में अपनी जानकारी में किस प्रकार Correction / Modification कर सकते हैं –
Voter Helpline App Download करना  - भारत निर्वाचन आयोग (Election Commossion of India) द्वारा मतदाताओं को अपनी जानकारी में सुधार की सुविधा Voter Helpline App के माध्यम से दी है, यह एप्प Google Play Store पर उपलब्ध है. Voter Helpline App डाउनलोड करने के लिए लिंक पोस्ट में आगे दी जा रही है.

EVP (Electores Verification Program) - Voter Helpline App Download करने के बाद ओपन करने पर DISCLAIMER को I Agree पर Tick कर Next पर क्लिक करने पर ओपन होने वाले पेज पर नीचे शो होने वाले बटन EVP पर क्लिक करना है.



Electores Verification Program – EVP पर क्लिक करने पर Electores Verification Program पेज ओपन होगा जिस पर EVP की शेष समय अवधि Days, Hours, Minutes और Seconds में  के साथ ही निम्न जानकारी प्रदर्शित
होगी.
1. Link your mobile with EPIC number to receive customized services.
2. Check and verify your details.
3. Apply for any corrections / modifications.
4. Link up your family members staying together.
5. Improve the polling station with your feedback.
आगे बढ़ने के लिए Continue पर क्लिक करना है.

Link your mobile with EPIC – अगले पेज पर आपको अपना मोबाइल नम्बर (जिसे आप EPIC) से लिंक करना चाहते हैं दर्ज करना है, दर्ज मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे दर्ज कर Login Now पर क्लिक करना है.
Search Your Name – Voter List में अपना नाम सर्च करने के लिए तीन विकल्प प्रदर्शित होंगे –
  • Search By Barcode (अपने वोटर कार्ड पर दिए बारकोड को स्कैन करना)
  • Search By Details (इसके अंतर्गत आप Name, Fathers / Husband, Age, Gender, State, District तथा Constituency दर्ज / select कर अपना नाम खोज सकते हैं, नाम यूनिक होने पर व सभी जानकारियां सही प्रविष्ट करने पर आपकी मतदाता सम्बन्धी जानकारी ओपन हो जाएगी, एक से अधिक एक जैसे नाम होने पर एक से अधिक जानकारियां सामने आ सकती है जिसमें से आप अपनी डिटेल्स देख सकते हैं)
     Search Your Name in Voters List.
  • Search By EPIC No. – (यहाँ केवल EPIC नम्बर दर्ज कर नाम सर्च कर सकते हैं)

अपनी जानकारी सर्च हो जाने पर जानकारी के कोने पर दिए बटन It’s Me पर क्लिक करना होगा.
It’s Me पर क्लिक करने पर EPIC नम्बर और फोटो के साथ आपकी जानकारी प्रदर्शित होगी, जिसमें से जिन डिटेल्स के सामने पेन्सिल का निशान बना होगा (Photo, Name, Age, Gender, Father / Husband, Address आदि) उनमें पेन्सिल पर क्लिक कर सुधार / संशोधन किया जा सकेगा.

डिटेल्स में वांछित सुधार / संशोधन कर Verify / Modify पर क्लिक करना है.

जानकारी को Verify करने के लिए आपको अपना पता सम्बन्धी कोई एक दस्तावेज (Indian Passport, Adhaar Card, Driving License, Bank /Kisan/Post Office current Passbook, Ration Card, Income Tax Assessment Order, Rent agreement, Water Bill, Telephone Bill, Electricity Bill, Gas Connection Bill आदि की jpg इमेज) अपलोड करना होगा.

इसके बाद आपको Polling Station Feedback में सामान्य जानकारी (स्वैच्छिक) देना है और आगे की प्रक्रिया Family Tagging (मतदाता सूची में दर्ज अपने परिवार के सदस्यों की जानकारी में सुधार / संशोधन के साथ उन्हें अपने परिवार से लिंक कर सकते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.