Header Ads

Classroom Educational Program on DD MP शैक्षिक कार्यक्रमका प्रसारण दूरदर्शन मध्यप्रदेश पर दिनांक 31 July 2020 तक

 ClassRoom Educational Program On DD MP
शैक्षिक कार्यक्रम Classroom Educational Program का प्रसारण DD MP दूरदर्शन मध्यप्रदेश पर दिनांक 31 July 2020 तक
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लागू देशव्यापी लॉक डाउन के कारण विद्यालयों में नियमित कक्षाएँ संचालित नहीं हो सकी और आगे भी नियमित सञ्चालन की  तिथि अभी सुनिश्चित नहीं की जा सकी है। लॉक डाउन के कारण विद्यार्थी पूरे समय घर पर ही होते हैं। ऐसी स्थिति में लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा शैक्षिक गतिविधियों के संचालन हेतु डिजिटल प्लेटफार्म का अधिक से अधिक उपयोग करने का निर्णय लिया गया है। इसके पूर्व  DigiLEP कार्यक्रम के तहत व्हाट्सएप ग्रुप एवं स्थानीय केबल के माध्यम से शैक्षिक सामग्री विद्यार्थियों तक का प्रयास भी प्रारंभ किया गया है, किन्तु DigiLEPWhatsapp Group और लोकल केबल नेटवर्क  जैसे माध्यमों से सभी विद्यार्थियों तक विभाग की पहुंच नहीं हो पा रही है।


अतः अब DD Madhya Pradesh पर कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए विशेष शैक्षिक कार्यक्रम Classroom कार्यक्रम के रूप में प्रसारित किए जायेंगे, चूँकि  दूरदर्शन म.प्र. चेनल प्रदेश के सुदूर ग्रामीण अंचलों तक प्रसारण की पहुंच रखता है। अतः विभाग द्वारा कक्षा 9 वी, कक्षा 10वीं, कक्षा 11 वी एवं 12वीं हेतु शैक्षिक कार्यक्रम, "क्लासरूम" के दूरदर्शन  MP के माध्यम से प्रसारण का लाभ अधिक विद्यार्थी प्राप्त कर सकेंगे।

DD MP - दूरदर्शन म.प्र. के चेनल से सोमवार से शुक्रवार दोपहर प्रातः 10:30 से 11 बजे तक कक्षा 9 वी,  12 बजे से 1 बजे तक कक्षा 10वीं, प्रातः 11 से 12 बजे तक कक्षा 11 वी,  एवं दोपहर 3 से 4 बजे तक कक्षा 12वीं शैक्षिक कार्यक्रम "क्लासरूम" का नियमित प्रसारण दिनांक 31 जुलाई  2020 तक किया जायेगा.
चैनल का नाम – दूरदर्शन मध्यप्रदेश (DD MP)
DD MP Channel Number On D2H / Cable TV
D2H / Cable TV
Channel Number
DD Free Dish
46
Dishtv
795
Videocon 
898
Airtel
350
Sun TV
648
TATA sky
1197
Reliance
390
Digiana
181
Hatchway
482
NXt Digital
318
DIGI Cable
665

Classroom  शैक्षिक कार्यक्रम प्रसारण का प्रारंभ – Classroom  शैक्षिक कार्यक्रम का प्रसारण दिनांक 11 मई 2020 से प्रारंभ हुआ था और 31 जुलाई 2020 तक चलेगा.


Classroom  शैक्षिक कार्यक्रम प्रसारण दिवस – सोमवार से शुक्रवार
Classroom  शैक्षिक कार्यक्रम का प्रसारण का समय –
  • कक्षा 9 वी - प्रातः 10:30 से 11 बजे तक
  • कक्षा 10 वी – दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक
  • कक्षा 11 वी  - प्रातः 11 से 12 बजे तक
  • कक्षा 12 वी – दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक

इसके अलावा MP Education Department द्वारा हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम भी प्रारंभ किया जा रहा है, इसमें विद्यार्थियों को अपने घर पर ही निर्धारित समय सारणी अनुसार अध्ययन हेतु प्रेरित किया जाएगा. कक्षा 1 से 8 के लिए इसकी शुरुआत 06 जुलाई से हो रही है जबकि कक्षा 9 से 12 के लिए 16 जुलाई से प्रारंभ होना है. 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.