Header Ads

MP Education - Admission in Schools : शाला में प्रवेश एवं पुस्तक वितरण (Books Distribution) सम्बन्धी जानकारी


MP Education Department द्वारा दिनांक 01 जुलाई 2020 को facebook लाइव कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग श्रीमती रश्मि अरुण शमी, आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय श्रीमती जयश्री कियावत facebook लाइव कार्यक्रम के माध्यम से कोरोना से उत्पन्न परिस्थितियों में विद्यार्थियों के लर्निंग लॉस को कम करने के लिए कक्षा 1 से 8 के साथ-साथ कक्षा 9 से 12 के लिए भी "हमारा घर, हमारा विद्यालययोजना के सम्बन्ध में जानकारी दी गई. MP Education Gyan Deep द्वारा इस कार्यक्रम की प्रमुख बातें share की जा रही है.
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जुलाई माह में आगामी कार्ययोजना इस प्रकार बनाइ गई है -
प्रवेश एवं पुस्तक वितरण
1. विकासखंड से शाला तक - 1 से 6 जुलाई 2020
2. शाला स्तर पर - प्रवेश के साथ पुस्तक वितरण दिनांक 7 से 15 जुलाई 2020
3. पुस्तकों के वितरण के साथ विद्यार्थियों को पढाई के मासिक कैलेंडर का वितरण
4. "हमारा घर, हमारा विद्यालयका शुभारंभ – 16 जुलाई, 2020
शाला स्तर से पुस्तक वितरण
  • शाला स्तर पर चरणबद्ध तरीके से कक्षावार दिनांक एवं समय निर्धारित कर विद्यार्थियों को बुलाकर पाठ्यपुस्तक वितरित करना
  • विद्यालय में बुक बैंक का संधारण - विद्यार्थी प्रवेश एवं पाठ्यपुस्तक प्राप्ति के समय अपनी पुरानी पुस्तक वापस करेंगे।
  • हमारा घर हमारा विद्यालय - पाठ्यपुस्तक के साथ विद्यार्थियों को घर पर पढ़ाई का टाइम टेबल दिया जाएगा।
  • सभी विद्यार्थियों को पाठ्य-पुस्तकें पहुंचे

विद्यालय में प्रवेश - दिनांक 7 से 15 जुलाई 2020
विद्यार्थी जब प्रवेश अथवा पाठ्यपुस्तक प्राप्त करने शाला में आएंगें तब-
  • मास्क लगाकर आएंगे, एक-दूसरे से दो गज की दूरी बनाएं
  • शाला में गेट पर पानी एवं साबुन अथवा सैनिटाइजर की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।
  • विद्यार्थी हाथ धोने के बाद ही स्कूल में प्रवेश कर सकेंगे।
  • अपने साथ 1 पौधा/बीज लाएंगें एवं परिसर में रोपित करेंगे।
  • हमारी सुरक्षा, हमारी जिम्मेदारी, हमारा पर्यावरण, हमारी जिम्मेदारी

प्रवेश के समय विद्यालय मेंविद्यार्थियों की काउंसलिंग की जाएगी
  • कोरोना संक्रमण काल में अपना ध्यान कैसे रखें?
  • घर में विद्यालय - अध्ययन कैसे करें?
  • अपने साथ एक पौधा/बीज लाएंगें यदि विद्यालय में जगह है तो विद्यालय में अथवा ग्राम में पौधा लगाएंगें एवं इसकी नियमित देखभाल करेंगें। पौधे का नाम विद्यार्थी के नाम पर रहेगा।
  • विद्यालय में जहाँ बांउड्रीवॉल नहीं है वहां ग्रीन फेंसिंग भी कर सकते है।


शाला में कक्षा 9 से 12 में प्रवेश के सम्बन्ध में
कक्षा 9 के लिए
  • प्रधानाध्यापक, माध्यमिक शाला द्वारा निकटस्थ हाई-हायर सेकेण्डरी स्कूल को कक्षा 8 के विद्यार्थियों की TC प्रेषित करना।
  • प्राप्त TC के आधार पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिनांक की सूचना देना।
  • विद्यार्थियों की ट्रेकिंग करना ताकि शत-प्रतिशत प्रवेश सुनिश्चित हो।
  • एक परिसर एक शाला विद्यालयों में कक्षा 8 के विद्यार्थियों को स्वतः प्रवेशित मानकर नामांकित करना।
  • गत वर्ष के परीक्षा परिणाम के आधार पर स्वतः प्रवेशित मानकर नामांकित करना
कक्षा 11वीं में
  • कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों को प्री-बोर्ड के अंकों के आधार पर कक्षा 11वीं में प्रावधिक प्रवेश (Provisional Admission)
  • कक्षा 11 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए करियर ऑप्शन पर चर्चा
  • कोरोना संक्रमण के कारण अन्य जिले/प्रदेश से आए विद्यार्थियों को बिना TC / बिना मार्कशीट के Provisional प्रवेश देना।
(किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश से वंचित नहीं किया जाएगा)

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.