English Teachers Training by British Council - ब्रिटिश काउंसिल द्वारा अंग्रेजी विषय के शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण 19 अगस्त 2020 की लिंक
Training of English Subject Teachers by British Council |
Training of English Subject Teachers by British Council
ब्रिटिश काउंसिल द्वारा अंग्रेजी विषय
के शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण 22 जुलाई 2020 से.
कक्षा 9 से 12 तक अंग्रेजी
पढ़ाने वाले शिक्षकों को British Council द्वारा
Microsoft Teams App के माध्यम से Online Training दी जाएगी. लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्यप्रदेश
द्वारा दिनांक 21 जुलाई 2020 को जारी आदेश क्रमांक क्रमांक / समग्र / 125 / 2020 / 2100 के अनुसार इस प्रशिक्षण में हाई / हायर
सेकेण्डरी विद्यालयों में अंग्रेजी विषय के अध्यापन करा रहे समस्त शिक्षकों का
सम्मिलित होना अनिवार्य है। जो शिक्षक प्रशिक्षण में सम्मिलित नहीं होंगे उनके
विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। सभी अंग्रेजी विषय के मास्टर ट्रेनर
प्रशिक्षण ने सम्मिलित होंगे तथा प्रशिक्षण में सम्मिलित अन्य विषय शिक्षकों को
प्रशिक्षण हेतु प्रोत्साहित करेंगे तथा उनकी शंकाओं का निराकरण करेंगे। प्रशिक्षण
के दौरान समस्त शिक्षकों के पास ब्रिटिश काउंसिल द्वारा तैयार किये गए प्रशिक्षण मॉड्यूल
(Teacher Book and Learner Book) अपने साथ रखें।
माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं
ब्रिटिश काउंसिल के संयुक्त प्रोजेक्ट के अन्तर्गत जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं
अंग्रेजी विषय के हाई / हायर सेकेण्डरी विद्यालय के समस्त शिक्षकों का दिनांक 22
जुलाई 2020 से प्रत्येक बुधवार को लगातार 10
सप्ताह दोपहर 4 बजे से 5 बजे के मध्य ऑनलाईन प्रशिक्षण प्रारंभ किया
जा रहा है।
प्रशिक्षण में
अंग्रेजी पढ़ाने वाले तथा अंग्रेजी अध्यापन में रूचि रखने वाले सभी शिक्षक सम्मिलित
हो सकते हैं.
Training Microsoft
Teams App के माध्यम से - यह प्रशिक्षण Microsoft Teams App के माध्यम से आयोजित किया जाएगा। अंग्रेजी विषय के समस्त शिक्षक Microsoft
Teams App को गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाईल में डाउनलोड कर
इंस्टॉल करें।
दिनांक 19/08/2020 English Training Link – DPI
द्वारा इस प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए लिंक भी https://tinyurl.com/y2r9d2j8 share की गई है जिसके माध्यम
से Microsoft Teams App से ट्रेनिंग ज्वाइन कर सकते हैं.
MicrosoftTeams App के माध्यम से English Teachers Training Join करने के लिए यहाँ क्लिक किजिए.
Post a Comment