CM RISE Digital Teachers Training कोर्स 12 : बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण भाग 2 – संवाद, भावनाओं का प्रबन्धन एवं सहिष्णुता
CM RISE Digital Teachers Training Course 12 : बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण भाग 2 – संवाद, भावनाओं का प्रबन्धन एवं सहिष्णुता
Teacher Education Program - CM RISE Digital शिक्षक
प्रशिक्षण की श्रंखला का 12 वा कोर्स - बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण भाग 2
कोर्स की सामान्य जानकारी और कोर्स लिंक के लिए इस पोस्ट को अंत तक
पढ़िए. यह कोर्स 02 सितम्बर 2020 से प्रारंभ हो रहा है. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.
बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य
प्रशिक्षण भाग 2 | CM RISE डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण, मध्य प्रदेश इस प्रशिक्षण – इस कोर्स में यह बताया गया है कि शिक्षक एवं
बच्चों के मध्य होने वाला संवाद किस तरह छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित
करता है. शिक्षक कैसे एक प्रभावी संवाद के माध्यम से विद्यार्थियों में
आत्मविश्वास जागृत कर सकता है.
Teachers Training कोर्स का उद्देश्य
(Learning outcomes)
शिक्षक बच्चों के साथ बातचीत
द्वारा उनके आत्मविश्वास को विकसित करने में किस प्रकार महत्वपूर्ण भूमिका निभा
सकते हैं? भावनाएं क्या होती है ? क्यों जरूरी होती है ?
और हम इसका प्रबंधन कैसे करें ? जैसे बिन्दुओं
पर चर्चा की गई है. इस कोर्स के भाग इस
प्रकार है -
भाग 1
- प्रशिक्षण प्री वर्क - बच्चो का
मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण भाग 2 | प्री वर्क के अंतर्गत एक
प्रश्नोत्तरी दी गई है.
भाग 2
- विषय सम्बंधित प्रशिक्षण सामग्री – कोर्स के इस भाग में दो वीडियो हैं जिनमें संवाद का बच्चों
के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव तथा भावनाओं के प्रबंधन पर चर्चा के माध्यम से जानकारी
दी गई है. भावनाओं को कैसे समझें? भावनाएं क्या
होती है भावनाएं हमेशा हमें कोई न कोई
सन्देश देती है, भावनाओं का हमारे जीवन में क्या महत्व है? आपके दिमाग को कौन सी
चीज अच्छी लगती है? कौन सी चीज के पास जाना चाहिए या फिर कौन सी चीज से दूर रहना
चाहिए ये सन्देश भावनाएं देती है जैसे बिन्दुओं के द्वारा भावनाओं के प्रबन्धन के
तरीकों पर भी चर्चा की गई है.
भाग 3
- प्रशिक्षण पोस्ट वर्क - बच्चो
का मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण भाग 2 के इस भाग में पुनः एक
प्रश्नोत्तरी दी गई है.
CM RISE Course लिंक – इस कोर्स
की लिंक नीचे दी जा रही है, लिंक पर क्लिक करने पर ओपन हेतु आने वाले आप्शन में से
DIKSHA एप का चयन किजिए
MP Education Gyan
Deep पर ये जानकारियां भी
देखिए –
- 👉CM RISE Digital शिक्षक प्रशिक्षण के सम्बन्ध में अन्य जानकारियों cm rise training certificate download, तथा पूर्व जारी कोर्सेस की जानकारी
- 👉School Kab Open Honge ? MP Education : प्रदेश की समस्त शासकीय /अशासकीय विद्यालय के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश.
- 👉Teacher SignUp on MASHIM PORTAL - माशिम पोर्टल पर शिक्षक साइन अप तथा mashim portal पर Question Bank में Question कैसे Upload करें?
- 👉How to get password for ifms login? - ifms लॉग इन के लिए पासवर्ड कैसे प्राप्त करें?
- 👉शिक्षक पुरस्कार 2020 : State Level Teacher's Award 2020 राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2020 हेतु चयनित शिक्षकों की सूची
Post a Comment