Header Ads

CM RISE Digital शिक्षक प्रशिक्षण (Teachers Training)

CM RISE डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण
CM RISE Digital शिक्षक प्रशिक्षण (Teachers Training)
मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए CM RISE डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है. शिक्षकों के लिए विशेष रूप से विकसित किए गए e-Learning Contant के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है. DIKSHA Mobile App e माध्यम से होने वाले इस CM RISE डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण में सभी शिक्षकों को भाग लेना है, शिक्षक अपनी यूनिक आई डी और पासवर्ड का प्रयोग कर DIKSHA एप्प पर रजिस्ट्रेशन करके इस प्रशिक्षण में हिस्सा ले सकते हैं.

MP Education Gyan Deep द्वारा शिक्षकों की सुविधा के लिए CM RISE डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण के अंतर्गत समय – समय पर आयोजित होने वाले ऑनलाइन प्रशिक्षण की जानकरी दी जा रही है, इस पेज पर CM RISE डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण से सम्बन्धित सभी पोस्ट की लिंक share की जाएगी जिससे कि एक ही पेज पर आपको सभी जानकारियां एक साथ मिल सके. आप नीचे दी जारही लिंक में से जिस जानकारी को देखना चाहते हैं उसे सम्बन्धित लिंक पर क्लिक कर पोस्ट देख सकेंगे.

मिशन अंकुर डिजिटल कोर्स श्रृंखला

Mission Ankur Digital Training Series : CM RISE Digital Training अंतर्गत नई कोर्स श्रृंखला  मिशन अंकुर डिजिटल कोर्स श्रृंखला कोर्स जानकारी एवं लिंक यहाँ देखिये 

CM RISE Digital Training अंतर्गत नई कोर्स श्रृंखला 'प्रभावी शिक्षण प्रक्रियाएं'

Course   1 "प्रिंट  समृद्ध  वातावरण"  के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Teachers Education Program 

बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण श्रंखला के कोर्स -
सीखने के प्रतिफल की समझ और संसाधन कोर्स श्रंखला (NEW)
MP Education : "निष्ठा (NISHTHA) ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम
मध्य प्रदेश के प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों के लिए DIKSHA एप पर CM RISE Training के अंतर्गत NCERT द्वारा निर्धारित माड्यूल पर भारत शासन के "निष्ठा (NISHTHA) ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम ऑनलाईन प्रशिक्षण आयोजन किया जाएगा. यह प्रशिक्षण कक्षा 1 से 8 तक के सभी शिक्षकों के लिए अनिवार्य है.
CM RISE NEW Course July - August 2021 
CM RISE Digital शिक्षक प्रशिक्षण विविध उपयोगी जानकारियां -
पेज पर विजिट करने के लिए थैंक्स,  CM RISE डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण के अंतर्गत नए प्रशिक्षण या प्रशिक्षण के सम्बन्ध उपयोगी जानकारी उपलब्ध होने पर पेज पर जानकारी को अपडेट किया जाता रहेगा.
https://wa.me/?text= *CM RISE डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण* प्रशिक्षण के बारे में पूरी जानकारी के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए .......  https://septadeep.blogspot.com/p/cm-rise-digital-teachers-training.html?m=1

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.