CM RISE Digital शिक्षक प्रशिक्षण (Teachers Training)
CM RISE डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण |
CM RISE Digital शिक्षक प्रशिक्षण (Teachers Training)
मध्य
प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार
के लिए CM
RISE डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है. शिक्षकों के लिए
विशेष रूप से विकसित किए गए e-Learning Contant के माध्यम से
ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है. DIKSHA Mobile App e माध्यम
से होने वाले इस CM RISE डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण में सभी
शिक्षकों को भाग लेना है, शिक्षक अपनी यूनिक आई डी और
पासवर्ड का प्रयोग कर DIKSHA एप्प पर रजिस्ट्रेशन करके इस
प्रशिक्षण में हिस्सा ले सकते हैं.
MP Education Gyan Deep द्वारा
शिक्षकों की सुविधा के लिए CM RISE डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण के अंतर्गत समय – समय पर आयोजित होने वाले ऑनलाइन
प्रशिक्षण की जानकरी दी जा रही है, इस पेज पर CM RISE डिजिटल
शिक्षक प्रशिक्षण से सम्बन्धित सभी पोस्ट की लिंक share की जाएगी जिससे कि एक ही
पेज पर आपको सभी जानकारियां एक साथ मिल सके. आप नीचे दी जारही लिंक में से जिस
जानकारी को देखना चाहते हैं उसे सम्बन्धित लिंक पर क्लिक कर पोस्ट देख सकेंगे.
मिशन अंकुर डिजिटल कोर्स श्रृंखला
CM RISE Digital Training अंतर्गत नई कोर्स श्रृंखला 'प्रभावी शिक्षण प्रक्रियाएं'
Course 1 "प्रिंट समृद्ध वातावरण" के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Teachers Education Program
- CM RISE डिजिटलशिक्षक प्रशिक्षण – 1 (परिचय) एवं DIKSHA एप्प में लॉग इन की जानकारी.
- CM RISE डिजिटलशिक्षक प्रशिक्षण – 2 - शिक्षक की भूमिका
- CM RISE Digital Teachers Training – 3 चिंतन – प्रभावी शिक्षण का आधार
- CM RISE Digital Teachers Training 4 - शिक्षण सुरक्षा कवच
- CM RISE Digital शिक्षक प्रशिक्षण - 5 - हमाराघर हमारा विद्यालय
- CM RISE Digital शिक्षक प्रशिक्षण Course 6 - ‘बच्चों और पालकों से प्रभावी बातचीत’
- CM RISE Digital शिक्षक प्रशिक्षण Training Course 7 शिक्षकों और पालकों की साझेदारी
- CM RISE Digital शिक्षक Prashikshan Course – 8 मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण भाग -1
- CM RISE Digital Teachers Training 9 मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण भाग 2 - सोच में परिवर्तन एवं क्रोध प्रबन्धन
- CM RISE Digital Training Course 10 शिक्षक प्रशिक्षण मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण भाग 3 – मन की व्यायामशाला
बच्चों का मानसिक
स्वास्थ्य प्रशिक्षण श्रंखला के कोर्स -
- CM RISE Digital Teacher Training Course11 : बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण - भाग 1
- CM RISE Digital Teachers Training Course12 : बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण भाग 2
- CM RISE Digital Teachers Training Course13 : बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण भाग 3
- CM RISE Digital Teachers Training Course14 : बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण भाग 4
सीखने के प्रतिफल की
समझ और संसाधन कोर्स श्रंखला (NEW)
- CM RISE Digital Teacher Training Course15 : सीखने के प्रतिफल (परिणाम) पर समझ (11/09/2020)
- CM RISE Digital Teacher Training Course16 : पाठ्यपुस्तकें : शिक्षकों की मित्र (18/09/2020)
- CM RISE Digital Teacher Training Course17 : RSK द्वारा निर्मित लर्निंग आउटकम्स पर आधारित टीचर हैंडबुक – बेहतर शिक्षण योजना बनाने का मुख्य आधार (29/09/2020)
- CM RISE Digital Teacher Training Course18 : पाठ् योजनाएँ : सीखने का आधार (13/10/2020)
MP Education : "निष्ठा
(NISHTHA) ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम”
मध्य प्रदेश के प्राथमिक एवं माध्यमिक
शिक्षकों के लिए DIKSHA एप पर CM RISE Training के अंतर्गत NCERT
द्वारा निर्धारित माड्यूल पर भारत शासन के "निष्ठा (NISHTHA) ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम” ऑनलाईन प्रशिक्षण आयोजन
किया जाएगा. यह प्रशिक्षण कक्षा 1 से 8 तक के सभी शिक्षकों के लिए अनिवार्य है.
"निष्ठा (NISHTHA)
ऑनलाईन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम” के
सम्बन्ध पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
- NISHTHA Teachers Training प्रथम चरण (16 अक्तूबर से 30 अक्तूबर 2020) माड्यूल 1, 2 एवं 3 की जानकारी एवं लिंक
- NISHTHA Teachers Training द्वितीय चरण (01 नवम्बर से 15 नवम्बर 2020) माड्यूल 4, 5 एवं 6 की जानकारी एवं लिंक
- NISHTHA Teachers Training तृतीय चरण (16 नवम्बर से 30 नवम्बर 2020) माड्यूल 7, 8 एवं 9 की जानकारी एवं लिंक
- NISHTHA Teachers Training तृतीय चरण (01 दिसम्बर से 15 दिसम्बर 2020) माड्यूल 10, 11 एवं 12 की जानकारी एवं लिंक
- NISHTHA Teachers Training तृतीय चरण (16 दिसम्बर से 30 दिसम्बर 2020) माड्यूल 13, 14 एवं 15 की जानकारी एवं लिंक
CM RISE NEW Course July - August 2021
CM RISE Digital शिक्षक प्रशिक्षण विविध उपयोगी
जानकारियां -
पेज पर विजिट करने के लिए
थैंक्स, CM RISE डिजिटल
शिक्षक प्रशिक्षण के अंतर्गत नए प्रशिक्षण या प्रशिक्षण के सम्बन्ध उपयोगी जानकारी
उपलब्ध होने पर पेज पर जानकारी को अपडेट किया जाता रहेगा.
कोई टिप्पणी नहीं