Header Ads

DIKSHA एप पर नया प्रशिक्षण - तनाव प्रबंधन (Stress Management), स्व-प्रबंधन (Self-Management) और समय प्रबंधन (Time Management) पर IIM Indore द्वारा तैयार Training माड्यूल की जानकारी एवं लिंक

समय प्रबंधन (Time Management) , स्व-प्रबंधन (Self Management), तनाव प्रबंधन (Stress Management) Training Program By IIM Indore
Self Management, Stress Management &Time Management Training By IIM Indore

DIKSHA Portal के माध्यम से शिक्षकों को दी जाएगी तनाव प्रबंधन (Stress Management), स्व-प्रबंधन (Self-Management) और समय प्रबंधन (Time Management) की Training लिंक ऑनलाइन हो गई है, कोर्स माड्यूल की जानकारी एवं कोर्स की लिंक के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए. 

 यह प्रशिक्षण कक्षा 1 से 12 के सभी शिक्षकों के लिए है.

Teachers Education Program - शिक्षकों को तनाव रहित वातावरण में पाठ्यक्रमी गतिविधियों के विधिवत संचालन तथा बेहतर पठन-पाठन कार्य कराते हुये छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु शिक्षकों को तनाव रहित, तथा स्वयं को व्यवस्थित रूप से तैयार करने तथा समय का अधिक से अधिक बेहतर उपयोग करने के उद्देश्य से IIM Indore द्वारा तनाव प्रबंधन, स्व-प्रबंधन तथा समय प्रबंधन पर वीडिओ एवं माड्यूल तैयार किये गये हैं. यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे है. दीक्षा पोर्टल पर प्रशिक्षण माड्यूल ऑनलाइन उपलब्ध हो गया है. ट्रेनिंग माड्यूल की जानकारी एवंकोर्स की लिंक पोस्ट में आगे दी जा रही है.  

Teachers Training Module - Time, Stress and Self Management Training by IIM Indoreभारतीय प्रबंध संस्थान, इन्दौर (IIM Indore) द्वारा मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षकों हेतु एक शिक्षण कार्यक्रम विकसित किया गया है। यह डिजिटल प्रशिक्षण कार्यक्रम स्व-प्रबंधन (Self Management), तनाव प्रबंधन (Stress Management) और समय प्रबंधन (Time Management) तकनीकों पर केंद्रित है। IIM Indore द्वारा तैयार यह प्रशिक्षण प्रोग्राम आपके जीवन एवं कार्य शैली को बेहतर ढंग से क्रियान्वित करने में स्व-प्रबंधन, तनाव प्रबंधन और समय प्रबंधन तकनीक अत्यंत सहयोगी साबित होगा।

प्रशिक्षण के प्रमुख बिंदु - भारतीय प्रबंध संस्थान, इन्दौर द्वारा तैयार प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रमुख बिंदु समय प्रबंधन, स्व-प्रबंधन और तनाव प्रबंधन है.

समय प्रबंधन (Time Management)

समय प्रबंधन (भाग-1) प्रस्तुतकर्ता: प्रो. श्रुति तिवारी समय प्रबंधन (TM) क्या है, प्रभावी समय प्रबंधन के लाभ, हम अपने ही समय प्रबंधन लक्ष्यों का पालन करने में विफल क्यों हैं?, समय प्रबंधन की दक्षताओं आदि पर चर्चा करेंगे.

विषय: समय प्रबंधन (भाग-2) प्रस्तुतकर्ता: प्रो. रैना छाजेड़ समय प्रबंधन के महत्व, S.M.A.R.T लक्ष्य की स्थापना, तत्काल महत्वपूर्ण मैट्रिक्स का उपयोग करके अपने दैनिक कार्यों को प्राथमिकता देना तथा स्कूल शिक्षकों के लिए समय प्रबंधन का लाभ पर प्रशिक्षण देंगे.

स्व-प्रबंधन (Self Management)

स्व-प्रबंधन (भाग - 1) प्रस्तुतकर्ता: प्रो. श्रुति तिवारी द्वारा भावनात्मक वृद्धि प्रमाणिक नेतृत्व पर चर्चा की जाएगी.

स्व-प्रबंधन (भाग-2) प्रस्तुतकर्ता: प्रो. अजीत फडनीस द्वारा हैप्पी लाइफ का आइडिया पर चर्चा की जाएगी.

तनाव प्रबंधन (Stress Management)

तनाव प्रबंधन (भाग-1) प्रस्तुतकर्ता: प्रो. हिमाँशु राय, निदेशक भारतीय प्रबंध संस्थान, इन्दौर तनाव क्या है, शिक्षकों के लिए तनाव के स्रोत, तनाव के स्रोतों को सुधारना, तनाव और संकट के बीच की कड़ी पर चेचा करेंगे.

तनाव प्रबंधन (भाग-2) प्रस्तुतकर्ता: प्रो. वैजयंती द्वारा तनाव के प्रतिकूल प्रभाव 4 प्रकार के मानसिक जालों के बारे में बात करना, तनाव को समझने में मन-शरीर का संबंध और तनाव प्रबंधन के 4A मॉडल पर प्रशिक्षण दिया जाएगा.

दीक्षा एप के माध्यम से Time, Stress and Self Management Training by IIM Indore में भाग लेने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.  

 - राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK) मध्य प्रदेश द्वारा जारी आदेश कमांक/ राशिके / शिप्रशि. / 2021 / 536 भोपाल, दिनांक 30/01/2021 के अनुसार IIM Indore द्वारा निर्मित तनाव प्रबंधन (Stress Management), स्व-प्रबंधन (Self-Management), समय प्रबंधन (Time Management) पर Online YouTube के माध्यम से माननीय मंत्री स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) द्वारा किये जाने वाले माड्यूल एवं वीडिओ लांचिग कार्यक्रम दिनांक 01 फरवरी 2021 को आयोजित किया गया था. 

YouTube Live Program - माननीय मंत्री, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 1 फरवरी 2021 को प्रातः 11.00 बजे होने वाले माड्यूल का लोकार्पण कार्यक्रम का YouTube Live के माध्यम से प्रसारण किया जाएगा. RSK द्वारा शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारियों प्राचार्य तथा कक्षा 1 से 12 तक पढाने वाले समस्त शिक्षकों को Online सहभागिता हेतु निर्देशित किया गया था.

YouTube Online Link - तनाव प्रबंधन, स्व-प्रबंधन और समय प्रबंधन माड्यूल का लोकार्पण कार्यक्रम YouTube पर Live देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारा Telegram Group Join कीजिए, टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep पर आपके लिए और भी उपयोगी जानकारियां है, अधिक जानकारी के लिए यहाँ click कीजिए
MP Education Gyan Deep

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.