Header Ads

UG & PG Exam With Open Book Methaod - स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति से, उच्च शिक्षा विभाग नए जारी किए नए निर्देश

MP College Exam News Today 2021
https://septadeep.blogspot.com/2021/05/ug-pg-exam-with-open-book-methaod.html

UG & PG Exam With Open Book Methaod 

स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति से, उच्च शिक्षा विभाग नए जारी किए नए निर्देश दिनांक 31/05/2021 

कार्यालय आयुक्त, उच्च शिक्षा, मध्यप्रदेश सतपुड़ा भवन, भोपाल द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के परिप्रेक्ष्य में विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं को ओपन बुक पद्धति से आयोजित करने के नए निर्देश क्रमांक 663/142 / आउशि / शा-5’अ’ / 2021 भोपाल दिनांक 31/05/2021 को जारी किये गए. यह जानकारी आप Septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं.

संदर्भ - 1. उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय का आदेश क्रमांक 528 / 605 / 2021 / 38-3, भोपाल, दिनांक 31.03/2021 एवं 2. कार्यालयीन पत्र क्रमांक 589 / 142 / आउशि/ शा-5'अ / 2021 दिनांक 04.05.2021

1. उपरोक्त विषय के संदर्भ में कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए स्नातक/ स्नातकोत्तर स्तर की समस्त परीक्षाए ओपन बुक पद्धति से आयोजित करने के निर्देश जारी किये गये है।

2. स्नातक / स्नातकोत्तर की ओपन बुक पद्धति परीक्षा 2020-21 में शामिल हो रहे समस्त नियमित / स्वाध्यायी परीक्षार्थी विश्वविद्यालयवार वेबसाईट पर प्रश्न पत्र अपलोड होने के पूर्व तक बिना विलम्ब शुल्क के ऑनलाईन परीक्षा फार्म जमा कर सकेंगे। परीक्षा फार्म / शुल्क की रसीद उत्तर पुस्तिका के साथ संबंधित परीक्षा केन्द्र में जमा करेंगे।

3. संबंधित विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित वेबसाईट पर प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये जायेंगे। परीक्षार्थी वेबसाईट से प्रश्नपत्र डाउनलोड कर प्रश्न पत्र हल करेंगे। विस्तृत दिशा निर्देश संबंधित विश्वविद्यालयों द्वारा जारी किए जायेगे। 

4. स्नातक/ स्नातकोत्तर स्तर पर समस्त प्रायोगिक विषयों के लिए महाविद्यालय स्तर से सेशनल के प्रश्नों को नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिये प्रेषित करते हुए ओपन बुक पद्धति उत्तरपुस्तिकायें प्राप्त कर मूल्यांकन उपरांत प्राप्तांकों को गुणानुकृत करते हुए संबंधित विश्वविद्यालय को प्राप्तांक प्रेषित किया जाए। यह जानकारी आप Septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं.

5. ऐसे परीक्षार्थी जो आंतरिक मूल्यांकन में शामिल नहीं हुए हैं, उनके आंतरिक मूल्यांकन ओपन बुक पद्धति के माध्यम से प्राप्त किए जाएं। 

6. स्नातक अंतिम वर्ष / स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की ऐसे परीक्षार्थी जिन्होंने प्रोजेक्ट अथवा असाइनमेंट जमा नहीं किया है उनके प्रोजेक्ट अथवा असाइनमेंट ओपन बुक पद्धति से स्वीकार किया जाए।

7. ओपन बुक परीक्षा की उत्तरपुस्तिका का मूल्याकन संबंधी कार्य निर्धारित समय सीमा में जिला स्तर पर प्राचार्य, समस्त शासकीय अग्रणी महाविद्यालय द्वारा सुनिश्चित कराया जाएं। कुलसचिव समस्त विश्वविद्यालय उत्तरपुस्तिका समग्रहण / मूल्यांकन में होने वाले व्यय की राशि अग्रिम के रूप में संबंधित प्राचार्य, शासकीय अग्रणी महाविद्यालय को प्रेषित करेंगे।

MP College Exam News 2021 - कोविड-19 के संक्रमण के परिप्रेक्ष्य में विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं को ओपन बुक पद्धति से आयोजित करने के निर्देश दिनांक 04/05/2021

कार्यालय आयुक्त, उच्च शिक्षा, मध्यप्रदेश द्वारा उच्च शिक्षा विभाग, मंत्रालय का आदेश क्रमांक 528 / 605 / 2021 / 38-3, भोपाल, दिनांक 31.03.2021 के संदर्भ में आदेश क्रमांक 589/142 / आउशि / शा-5'अ' / 2021 भोपाल, दिनांक 04/05/2021 के अनुसार स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षाओं के सम्बन्ध में नए निर्देश इस प्रकार है -

स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति से (UG & PG Exam With Open Book Methaod)

कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए निर्देशित किया जाता है कि स्नातक प्रथम, द्वितीय तथा अंतिम वर्ष / स्नातकोत्तर द्वितीय तथा चतुर्थ सेमेस्टर की समस्त परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति से आयोजित की जाएंगी।

Open Book Exam में कैसे होगी अंकों की गणना - Mp College Open Book Exam 2021 के सम्बन्ध में उच्च शिक्षा विभाग MP द्वारा 31/03/2021 को जारी निर्देश देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

स्नातक अंतिम वर्ष / स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं जून 2021 में – रिजल्ट जुलाई 2021 में

स्नातक अंतिम वर्ष / स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं जून 2021 में आयोजित की जाएंगी तथा परीक्षा परिणाम जुलाई 2021 में घोषित किया जाएगा।

स्नातक प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं जुलाई 2021 में – रिजल्ट अगस्त 2021 में

स्नातक प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं जुलाई 2021 में आयोजित की जाएंगी तथा परीक्षा परिणाम अगस्त 2021 में घोषित किया जाएगा। 

प्रायोगिक परीक्षाएं Open Book Exam के बाद

स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर शेष प्रायोगिक परीक्षाएं ओपन बुक परीक्षा की समाप्ति के पश्चात् आयोजित की जाएंगी।

संदर्भित आदेश के बिन्दु क्रमांक 06 में स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर को भी शामिल किया जाता है। अन्य निर्देश यथावत रहेंगे।

MP Education Gyan Deep

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

यदि आप MP Education Gyan Deep से Whatsapp पर जुड़ना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक कीजिए। 

ये जानकारियां भी देखिये -

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.