Header Ads

Guest Teacher Update - सह-अकादमिक पदों एवं खेलकूद शिक्षक के रिक्त पदों पर होगी अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति तिथि में वृद्धि, DPI ने जारी किये निर्देश, DPI Order यहाँ देखिये.

DPI has issued instructions for appointment of guest teachers on vacant posts of co-academic posts and sports teacher, see DPI order here.
Guest teacher on co-academic posts

सह-अकादमिक पदों एवं खेलकूद शिक्षक के रिक्त पदों पर होगी अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति DPI ने जारी किये निर्देश, DPI Order यहाँ देखिये.

अतिथि शिक्षक नियुक्ति तिथि में वृद्धि - लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा जारी आदेश दिनांक 11/10/2022 क अनुसार कक्षा 9-12 की त्रैमासिक परीक्षा एवं दीपावली अवकाश के दृष्टिगत सह-अकादमिक एवं खेलकूद शिक्षक के रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षक आमंत्रण की तिथियों में वृद्धि की गई है. अतिथि शिक्षक भर्ती की नई समय सारणी आगे दी गई है.

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश (email - dpi.atithi@gmail.com) के आदेश क्रमांक / IT / अति. शि. / 2022-23/414 भोपाल दिनांक 08/09/2022 (संदर्भ-1 राज्य शासन का पत्र क्र / 44-15/2010/20-2 दिनांक 09.11.2016, 2. राज्य शासन का पत्र क्र / 44-13 / 2017/20-2 दिनांक 07.07.2018, 3. संचालनालय का पत्र क्र / रा.मा.शि.अ./ अतिथि शिक्षक / 2019 /2013 दिनांक 04.07.2019, 4. संचालनालय के पत्र क्र / IT / अति. शि. / 2022-23/320 दिनांक 13.07.2022) के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2022-23 में विद्यालयों में सह-अकादमिक के रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के सम्बन्ध में निर्देश इस प्रकार है -

शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिये विद्यालयों में विषय के रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था हेतु दिशा निर्देश जारी किये गये है। संदर्भित पत्र क्र-4 के बिन्दु क्र 5.2 अनुसार विद्यालयों में सह-अकादमिक पदों के लिए अतिथि शिक्षकों के आमंत्रण के संबंधी निर्देश पृथक से जारी करने का उल्लेख किया है। 

1. प्रयोगशाला शिक्षक वर्ग-3, 2संगीत शिक्षक (गायन) वर्ग-3, 3संगीत शिक्षक (वादन) वर्ग-3, 4नृत्य शिक्षक वर्ग-3, 5लायब्रेरियन वर्ग-2/3, 6कम्प्यूटर शिक्षक वर्ग-2, 7पूर्वप्राथमिक शिक्षक वर्ग-3, 8फाईन आर्ट शिक्षक वर्ग-2, 9. कॅरियर काउंसलर वर्ग-2/3 एवं 10मनोवैज्ञानिक वर्ग-1/2

विद्यालयों में निम्नलिखित सह-अकादमिक विषयों के रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था gfms पोर्टल के माध्यम से की जाए - 

क्र पद एवं वर्ग-1/2/3 विद्यालय प्रकार अतिथि शिक्षकों की संख्या
1 प्रयोगशाला शिक्षक वर्ग-3 समस्त उमावि 3
2 प्रयोगशाला शिक्षक वर्ग-3 समस्त हाईस्कूल 1
3 संगीत शिक्षक (गायन) वर्ग-3 केवल सी.एम. राईज विद्यालय 1
4 संगीत शिक्षक (वादन) वर्ग-3 जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय एवं सी.एम. राईज विद्यालय 1
5 नृत्य शिक्षक वर्ग-3 केवल सी.एम. राईज विद्यालय 1
6 लायब्रेरियन वर्ग-2/3 जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय एवं सी.एम. राईज विद्यालय 1
7 कम्प्यूटर शिक्षक वर्ग-2 केवल सी.एम. राईज विद्यालय 1
8 पूर्वप्राथमिक शिक्षक वर्ग-3 केवल सी.एम. राईज विद्यालय 1
9 फाईन आर्ट शिक्षक वर्ग-2 केवल सी.एम. राईज विद्यालय 1
10 कॅरियर काउंसलर वर्ग-2/3 केवल सी.एम. राईज विद्यालय 1
11 मनोवैज्ञानिक वर्ग-1/2 केवल सी.एम. राईज विद्यालय 1

संदर्भित पत्र क्र-4 में दी गई प्रक्रिया के अनुसार रिक्तियों को संकुल स्तर से अपडेट करने के उपरांत दी गई समय सारणी के अनुसार रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षकों आमंत्रित किये जाए।

खेलकूद शिक्षक के रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षक व्यवस्था के निर्देश 

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश (ई-मेल dpi. atithi@gmail.com) के आदेश क्रमांक / IT Cell / अति. शि. / 2022-23/416  भोपाल, दिनांक 08-09-2022 के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2022-23 में उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में खेलकूद शिक्षक के रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के सम्बन्ध में निर्देश इस प्रकार है.

शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिये विद्यालयों में विषय के रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था हेतु दिशा निर्देश जारी किये गये है। संदर्भित पत्र क्र-4 के बिन्दु के 5.2 अनुसार विद्यालयों में खेलकूद शिक्षक के रिक्त पदों के लिए अतिथि शिक्षकों के आमंत्रण के संबंधी निर्देश पृथक से जारी करने का उल्लेख किया है।

400 से अधिक नामांकन वाले उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में खेलकूद शिक्षक के रिक्त पद के विरुद्ध अतिथि शिक्षक वर्ग-3 खेलकूद की व्यवस्था gfms पोर्टल के माध्यम से की जाए। अतिथि शिक्षक खेलकूद के आमंत्रण की यह प्रक्रिया शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिये ही लागू होगी। 

संदर्भित पत्र क्र - 4 में दी गई प्रक्रिया के अनुसार रिक्तियों को संकुल स्तर से अपडेट करने के उपरांत दी गई समयसारणी के अनुसार रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षकों आमंत्रित किये जाए।

अतिथि शिक्षक भर्ती नई समय सारणी - लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा आदेश क्रमांक/ IT Cell / अति.शि. / 2022-23 / 530 भोपाल दिनांक 11/10/2022 के अनुसार अतिथि शिक्षक पोर्टल में रिक्त पद अपडेट करने की प्रक्रिया के दृष्टिगत सह-अकादमिक एवं खेलकूद विषय के रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षक आमंत्रण की तिथि में निम्नानुसार वृद्धि की गई है -  

अतिथि शिक्षकों का आमंत्रण समय सारणी

क्र गतिविधियाँ समयसीमा
1 अतिथि शिक्षक पोर्टल में रिक्तियों का प्रदर्शन 20.10.2022 से
2 विद्यालय द्वारा आवेदन प्राप्त करना 29.10.2022
3 एस. एम. डी.सी. की बैठक 31.10.2022
4 अतिथि शिक्षक आमंत्रण तथा विद्यालय में ज्वाइनिंग 01.11.2022 से

संदर्भित पत्रों में दिये गये निर्देशों के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।

DPI Order Date 08/09/2022

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए। 

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

ये भी देखिये -

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.