Header Ads

Atithi Shikshak Bharti Niyam : Guest Teachers Rules - अतिथि शिक्षक भर्ती के सम्बन्ध में स्कूल शिक्षा विभाग का आदेश दिनांक 09/11/2016 यहाँ देखिये


Guest Teachers Rules

Guest Teachers Rules 09/11/2016 

Atithi Shikshak Bharti Niyam : Guest Teachers Rules

अतिथि शिक्षक भर्ती नियम 09/11/2016

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूलों में अतिथि शिक्षक नियुक्ति नियम

Guest Teachers Order Date 09/11/2016

मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शालाओं में अतिथि शिक्षक नियुक्ति के सम्बन्ध में आदेश क्रमांक एफ 44-15/2010/20-2 भोपाल दिनांक 09/11/2016 जारी किया गया था, इस आदेश में प्रदेश की प्राथमिक (PS), माध्यमिक (MS), हाई स्कूल (HS) तथा हायर सेकेण्डरी (HSS) स्कूलों में अतिथि शिक्षक (Guest Teachers) व्यवस्था के सम्बन्ध में निर्देश दी गए हैं.

अतिथि शिक्षक की आवश्यकता :

अतिथि शिक्षकों की आवश्यकता के सम्बन्ध में निम्न कारणों का उल्लेख किया गया है –

· शाला में स्वीकृत पद के विरुद्ध पद रिक्त रहने पर.

· किसी शिक्षक/शिक्षिका के न्यूनतम 15 दिवस या उससे अधिक मेडिकल/अर्जित/अन्य स्वीकृत अवकाश पर रहने की स्थिति में.

· शिक्षिका के प्रसूति अवकाश पर होने पर / शिक्षक के पितृत्व अवकाश पर होने पर.

· शासन / विभागीय अनुमति से डी.एड. / बी.एड. / एम.एड. प्रशिक्षण में शिक्षक के जाने पर.

· नवीन  हाई स्कूल / उ.मा.वि. जहाँ शिक्षक की व्यवस्था नहीं हुई है.

Guest Teachers in Higher Secondary Schools :

(हायर सेकेण्डरी (कक्षा 9-12) शालाओं में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति)

उ.मा.वि. (HSS) में अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के सम्बन्ध में निर्देश –

· संचालित संकाय के अनुसार ही संविदा शाला शिक्षक वर्ग – 1 के स्वीकृत पद के विरुद्ध सम्बंधित विषय का पद रिक्त होने पर अतिथि शिक्षक रखा जा सकता है.

· पद संरचना में संविदा शाला शिक्षक वर्ग – 1 का पद  स्वीकृत है, अतः संविदा शाला शिक्षक वर्ग – 1 के विरुद्ध अतिथि शिक्षक रखा जाए.

· न्यूनतम दो बार विज्ञप्ति जारी करने के पश्चात् भी संविदा शाला शिक्षक वर्ग – 1 के विरुद्ध अतिथि शिक्षक की उपलब्धता नहीं होती है, तो ही संविदा शाला शिक्षक वर्ग – 2 के अतिथि शिक्षक को अध्यापन कार्य प्रभावित नहीं होने को दृष्टिगत रखते हुए रखा जा सकता है.

· जिन विद्यालयों में खेल / संगीत एवं प्रयोगशाला शिक्षक के पद पूर्व से स्वीकृत है, उनमें संविदा शाला शिक्षक वर्ग – 3 के रिक्त पद के विरुद्ध अतिथि शिक्षक रखे जाने के निर्देश है.

Guest Teachers in High Schools : (हाई स्कूल में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति)

हाई स्कूल  में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के सम्बन्ध में निर्देश –

· हाई स्कूल में सम्बन्धित विषय के रिक्त पद पर संविदा शाला शिक्षक वर्ग – 2 के विरुद्ध अतिथि शिक्षक रखे जा सकते हैं.

· जिन विद्यालयों में प्रयोगशाला शिक्षक के पद पूर्व से स्वीकृत है, उनमें संविदा शाला शिक्षक वर्ग – 3 विज्ञानं के विरुद्ध अतिथि शिक्षक प्रयोगशाला शिक्षक के कार्य हेतु रखे जा सकते है.

Guest Teachers in Primary & Middle Schools :

(प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं हेतु अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति)

निशुल्क और अनिवार्य बल शिक्षा अधिकार अधिनियम के नियम, 2011 के नियम 17(2) में किए गए प्रावधानों के अनुसार विद्यालय वार रिक्त पदों की गणना छात्र नामांकन के आधार पर की जाती है. छात्र नामांकन के आधार पर पदों की गणना और रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जा सकती है.

अतिथि शिक्षकों की शैक्षणिक योग्यता –

अतिथि शिक्षक के लिए योग्यता म.प्र. पंचायत संविदा शाला शिक्षक नियम 2005 अद्यतन संशोधन अनुसार रहेगी. प्रशिक्षित  आवेदक उपलब्ध नहीं होने पर ही अप्रशिक्षित आवेदक को नियुक्ति दी जा सकती है.

विस्तृत जानकारी के लिए -

अतिथि शिक्षक का पेनल तैयार करने की प्रक्रिया, पेनल में वरीयता का क्रम, मानदेय, मानदेय भुगतान की प्रक्रिया आदि की विस्तृत जानकारी के लिए मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शालाओं में अतिथि शिक्षक नियुक्ति के सम्बन्ध में आदेश क्रमांक एफ 44-15/2010/20-2 भोपाल दिनांक 09/11/2016 देखिए.

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए। 

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

ये भी देखिये -

प्री-वेटरीनरी एण्ड फिशरीज टेस्ट (PV & FT) – 2022 की जानकारी यहाँ देखियेD

igital Survey for National Curriculum (DiSaNC) : National Curriculum Framwork (राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा) के सम्बन्ध में भाग लेकर राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रुपरेखा के सम्बन्ध में अपनी राय दीजिए.

MP Board 9th-12th Reduced Syllabus in PDF : एम पी बोर्ड द्वारा कक्षा 9 वी से 12 वी के लिए कम किया गया पाठ्यक्रम पीडीएफ में यहाँ देखिये
MP Board 11th Quarterly Exam Syllabus : एम पी बोर्ड कक्षा 11 वी त्रैमासिक परीक्षा सिलेबस यहाँ देखिये
MP Board 12th Quarterly Exam Syllabus : एम पी बोर्ड कक्षा 12 वी त्रैमासिक परीक्षा सिलेबस यहाँ देखिये
MP Board 10th Quarterly Exam Syllabus : एम पी बोर्ड कक्षा 10 वी त्रैमासिक परीक्षा सिलेबस यहाँ देखिये
MP Board 9th Quarterly Exam Syllabus : एम पी बोर्ड कक्षा 9 वी त्रैमासिक परीक्षा सिलेबस (शैक्षणिक केलेण्डर 2022-23 पर आधारित) यहाँ देखिये

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.