Header Ads

Adhyapak Samvarg के दिवंगत कर्मचारी के आश्रित परिवारों के लिए Anugrah Rashi का भुगतान के संबंध में DPI Order


Adhyapak  Samvarg के दिवंगत कर्मचारी के आश्रित परिवारों के लिए Anugrah Rashi का भुगतान के संबंध में DPI Order

अध्यापक संवर्ग के दिवंगत कर्मचारी के आश्रित परिवारों के लिए अनुग्रह राशि का भुगतान के संबंध में DPI आदेश, तत्काल अनुग्रह राशि भुगतान न करने पर होगी कार्यवाही.

अध्यापक संवर्ग के दिवंगत कर्मचारी के आश्रित परिवारों के लिए अनुग्रह राशि का भुगतान के संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) के आदेश क्रमांक/स्था-1/सत/डी/182/ छतरपुर / 2021 / 252 भोपाल, दिनांक 09-03-2021 इस प्रकार है -

मध्यप्रदेश शासन,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय, भोपाल परिपत्र क्र. एफ. 15-3/2017/22/पं.-2 भोपाल, दिनांक 15.02.2017 द्वारा अध्यापक संवर्ग के कर्मचारी की मृत्यु होने पर उनके आश्रित परिवार को अनुग्रह राशि भुगतान तत्काल किए जाने के निर्देश है।

प्रायः यह देखने में आया है कि किसी कर्मचारी की मृत्यु हो जाने की सूचना सम्बन्धित कार्यालय को होने के उपरान्त भी अनुग्रह राशि का भुगतान लंबे समय तक संबंधित परिवार को नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण आश्रित परिवार विभिन्न माध्यम से शिकायते करने के उपरान्त बहुत कठिनाई से संबंधित को उक्त राशि प्राप्त होती है यह अत्यंत निराशाजनक स्थिति है। अतः किया जाता है कि किसी भी कर्मचारी की मृत्यु की सूचना कार्यालय को प्राप्त होती है तो उसी दिन तत्काल संबंधित आश्रित परिवार को अनुग्रह राशि का भुगतान कराना सुनिश्चित करे। उक्त निर्देश के बाद भी संचालनालय में इस संबंध में कोई शिकायती पत्र प्राप्त होता है तो संबंधित आहरण संवितरण अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।

अनुग्रह राशि भुगतान के सम्बन्ध में DPI Order देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

ये जानकारी भी देखिए -

अध्यापक संवर्ग अनुग्रह राशि ₹50000 करने सम्बन्धी नगरीय प्रशासन विभाग तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के आदेश

MP Education Gyan Deep की अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारा Telegram Group Join कीजिए, टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.