MP Board 12 th Exam Result 2021 - MP board Class 12th Result पर बड़ी खबर, MP Board द्वारा 12th रिजल्ट फार्मूला घोषित.
Update Date 29-06-2021
Breaking News - MP board Class 12th Result पर बड़ी खबर, MP Board द्वारा 12th रिजल्ट फार्मूला घोषित.
MP Board ने भी जारी किया आदेश - कक्षा 10वी के अंको के आधार पर तैयार होगा 12वी का रिजल्ट, MP Board द्वारा जारी कक्षा 12 वी रिजल्ट तैयार करने के फार्मूले की पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए।
कक्षा 12वीं के अंकों का निर्धारण कक्षा 10वीं के विभिन्न विषयों में प्राप्त अंकों को बेस्ट ऑफ फाइव के आधार पर किया जाए। विद्यार्थी परिणाम सुधारना चाहते हैं तो वे परीक्षा देकर परिणाम सुधार सकते हैं। प्रदेश में एक जुलाई से स्कूल नहीं खुलेंगे।
- कैसे तैयार होगा MP Board 12 वी का रिजल्ट
- क्या होगा MP Board12 वी रिजल्ट का फार्मूला
MP Board 12 th Exam Result Update |
---|
सोमवार 28 जून 2021 को एमपी बोर्ड के 12वीं कक्षा के रिजल्ट पर फैसला हो सकता है। MP Board 12 th Exam Result 2021 के तीन फॉर्मूले सरकार के पास पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) के साथ आज हुई बैठक में 12 th Exam Result के लिए पैटर्न तय हो गया हैं। |
दिनांक 29 जून 2021 MP Board द्वारा 12th रिजल्ट का फार्मूला जारी
MP Board Class 12th Result Formula |
---|
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा हायर सेकेण्डरी परीक्षा (12th) का Result तोयर करने सम्बन्धी फार्मूला जारी कर दिया, MPBSE के आदेश क्रमांक / 2041 / परीक्षा समन्वय / 2021 भोपाल, दिनांक 29 जून 2021 के अनुसार MP Board Class 12th Result की कार्य योजना आगे दी जा रही है. |
कोविड-19 संक्रमण की गंभीरता एवं विषम परिस्थितियां बने रहने के कारण हायर सेकेण्डरी तथा हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षायें वर्ष 2021 निरस्त की गई है। फलस्वरूप परीक्षा परिणाम तैयार करने हेतु द्वारा आदेश क्रमांक / 2039 / परीक्षा समन्वय / 2021 भोपाल, दिनांक 28 जून 2021 जारी किया गया है। |
Best of Five अंकों के आधार पर तैयार होगा Result |
---|
2/ कक्षा 10वीं के विषयों के आधार पर हायर सेकेण्डरी / हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षा वर्ष 2021 का परीक्षा परिणाम तैयार करने की विस्तृत कार्य योजना निम्नानुसार नियत की जाती है - 2.1 नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षा के किसी भी छात्र को अनुत्तीर्ण नहीं किया जावेगा। 2.2 परीक्षा वर्ष 2021 कक्षा 12वीं की नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षा के लिये परीक्षा आवेदन पत्र भरने वाले समस्त छात्रों को उनकी कक्षा 10वीं के सर्वश्रेष्ठ 05 विषय के विषयवार अंकों के आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार किया जायेगा। 2.3 हायर सेकेण्डरी (नियमित एवं स्वाध्यायी) / हायर सेकेण्डरी, व्यावसायिक परीक्षा वर्ष 2021 में सम्मिलित छात्रों को विषयवार अंक प्रदाय करने हेतु हाईस्कूल के विषयों का हायर सेकण्डरी / हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक के संकायवार / ट्रेडवार विषयों से Mapping तालिका क्रमांक-1 एवं क्रमांक 2 अनुसार है। 2.4 अतिरिक्त विषय अथवा अतिरिक्त संकाय के छात्रों को उस विषय में हाईस्कूल के साथ मुख्य संकाय के अनुसार मेप किये गए विषय अनुसार अंक प्रदाय किये जायेंगे। 2.5 श्रेणी सुधार छात्रों के अंक तालिका क्रमांक-1 अनुसार हाईस्कूल से मैप किए गए समूह के अंक के अनुसार ही दिए जायेंगे। 2.6 बेस्ट ऑफ फाईव पद्धति अनुसार हाईस्कूल के सबसे अधिक अंको वाले विषयों के अतिरिक्त छटवां विषय हायर सेकेण्डरी के जिस विषय से मेप किया जायेगा, उस विषय में हाईस्कूल के तृतीय भाषा विषय के अंक प्रदाय किये जायेंगे। उदाहरण स्वरूप किसी छात्र को हाईस्कूल में सामाजिक विज्ञान विषय के अंक बेस्ट ऑफ फाईव पद्धति के अर्न्तगत बाहर होने के कारण उसके परिणाम में नहीं जोड़े गये है, तो ऐसे छात्र को हायर सेकेण्डरी के परीक्षा परिणाम में सामाजिक विज्ञान विषय के अंकों के स्थान पर हाईस्कूल की तृतीय भाषा के अंक प्रदान किये जायेंगे। |
प्रायोगिक परीक्षा अंक (Practical Exam Marks) अधिभार निर्धारण |
---|
3/ प्रायोगिक परीक्षा के लिये मापदण्ड निर्धारित मापदण्ड अनुसार कुल 100 अंकों में से गणना उपरांत हायर सेकेण्डरी परीक्षा (नियमित / स्वाध्यायी) के प्रायोगिक भाग वाले विषयों में प्रायोगिक भाग में अंक छात्र द्वारा 100 में से अर्जित प्राप्तांकों के प्रतिशत अधिभार के आधार पर प्रदान करते हुये अंकसूचियां जारी की जावेगी। उदाहरण स्वरूप यदि किसी छात्र को 70 प्रतिशत अंक प्राप्त होते हैं तो भौतिक शास्त्र के प्रायोगिक भाग में 30 अंको का 70 प्रतिशत अंक अर्थात 21 अंक प्रदान किये जायेंगे तथा शेष 49 अंक सैद्धांतिक भाग में प्रदर्शित किये जायेंगे। |
अन्य राज्य / बोर्ड से 10th उत्तीर्ण करने वाले Students के लिए |
---|
4/ अन्य राज्य व अन्य बोर्ड से हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले नियमित व स्वाध्यायी के प्रत्येक छात्रों के कक्षा 10वीं की अंक सूची अनुसार नियमित छात्र को संबंधित संस्था एवं स्वाध्यायी छात्र को संबंधित अग्रेषण संस्था के माध्यम से दिनांक 05-07-2021 तक ऑनलाईन अंक भरना एवं अंक सूची अपलोड करना अनिवार्य होगा। ऐसे छात्रों के विषयवार अंकों प्रविष्टि करने की प्रक्रिया निम्नानुसार होगी: 4.1 अन्य राज्य / बोर्ड के कक्षा 10वीं उत्तीर्ण करने वाले छात्रों की रोल नम्बरवार सूची संस्था / अग्रेषण संस्था के एम०पी० आनलाईन लॉगिन में दिनांक 29-06-2021 से उपलब्ध होगी। 4.2 छात्र के रोल नम्बर का चयन करने पर अंकों की प्रविष्टि हेतु स्क्रीन उपलब्ध होगी। 4.3 छात्र का विवरण Edit नहीं किया जा सकेगा। 4.4 प्रत्येक छात्र हेतु प्रथम, द्वितीय, तृतीय भाषा के अंक भरने की सुविधा होगी। यदि किसी राज्य / बोर्ड में तृतीय भाषा नहीं है तो NA (Not applicable) का चयन करना होगा। 4.5 प्रायोगिक / आंतरिक भाषा वाले विषय में सैद्धांतिक तथा प्रायोगिक भाग के अंकों को जोड़कर कुल 100 में से अंक प्रदान करना होगा। 4.6 उपरोक्त के साथ ही अंकसूची की स्केन प्रति अपलोड करना अनिवार्य होगा। 4.7 अंक प्रविष्टि की प्रामाणिकता एवं शुद्धता (Accuracy) का संपूर्ण दायित्व संबंधित संस्था प्राचार्य / अग्रेषण संस्था प्राचार्य का होगा। |
प्राप्तांक से असंतुष्ट रहने वाले Students दे सकेंगे Exam |
---|
5/ यदि कोई छात्र अपने प्राप्तांक से असन्तुष्ट रहता है तो कोविड-19 के संकटकाल की समाप्ति उपरांत राज्य शासन की अनुमति उपरांत आयोजित होने वाली परीक्षा में भाग ले सकेगा। ऐसे छात्रों को परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरान्त सात दिवस की अवधि में परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये नियमित छात्र को संबंधित संस्था एवं स्वाध्यायी छात्र को संबंधित अग्रेषण संस्था के माध्यम से ऑनलाईन पंजीयन करना अनिवार्य होगा। |
Higher Secondary Exam Merit List जारी नहीं होगी. |
---|
6/ इस वर्ष हायर सेकेण्डरी तथा हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षा वर्ष 2021 में सम्मिलित होने वाले छात्रों को पूर्व वर्षानुसार अंकसूचियों में केवल श्रेणी अंकित की जायेगी, किन्तु इस वर्ष हायर सेकेण्डरी परीक्षा की प्रावीण्य सूची (मेरिट) जारी नहीं की जायेगी। |
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल तालिका - 1
हाईस्कूल के विषयों का हायर सेकेण्डरी के संकायवार विषयों से Mapping | ||
---|---|---|
स.क्र. | हाईस्कूल के विषय | हायर सेकेण्डरी के विषय |
1 | First language | First language |
2 | Second language | Second language / NSQF |
3 | Third language | Other language |
4 | Science |
210 Physics, 220 Chemistry, 231 Biology, Agriculture group Home Science Group |
5 | Maths | 150 maths, 320 Bookkeeping & Accountancy |
6 | Social Science | Humanities Group
110 History, 120 Geography, 130 Political Science, 140 Economics, 161 Indian music, 162 Drawing and Designing, 166 Sociology, 167 Psychology, Commerce Group |
MPBSE द्वारा जारी आदेश दिनांक 28 जून 2021 |
---|
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल के आदेश क्रमांक / 2039 / परीक्षा समन्वय / 2021भोपाल, दिनांक- 28 जून 2021 के अनुसार कोविड-19 संक्रमण की गंभीरता एवं विषम परिस्थितियां बने रहने के कारण हायर सेकेण्डरी तथा हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षा वर्ष 2021 मण्डल के आदेश दिनांक 02 जून 2021 द्वारा निरस्त की गई है। यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं। |
परीक्षायें निरस्त किये जाने के फलस्वरुप परीक्षा परिणाम तैयार करने हेतु निम्न मापदण्ड अपनाये जावेंगे - |
---|
अ- परीक्षा वर्ष 2021 कक्षा 12वीं की नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षा के लिये परीक्षा आवेदन पत्र भरने वाले समस्त छात्रों को उनकी कक्षा 10वीं के सर्वश्रेष्ठ 05 विषय के विषयवार अंकों के अधिभार के आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार किया जावेगा। ब- नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षा के किसी भी छात्र को अनुत्तीर्ण नहीं किया जायेगा। स- कक्षा 10वीं के विषयों के आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार करने की विस्तृत कार्य योजना माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा पृथक से जारी की जावेगी। |
2/ मण्डल द्वारा निर्धारित मापदण्ड के आधार पर तैयार परीक्षा परिणाम से यदि कोई छात्र अपने प्राप्तांक से असंतुष्ट रहता है तो कोविड-19 के संकटकाल की समाप्ति उपरान्त राज्य शासन की अनुमति से आयोजित परीक्षा में भाग ले सकेगा। |
हाईस्कूल परीक्षा 2019 का रिजल्ट हो होगा आधार |
---|
माना जा रहा है कि CBSE की तरह MP Board के Result में 11वीं के अंक अधिभार को शामिल नहीं किया जाएगा। इस पर Private School भी सहमत नहीं है. आप यह जानकारी septadeep.blogspot.com.com पर देख रहे हैं. कोरोना संक्रमण के कारण पिछले साल भी 11वीं की परीक्षाएं नहीं हो पाई थी और सबको 12वीं में प्रवेश दिया गया था। इस प्रकार रिजल्ट फार्मूले में मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) में हायर सेकंडरी के परीक्षा परिणाम का अंतिम आधार हाईस्कूल परीक्षा 2019 का रिजल्ट ही रहने की सम्भावना है. |
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Post a Comment