Header Ads

MP Board 9th - 11th Exam Update - शैक्षणिक सत्र 2020-21 के कक्षा 9वीं एवं 11वीं के विद्यार्थियों के लिए द्वितीय अवसर परीक्षा 29 जून से 02 जुलाई 2021 के मध्य

https://septadeep.blogspot.com/2021/04/mp-board-9th-11th-exam-update-9-11.html

NEW  Update Date 28-06-2021 

शैक्षणिक सत्र 2020-21 के कक्षा 9वीं एवं 11वीं के विद्यार्थियों के लिए द्वितीय अवसर परीक्षा

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश समग्र शिक्षा अभियान (सेकेण्डरी एजुकेशन म.प्र.) द्वारा जारी आदेश क्रमांक / 105 / 2021/ 1509 भोपाल दिनांक 28/06/2021 के अनुसार कक्षा 9 वी एवं कक्षा 11 वी द्वितीय अवसर परीक्षा के सम्बन्ध में जारी निर्देश इस प्रकार है -

कक्षा 9 वी और 11 वी का रिजल्ट अर्द्ध वार्षिक परीक्षा / रिवीजन टेस्ट के अंकों के आधार पर तैयार किया गया है, ऐसे विद्यार्थी जो दो या दो से अधिक विषयों में उत्तीर्ण नहीं हो सके (न्यूनतम निर्धारित अंक प्राप्त नहीं कर सके) अथवा सत्र 2020-21 में प्रवेशित ऐसे विद्यार्थी जो रीविजन टेस्ट एवं अर्द्धवार्षिक परीक्षा दोनों में से किसी भी परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुए थे. उन्हें रिजल्ट में द्वितीय अवसर दिया गया था.

दिनाँक 29 जून से 02 जुलाई 2021 तक प्रश्न पत्र वितरित होंगे
ऐसे विद्यार्थी जिन्हें शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कक्षा 9वीं एवं 11वीं के परीक्षा परिणाम में जिन विद्यार्थियों को द्वितीय अवसर प्रदान किया गया है, उनको ओपन बुक एग्जाम का अवस दिया गया है. इसके अंतगत दिनाँक 29 जून से 02 जुलाई 2021 के मध्य प्रश्नपत्र शाला से प्रश्न पत्र एवं उत्तरपुस्तिका वितरित किये जायेंगे.

05 जुलाई 2021 तक उत्तर पुस्तिकाएँ जमा होगी, 07 जुलाई 2021 को रिजल्ट
विद्यार्थियों को दिनांक दिनांक 05 जुलाई 2021 तक लिखी हुई उत्तर पुस्तिकाएँ वापस करना है जिनके मूल्यांकन उपरांत दिनाँक 07 जुलाई 2021 को शाला द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा.

रिजल्ट सम्बन्धी पूर्व आदेश एवं रिजल्ट की जानकारी.

Class 9th - 11th Result अब 30 मई 2021 तक

म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग के पत्र क्रमांक / CPI / PA / 15 दिनांक 16/04/2021 द्वारा कक्षा 9 वी एवं 11 वी का परीक्षा परिणाम दिनांक 30 अप्रैल 2021 तक घोषित करने के निर्देश दिए गए थे. DPI द्वारा जारी आदेश क्रमांक / समग्र शि.अ. / परीक्षा परिणाम / 2021 / 1247 भोपाल दिनांक 28/04/2021 के अनुसार कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखतें हुए परीक्षा परिणाम घोषित करने की तिथि 15 मई 2021 कर दी गई थी। 

नया आदेश, अब 30 मई तक घोषित होगा रिजल्ट - लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा 10 मई 2021 को जारी आदेश अनुसार 9 वी तथा 11 वी का परीक्षा परिणाम घोषित करने की 30 मई 2021 कर दी गई है।

MP Board कक्षा 9 वी - 11 वी वार्षिक परीक्षा निरस्त - शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

शासकीय शालाओं में कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा को निरस्त कर अकादमिक सत्र में पूर्व में लिए गए टेस्ट के आधार पर मूल्यांकन करने विषयक स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश.

MP Education Department द्वारा जारी आदेश इस प्रकार है -

कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए आयुक्त लोक शिक्षण के पत्र क्र. 10 दिनांक 08.04.2021 से निर्देश जारी किए गए थे। 

#दो गज की दूरी और मास्क है जरुरी 🙏 MP Education Gyan Deep आप सभी से आग्रह करता है 🙏 मास्क जरुर पहनिए - सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कीजिए 🙏सावधानी और सतर्कता  से ही कोरोना वायरस का संक्रमण रोका जा सकता है - कृपया बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलिए  - दो गज की दूरी और मास्क है जरुरी - MP Education Gyan Deep

वर्तमान में कोरोना संक्रमण के विस्तार तथा जिलों में कोरोना लॉकडाउन (कर्फ्यू) की स्थिति को देखते हुए कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए पूर्व में जारी निर्देश निरस्त किए जाते है।

कक्षा 9वीं एवं 11वीं के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा नहीं ली जाएगी तथा उनका मूल्यांकन अकादमिक सत्र के दौरान पूर्व में किए गए मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा।

मूल्यांकन निम्नानुसार आधार पर किया जाएगा

विभाग द्वारा 20 नवम्बर से 28 नवम्बर तक लिए गए रिवीजन टेस्ट तथा 1 फरवरी से 9 फरवरी तक आयोजित अर्द्धवार्षिक परीक्षा में से विद्यार्थियों द्वारा जिसमें बेहतर अंक प्राप्त किए हो उसके आधार पर कक्षा 9वीं एवं 11वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा।

Best of Five आधार पर तैयार होगा Result

परीक्षा परिणाम की गणना Best Five के आधार पर की जाएगी अर्थात यदि विद्यार्थी 6 में से 5 विषय में पास है तथा 1 विषय में न्यूनतम निर्धारित 33 अंक प्राप्त नही कर सका हो तो भी उसे पास घोषित किया जाएगा।

10 अंक कृपांक दिए जायेंगे

एक से अधिक विषयों में न्यूनतम निर्धारित अंक प्राप्त न करने वाले विद्यार्थियों के लिए कृपांक के रूप में अधिकतम 10 अंक प्रदान किए जा सकेंगें। कृपांक के अधिकतम 10 अंक आवश्यकतानुसार एक से अधिक विषयों में आवंटित किए जा सकेगें।

द्वितीय अवसर परीक्षा

कृपांक के उपरांत भी यदि विद्यार्थी को 2 अथवा अधिक विषयों में न्यूनतम निर्धारित अंक प्राप्त नहीं हुए हो तो उसे परीक्षा हेतु द्वितीय अवसर दिया जाएगा । ऐसे विषय जिनमें विद्यार्थी द्वारा पूर्व परीक्षा में न्यूनतम निर्धारित अंक प्राप्त नहीं किए गए थे, उन विषयों में उसे पुनः परीक्षा देनी होगी। यह अवसर कोविड संक्रमण की स्थिति में कमी आने अथवा स्कूल आरंभ होने के पूर्व दिया जाएगा, जिसकी सूचना परीक्षा के 15 दिवस पूर्व दी जाएगी।

द्वितीय अवसर उन विद्यार्थियों को भी दिया जाएगा जो रीविजन टेस्ट एवं अर्द्धवार्षिक परीक्षा दोनों में से किसी भी परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुए किन्तु उन्होने सत्र 2020-21 में शासकीय विद्यालय में प्रवेश लिया था।

MP Education Department द्वारा जारी 9th - 11th Exam निरस्त करने सम्बन्धी Order देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. 

अपडेट जानकारी तथा अन्य उपयोगी जानकारियों के लिए - Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.