Header Ads

RJN-S : Ruk Jana Nahi Special Exam Yojana - MP Open Board द्वारा रुक जाना नहीं स्पेशल योजना परीक्षा के लिए आवेदन 25 जुलाई 2021 तक, जानिए RJN-S Exam के लिए कौन से विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे?

RJN-S  :  Ruk Jana Nahi Special Exam Yojana - MP Open Board, रुक जाना नहीं स्पेशल योजना परीक्षा योजना क्या है, RJN-S Exam आवेदन एवं पात्रता

NEW Update- MPSOS MPONLINE पर प्रदर्शित जानकारी के अनुसार रुक जाना नहीं स्पेशल परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2021 कर दी गई है.

RJN-S  :  Ruk Jana Nahi Special Exam Yojana - MP Open Board द्वारा रुक जाना नहीं स्पेशल योजना परीक्षा का आयोजन होगा, जानिए RJN-S Exam के लिए कौन से विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे?

म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS), भोपाल द्वारा रुक जाना नहीं, स्पेशल योजना (RIN-S) का आयोजन किया जाएगा. “रूक जाना नहीं, स्पेशल योजना" (RJN-S) के तहत ऐसे विद्यार्थी जो कोविड या अन्य कारणों से कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में आवेदन नहीं कर सके हैं सम्मिलित होकर अध्ययन की निरन्तरता बनाये रख सकेंगे। यह जानकारी आप Septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं. साथ ही इन विद्यार्थियों को रूक जाना नहीं की द्वितीय परीक्षा में सम्मिलित होने का भी अवसर मिल सकेगा। 

“रूक जाना नहीं, स्पेशल योजना" (RJN-S) की विस्तृत जानकारी 

योजना का नाम एवं योजना का क्रियान्वयन

योजना का नाम आर.जे.एन. स्पेशल (RJN-S) रखा गया है तथा इस योजना का क्रियान्वयन राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS), भोपाल द्वारा किया जायेगा।

“रूक जाना नहीं, स्पेशल योजना" (RJN-S) के अंतर्गत पात्र विद्यार्थी

➤कक्षा 10वीं हेतु - वर्ष 2019-20 में माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 9वी हेतु नामांकित विद्यार्थी। 

➤कक्षा 12वीं हेतु - वर्ष 2018-19 में माध्यमिक शिक्षा मंडल से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण अथवा वर्ष 2019-20 में माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 11वीं हेतु नामांकित विद्यार्थी। 

➤कक्षा 10वीं एवं 12वीं के ऐसे विद्यार्थी जो मूल्यांकन में प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं है। 

“रूक जाना नहीं, स्पेशल योजना" (RJN-S) का पाठ्यक्रम

कक्षा 10वीं एवं 12वीं हेतु माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सत्र 2020-21 के लिए जारी किया गया ब्लूप्रिंट एवं पाठ्यक्रम के आधार पर इन विशेष परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी आप Septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं.इसमें प्रायोगिक विषयों को छोड़कर शेष विषयों के प्रश्न पत्र 100 अंकों के होंगे। 

MP Board HS - HSS New Blue Print – MP Board ने High School एवं Higher Secondary Exam 2021 के लिए ब्लू प्रिंट

“रूक जाना नहीं, स्पेशल योजना" (RJN-S) के लिए परीक्षा केन्द्र

प्रत्येक जिला केन्द्र के शासकीय / अशासकीय विद्यालय जो ओपन बोर्ड / माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं के केन्द्र रहे हो वहीं केन्द्र इस परीक्षा के लिए भी उपयोग में लायें जायेंगे।

“रूक जाना नहीं, स्पेशल योजना" (RJN-S) परीक्षा तिथि एवं समय

कक्षा 10वीं एवं 12वीं की विशेष परीक्षाएं जैसा शासन निर्देश करेगा तदनुसार आयोजित की जावेगी। MPSOS पर प्रदर्शित सुचना अनुसार कक्षा 10 वी एवं 12 वी की विशेष परीक्षाएं 16 अगस्त 2021 से प्रारंभ होने की सम्भावना है. MP Open School Board द्वारा परीक्षा हेतु आवेदन तिथि तथा RJN-S Exam Time Table जारी होने पर MP Education Gyan Deep द्वारा जानकारी दी जाएगी. दोनों परीक्षाओं का समय दोपहर 2:00 से अपरान्ह 5:00 बजे तक रहेगा.

नोट: यदि RINS योजना अंतर्गत श्रेणी / अंक सुधार होता है तो परीक्षार्थी को माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा प्रदत्त वर्ष 2020-21 की मूल अंकसूची ओपन बोर्ड कार्यालय में समर्पित करने पर ही नवीन उत्तीर्ण अंकसूची प्रदान की जावेगी. 

RJN-S ExamTime Table

परीक्षा समय सारणी पृथक से घोषित की जायेगी, “रूक जाना नहीं, स्पेशल योजना" (RJN-S) का टाइम टेबल घोषित होने पर पोस्ट को अपडेट कर जानकारी दी जाएगी.

Online आवेदन की तिथि

“रूक जाना नहीं, स्पेशल योजना" (RJN-S)परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 05 जुलाई 2021 से 25 जुलाई 2021 (mponline पर प्रदर्शित अनुसार)तक mpsos mponline Portal से किये जा सकते हैं, ऑनलाइन आवेदन की लिंक आगे दी जा रही है. प्रदर्शित अनुसार)

रूक जाना नहीं, स्पेशल योजना (RJN-S) परीक्षा शुल्क

“रूक जाना नहीं, स्पेशल योजना" (RJN-S) का परीक्षा शुल्क रुक जाना नहीं योजनानुसार ही रहेगा, रुक जाना नहीं योजना परीक्षा शुल्क की जानकारी आप यहाँ क्लिक कर देख सकते हैं. 

परीक्षा का माध्यम “रूक जाना नहीं, स्पेशल योजना" (RJN-S) परीक्षा हिन्दी एवं अंग्रेजी में आयोजित की जाएगी.

“रूक जाना नहीं, स्पेशल योजना" (RJN-S) Online आवेदन लिंक

Class 10th - रूक जाना नहीं, स्पेशल योजना" (RJN-S) कक्षा 10 वी के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु यहाँ क्लिक कीजिए.

Class 12th - रूक जाना नहीं, स्पेशल योजना" (RJN-S) कक्षा 10 वी के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु यहाँ क्लिक कीजिए.

“रूक जाना नहीं, स्पेशल योजना" (RJN-S) परीक्षा के सम्बन्ध में MPSOS द्वारा जारी आदेश देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

ये जानकारियां भी देखिये -

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.