Header Ads

DIKSHA App पर New Course - Covid-19 बचाव-अनुरूप व्यवहार (स्कूल के शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण माड्यूल) ऑनलाइन Training Course की जानकारी एवं लिंक

Teachers Education Program, Teachers Online Training Program,   Covid-19 बचाव-अनुरूप व्यवहार (स्कूल के शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण माड्यूल)

Diksha प्लेटफार्म Covid-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए शिक्षकों (Teachers) के लिए Online Training Course

Covid-19 बचाव-अनुरूप व्यवहार (स्कूल के शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण माड्यूल)

Teachers Education Program – राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK) और स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश द्वारा Youtube Live कार्यक्रम दिनांक 30 जुलाई 2021 में Covid-19 बचाव-अनुरूप व्यवहार पर दीक्षा एप के माध्यम से आयोजित होने वाले शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी गई है.

यह प्रशिक्षण सभी शिक्षकों के लिए
Covid-19 बचाव-अनुरूप व्यवहार पर आधारित यह ऑनलाइन प्रशिक्षण सभी शिक्षको के लिए है. MP Education Gyan Deep द्वारा आपकी सुविधा के लिए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी के साथ ऑनलाइन प्रशिक्षण कोर्स की लिंक लिंक share की जा रही है, आशा है septadeep.blogspot.com की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.

Teachers Online Training Program

Covid-19 के अनुरूप व्यवहार के बारे में इस ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य महामारी के दौरान स्कूलों के पुनः खुलने पर कोरोना से सुरक्षा के कार्य व्यवहार से आपको परिचित कराना है और कोरोना से सुरक्षा के लिए आपको क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए उनके बारे में जानकारी देने के लिए यह छोटा सा एनिमेशन वीडियो है जिसमें शाला खुलने से पूर्व की तैयारियों मास्क, सेनेटाइज़ेशन, साफ-सफाई, आदि की व्यवस्थाओं के विषय मे जानकारी दी गई है।

ये भी देखिये - School Re-opening : SOP - Standard Operating Procedure 


प्रशिक्षण के दौरान आप यह जानेंगे कि जब स्कूल के छात्र वापस वापस स्कूल लौटेंगे तो आप अपने छात्रों को तथा स्वयं को कोविड-19 से सुरक्षित कैसे रखें. इस कार्यक्रम का लक्ष्य है क्षमताओं का विकास और शिक्षकों के बीच और उनसे सुरक्षा के लिए पेयजल और स्वच्छता हेतु कार्य व्यवहारों की बेहतर समझ विकसित करना.

कोविड-19 बचाव-अनुरूप मॉड्यूल 1 कोविड-19 बचाव-अनुरूप मॉड्यूल 1 - प्रस्तुतीकरण

प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्देश्य
कोविड-19 के समय कोरोना से बचाव सम्बन्धी सुरक्षित स्वच्छता के उपाय तथा व्यवहार के के कार्यान्वयन के लिए शिक्षकों में क्षमता वृद्धि करना. कार्यक्रम का पहला मकसद है आपका ज्ञान और आपकी कुशलता बढ़ाना दूसरा मकसद है और उसे सुरक्षा के उपायों को लागू करने के लिए आपको कुछ साधन उपलब्ध कराना और तीसरा मकसद है और उनसे सुरक्षा के लिए पेयजल और स्वच्छता हेतु क्रियाकलापों का मानदंड स्थापित करना.

ये भी देखिये - CM Rise शिक्षक प्रशिक्षण "घर सीखने का संसाधन" कोर्स शृंखला भाग 2 'ज्ञान का खजाना'


प्रशिक्षण कार्यक्रम को पूरा करने से होने वाले लाभ
इस कार्यक्रम से आपको तीन मुख्य लाभ मिलेंगे -

स्कूलों में कोरोना से बचाव सम्बन्धी स्वच्छता के उपायों के पालन, कार्यान्वयन और निगरानी के लिए ज्ञान और कौशल को बढ़ाना.

कोरोना से बचाव सम्बन्धी स्वच्छता के उपायों के सुरक्षा नियमों को लागु करना और SMC के सदयों, बाल केबिनेट/बाल संसद, स्वच्छता कर्मचारियों एवं छात्रों को एसा करने के लिए प्रेरित करना.

निरंतर सुधार के लिए आपको कोरोना से बचाव सम्बन्धी स्वच्छता के उपायों के मापदंडों को जांचने में सक्षम बनाना.

ये भी देखिये - CM RISE Digital शिक्षक प्रशिक्षण (Teachers Training)सभी कोर्स की जानकारी


पाठ्यक्रम 5 सत्रों में विभाजित है यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पांच सत्रों में विभाजित है तथा कोविड-19 महामारी तथा उसके संक्रमित होने से अपने आप को उनके छात्रों तथा अन्य कर्मचारियों की रक्षा करने के बारे में आपको जानकारी प्रदान करता है आप यहां दिए गए प्रत्येक सत्र की रूपरेखा पर एक नजर डाल सकते हैं

सत्र 1 – कोविड-19 पर मुलभुत जानकारी.
लक्षण प्रसार
बचाव के सुरक्षात्मक उपाय
कोरोना से बचाव सम्बन्धी स्वच्छता के उपायों के मानक : सामान्य स्थिति में और महामारी के दौरान.
अनलाक के मानक : गृह मंत्रालय / स्वस्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय / स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग द्वारा जारी
कोविड-19 के दौरान क्या करें क्या न करें?
कोविड-19 के बारे में अफवाहें और तथ्य

सत्र 2 – सुरक्षित स्कुल प्रोटोकाल

सत्र 3 - कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में सुविधाओं की मरम्मत, जीर्णोद्धार हेतु डिजाईन के सिद्धांत. हाथ धोने के स्टेशन शौचालय / मूत्रालय पेयजल के पॉइंट्स / बिंदु

सत्र 4 – सुरक्षित स्कूल सुनिश्चित करने के जाँच बिंदु

सत्र 5 – वैश्विक, राष्ट्रीय सर्वोत्तम उदहारण / प्रथाएँ

कोविड-19 बचाव-अनुरूप मॉड्यूल 2 कोविड-19 बचाव-अनुरूप मॉड्यूल 2 - प्रस्तुतीकरण

कोविड महामारी की रोकथाम एवं कोरोना से बचाव सम्बन्धी स्वच्छता सुविधाओं हेतु आवश्यक सुधार / बदलाव


आपकी समझ को जांचे
यह इसप्रशिक्षण का अंतिम भाग है, प्रशिक्षण के इस भाग में आपकी समझ को जांचने के लिए 18 प्रश्न दिए गए हैं, ध्यान दीजिए आपका प्रमाण पत्र तभी जारी किया जाएगा जब आप तीन प्रयासों के भीतर 70% या उससे अधिक अंक प्राप्त करेंगे।

Teachers Training Course Link 

दीक्षा एप में कोविड-19 अनुरूप व्यवहार कोर्स को कैसे सर्च करें, जानने के लिए यह वीडियो देखिये 

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep पर आपके लिए और भी उपयोगी जानकारियां है, अधिक जानकारी के लिए यहाँ click कीजिए

ये जानकारियां भी देखिये -

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.