Header Ads

Baseline Survey for 9th to 12th DPI Order - कक्षा 9 वी से 12 वी के विद्यार्थियों का होगा बेसलाइन सर्वे, बेसलाइन सर्वे की पूरी जानकारी

Baseline Survey for 9th to 12th DPI Order

Baseline Survey for 9th to 12th DPI Order 

कक्षा 9 वी से 12 वी के विद्यार्थियों का होगा बेसलाइन सर्वे, लोकशिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश ने जारी किये निर्देश.

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश के आदेश क्रमांक / समग्र / 2021 / 2349/104 भोपाल, दिनांकः 18-08-2021 के अनुसार कक्षा 9 वी से 12 वी के विद्यार्थियों के सीखने के स्तर के आंकलन के लिए बेसलाइन सर्वे आयोजित किया जाएगा, यह सर्वे दिनांक 23 से 28 अगस्त के मध्य प्रदेश के सभी स्कूलों में आयोजित किया जाएगा.

Baseline Survey for 9th to 12th
गत सत्र 2020-21 में कोरोना संक्रमण के कारण लंबे समय तक विद्यालय बंद रहे इस कारण विद्यालयों में नियमित कक्षाओं का संचालन बहुत ही अल्प समय के लिये हो सका। विद्यालय बंद रहने के कारण विद्यार्थियों के सीखने के स्तर पर भी प्रभाव पड़ा है, एवं कई विद्यार्थी अपेक्षित ग्रेड स्तर से पीछे रह गये है। इसके अतिरिक्त गत सत्र में सभी निर्धारित परिक्षाएँ सम्पन्न नहीं हो सकी।

उपरोक्त कारण से उपचारात्मक कक्षाओं के संचालन हेतु वर्तमान में विद्यार्थियों के सीखने के स्तर का आकलन करना होगा। इस हेतु कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों के लिए एक बेस लाइन सर्वे आयोजित किया जा रहा है। यह सर्वे दिनांक 23 से 28 अगस्त 2021 वाले सप्ताह में स्कूल परिसर में संचालित किया जायेगा।

1. बेस लाइन सर्वे का उद्देश्य:

कोविड संक्रमण के कारण नियमित कक्षाऐं संचालित न होने के कारण विद्यार्थियों के सीखने के स्तर पर हुए प्रभाव का आंकलन करना।

बेस लाइन सर्वे के परिणाम के आधार पर विद्यार्थियों के अध्यापन हेतु नीति तैयार करना यथा विद्यार्थियों को उनके सीखने के स्तर के आधार पर विद्यार्थियों के समूह तैयार करना एवं उनके लिए उपचारात्मक कक्षाओं का संचालन करना।

2. बेस लाइन सर्वे के प्रपत्र का प्रारूप:

कक्षा 9वीं एवं 10वीं के लिए अंग्रेजी, विज्ञान एवं गणित का तथा कक्षा 11वीं एवं 12वीं के लिए विज्ञान संकाय (भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान एवं गणित) एवं अंग्रेजी का बेसलाइन सर्वे किया जाएगा।

सभी कक्षाओं के बेसलाइन सर्वे के प्रपत्र दो भागों में यथा भाग-1 एवं भाग-2 में विभाजित किए गए है:

भाग-1 में वर्तमान कक्षा से 2-3 साल पूर्व पढ़ाई गई विषय वस्तु जो वर्तमान कक्षा के पाठ्यक्रम की विषय वस्तु को समझने में सहायक होगी से संबंधित स्तर का आंकलन होगा।

भाग-2 में पिछले वर्ष की कक्षा में पढ़ाई गयी विषय वस्तु जो वर्तमान कक्षा के पाठ्यक्रम की विषय वस्तु को समझने में सहायक होगी से संबंधित सीखने के स्तर का आकलन किया जायेगा।

कक्षा-9वीं में विज्ञान के अतिरिक्त अन्य विषयों (हिन्दी, अंग्रेजी एवं गणित) के बेस लाइन सर्वे हेतु ब्रिज कोर्स का पेपर उपयोग किया जायेगा। कक्षा 10वीं, 11वीं, 12वीं में अंग्रेजी विषय के अतिरिक्त सभी विषयों में MCQ वैकल्पिक प्रश्न ही होंगे।

प्रश्न पत्र का प्रारूप

कक्षा 9वीं (अंग्रेजी, गणित)
Part A topics ब्रिज कोर्स के 3 से 5 स्तर के competencies
Part B topicsb ब्रिज कोर्स के 6 से 8 स्तर की competencies

कक्षा 9वीं (विज्ञान)
Part A topics कक्षा 6वी से 7वीं के ऐसे topic जो कक्षा 9वीं के पाठ्यक्रम से संबंधित हो
Part B topics कक्षा 8वीं के ऐसे topic जो कक्षा 9वीं के पाठ्यक्रम से संबंधित हो

10वीं (सभी विषय)
Part A topics कक्षा 6वीं से 8वीं के ऐसे topic जो कक्षा 10वीं के पाठ्यक्रम से संबंधित हो
Part B topics कक्षा 9 के ऐसे topic जो कक्षा 10वीं के पाठ्यक्रम से संबंधित हो

11वीं (सभी विषय)
Part A topics कक्षा 9वीं के ऐसे topic जो कक्षा 11वीं के पाठ्यक्रम से संबंधित हो
Part B topics कक्षा 10वीं के ऐसे topic जो कक्षा 11वीं के पाठ्यक्रम से संबंधित हो

12वीं (सभी विषय)
Part A topics कक्षा 10वीं के ऐसे topic जो कक्षा 12वीं के पाठ्यक्रम से संबंधित हो
Part B topics कक्षा 11वीं के ऐसे topic जो कक्षा 12वीं के पाठ्यक्रम से संबंधित हो

3. बेस लाइन सर्व का संचालन

विद्यालय में बेसलाइन सर्वे के आयोजन का उत्तरदायित्व संस्था प्राचार्य एवं समस्त शैक्षणिक स्टाफ का होगा।

बेसलाइन सर्वे विद्यालय परिसर में ही आयोजित किया जायेगा।

बेसलाइन सर्वे के प्रपत्र भाग -1 एवं भाग 2 का मूल्यांकन विषय शिक्षको द्वारा किया जायेगा। बेसलाइन सर्वे के अंक वार्षिक परीक्षा परिणाम में सम्मिलत नहीं होगें।

4. शिक्षकों से अपेक्षाएं:

सर्वे के पूर्व

सुनिश्चित करें कि विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को सर्वे दिनांक की जानकारी हों एवं वे निर्धारित दिन सर्वे हेतु विद्यालय परिसर में उपस्थित हों।

इस हेतु सभी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों के साथ एक PTM आयोजित करें एवं उन्हें सर्वे के सप्ताह में उपस्थित होने के निर्देश दें।

प्राचार्य की से बेसलाइन प्रपत्र के प्रिन्ट आउट तैयार रखें।

प्रत्येक कक्षा के लिए सभी विषयों का सर्वे 1 से 2 दिन में समाप्त करें। प्रत्येक स्थिति में 23 से 28 अगस्त वाले सप्ताह में ही सभी विषयों का सर्वे सुनिश्चित करें।

सर्वे के दौरान:

समय से सर्वे प्रारंभ करें।

विद्यार्थियों के सर्वे हेतु एक शांत, स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करें।

सर्वे के प्रश्न हल करने में विद्यार्थियों की सहायता बिल्कुल नहीं करे। यह टेस्ट नहीं है, एवं इसके अंक रिपोर्ट कार्ड में नहीं जोड़े जाएंगे।

सर्वे के पश्चातः

विद्यार्थी सर्वे के दिन स्कूल में उपस्थित न हों, उनके अभिभावकों से दूरभाष पर चर्चा करे एवं उन्हें सर्वे हेतु अगले दिन स्कूल बुलाएं।

विद्यार्थी के परिणाम का विश्लेषण

प्रत्येक विद्यालय के सभी विषयों के प्रश्नों का प्रश्नवार विश्लेषण संबंधित विषय शिक्षक करेंगे तथा यह देखेंगे कि कौन-कौन से विद्यार्थी किन किन प्रश्नों के सही उत्तर नहीं दें पा रहें है। यह विश्लेषण 31 अगस्त तक पूर्ण किया जाएगा.

सभी विद्यार्थियों का सर्वे करने से यह ज्ञात हो सकेगा कि कौन सा विद्यार्थी किस स्तर पर है। उसके आधार पर शिक्षक रणनीति बना सकेंगे । विद्यार्थी जिस भाग में उर्तीर्ण होंगे, उस आधार पर उनके स्तर की पहचान कर रेमेडियल कक्षाएं संचालित की जाएगी इसके लिए पृथक से गाइडलाईन एवं सहायक सामग्री विमर्श पोर्टल पर उपलब्ध कराई जाएगी।

कक्षा 9वीं के विज्ञान विषय के परिणाम एवं कक्षा 10वीं, 11वीं व 12वीं के सभी विषयों के परिणाम निर्धारित प्रारूप में 31 अगस्त तक विमर्श पोर्टल मे प्रविष्टि करें

सभी स्कूलों के लिए सर्वे की कार्यवाही अनिवार्य है। अतः उपरोक्तानुसार कार्यवाही समयसीमा में सुनिश्चित करना है।

Baseline Survey के सम्बन्ध में DPI Order देखने / डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

विभिन्न उपयोगी शासनादेश (Govt. Orders) उपलब्ध कराने का एक प्रयास "Gyan Deep Info" पर विजिट करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep का YouTube Channel - MP Education Gyan Deep के यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक   कर WhatsApp Group   Join कीजिए. 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.