Header Ads

Career Guidance in Schools - HS-HSS में होगा कॅरियर सप्ताह का आयोजन DPI ने जारी किये दिशा निर्देश

HS-HSS में होगा कॅरियर सप्ताह का आयोजन DPI ने जारी किये दिशा निर्देश

Career Counseling Program in Schools 

Neet, JEE, Clat, Agriculture, SSC, Railway, Indian Army, Border Security Force (BSF), National Defense Academy (NDA), Indian Coastguard, UPSC, PSC, IBPS, Bank PO, RBI, Digital Marketing, Social Media Influencer, Graphic Designer, Web Developer, Counselor, Physical Trainer, Consultant, You Tuber, Special Educator, Speech Therapist, Occupational Therapist, Content Writer, DJ, Photographer/Drone Operator Video Editor etc., Entrepreneurship, Business Start up, Earn Money at Home,  Bank Loan Marketing Man Power, Documentation, Tax, Personality Development, mpaspireportal

Career Guidance in Schools - समस्त विद्यालयों में दिनांक 20.122021 से 24.12.2021 तक "कॅरियर सप्ताह” का आयोजन करने के सम्बन्ध में लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश भोपाल ने आदेश क्रमांक / SS (SE) / व्याव.शि. / कॅरियर / 2021-22/3099 भोपाल, दिनांक 7/12/2021 द्वारा दिशा निर्देश जारी किये.

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार विद्यालयों में दिनांक 20 दिसम्बर 2021 से 24 दिसम्बर 2021 तक "कॅरियर सप्ताह” का आयोजन का आयोजन किया जाएगा. "कॅरियर सप्ताह” के आयोजन के सम्बन्ध में DPI द्वारा जारी विस्तृत दिशा निर्देश आगे दिए जा रहे हैं, आशा है MP Education Gyan Deep की यह जानकारी Students के लिए Useful रहेगी.

कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए कॅरियर काउंसलिंग आवश्यक है। यह विद्यार्थियों को उनके कॅरियर के विकल्पों को समझने में सहायता करती है। विद्यार्थी अपने वर्तमान पाठ्यक्रम से संबंधित अपनी क्षमताओं और कमजोरियों को परखने की समझ विकसित कर उसके अनुरूप विषय चयन कर सकते हैं कॅरियर मार्गदर्शन विद्यार्थियों को उनकी रुचि, कौशल एवं क्षमता अनुसार लक्ष्य निर्धारण करने एवं लक्ष्य की प्राप्ति में सहायक होता है।

इसी उद्देश्य से कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों के कॅरियर मार्गदर्शन हेतु प्रदेश के समस्त शासकीय हाई स्कूल / हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में दिनांक 20.122021 से 24.12.2021 तक "कॅरियर सप्ताह" का आयोजन किया जाना है। विशेष रूप से कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों को विषय चयन के पूर्व विभिन्न क्षेत्रों में उच्च अध्ययन तथा रोजगार के अवसरों से अवगत कराया जाना अति महत्वपूर्ण है। इस पत्र के साथ संलग्न दिशा निर्देशों के अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें (कार्यक्रम में सम्मिलित कक्षा 9वीं से 12वीं तक के समस्त विद्यार्थियों की संख्या तथा उनके फीडबैक रिकार्ड विद्यालय में संधारित रखें)। कॅरियर काउंसलिंग हेतु वर्तमान में निम्नानुसार व्यवस्थाएं हैं इससे विद्यार्थियों को इससे अवगत कराएं.

Online Rojgar Panjiyan Kaise Karen ? Online रोजगार पंजीयन - अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ऑनलाइन रोजगार पंजीयन की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.


Day-1 (20.12.2021)

भाग-1 Introductory Session 
1. आपके विद्यालय में उपलब्ध कॅरियर मार्गदर्शक / परामर्शदाता का परिचय.
2. परामर्शदाता द्वारा कॅरियर क्या होता है के बारे में जानकारी एवं कैरियर मार्गदर्शन के महत्व को समझाना।
3. MP Aspire Portal की जानकारी / Demonstration तथा विद्यार्थियों का Registration कराना।

भाग- 2 Interactive Session
1. परामर्शदाता द्वारा विषय का चयन कैसे करें संबंधी Interactive Session विशेष रूप से कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों से प्रत्येक से यह पूछा जाये कि वह भविष्य में क्या बनना चाहते हैं, इसे एक चिट पर लिखवा लें फिर विद्यार्थियों द्वारा चुने गये करियर के आधार पर समूह बनायें तथा सभी को यह मार्गदर्शन दें कि वह जिस कॅरियर को चुनना चाहते हैं, उसके लिए उन्हें किस-किस विषय का चयन करना होगा तथा उसके बाद वे कैसे अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं
2. Interest एवं Aptitude, संबंधी जानकारी।
3. सिर्फ रूचि अनुसार विषय का चयन करने से सफलता प्राप्त नहीं होगी उससे संबंधित Aptitude (Skill) होना भी अनिवार्य है विषय पर चर्चा।
Success / Motivational Story- किसी स्थानीय सफल व्यक्ति को आमंत्रित कर 30 min का व्याख्यान कराया जा सकता है। You Tube से Download कर Video भी दिखाये जाएं उपरोक्त जानकारी हेतु mpaspireportal का उपयोग किया जा सकता है।

Idreamcareer Website for Students & Parent- Idreamcareer वेबसाइट पर Register कर Career सम्बन्धी जानकारियां देखिए.


Day 2 (21.12.2021) Activity Based Day

प्रथम 20 Minutes - व्याख्यान
किसी भी विषय का चयन विद्यार्थी क्यों और कैसे करते हैं, विषय अंतर्गत निम्न बिंदुओं पर चर्चा करें।
1. कुछ बनने के लिए।
2. माता पिता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए।
3. स्वयं की खुशी के लिए।
4. किसी सफल व्यक्ति से प्रेरित हो कर
5. उपलब्ध सुविधाओं एवं संसाधनों के अनुसार
6. अपनी रूचि एवं क्षमता के अनुसार चयन

द्वितीय 20 Minutes गतिविधि "स्वंय को पहचानें"
विद्यार्थियों को अपनी कॉपी में निम्न प्रश्नों के उत्तर लिखने को कहें।
1. मैं कौन हूँ? लिखिये।
2. अपनी दो कमियाँ जिन्हें आप सुधारना चाहते हैं, लिखिये
3. अपनी दो खूबियाँ जो आपके पसंदीदा करियर में सफल होने के लिए महत्वपूर्ण सिद्ध होगी लिखिए।

अंतिम 20 Minutes Discussion विचार विमर्श :
विद्यार्थियों द्वारा चिन्हित उनकी खुबियों एवं कमियों पर चर्चा करें
1. विभिन्न प्रकार के Career में व्यक्तित्व का क्या महत्व है ? चर्चा करें।
2. किस प्रकार व्यक्तित्व को संवारने से सफलता प्राप्त होती है ? चर्चा करें।
3. Career में सफल होने के लिए Personality Development अत्यंत महत्वपूर्ण क्यों है? चर्चा करें।

Day 3 ( 22.12.2021)

भाग - 1 विभिन्न क्षेत्रों में Career के अवसर
1. विभिन्न क्षेत्रों में Career के अवसर विषय पर PPT Presentation कराया जाए।
2. कृषि, ललितकला, वाणिज्य, कला, विज्ञान, तकनीकी सैन्य एवं अन्य क्षेत्रों में संबंधित योग्यता एवं इनमें कॅरियर के अवसर की जानकारी प्रदान करें। उपरोक्त जानकारी हेतु mpaspireportal का उपयोग किया जा सकता है।

mpaspire Portal Login - mpaspire पोर्टल पर Login कैसे करें? जानने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.


भाग - 2 विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी
1. कक्षा 12वीं के बाद- Neet, JEE, Clat, Agriculture, SSC, Railway, Indian Army, Border Security Force (BSF), National Defense Academy (NDA), Indian Coastguard आदि के संबंध में जानकारी दें।
2. स्नातक के बाद:- UPSC, PSC, IBPS, Bank PO, RBI आदि।

Day 4 (23,12,2021)

भाग- 1 :- परम्परागत एवं नवनिर्मित कॅरियर
1. परम्परागत कॅरियर से अलग कुछ नवनिर्मित कॅरियर के विकल्पों पर चर्चा करें।
2. Digital Marketing, Social Media Influencer, Graphic Designer, Web Developer, Counselor, Physical Trainer, Consultant, You Tuber, Special Educator, Speech Therapist, Occupational Therapist, Content Writer, DJ, Photographer/Drone Operator Video Editor etc..
3. किसी संबंधित / गैर परम्परागत कॅरियर / कार्य में सफल Resource Person को आमंत्रित कर एवं Interactive Session करवाएँ।

भाग-2:- "उद्यम एवं उद्यमशीलता" पर चर्चा
1. उद्यम एवं उद्यमशीलता (Entrepreneurship) का परिचय दें।
2. स्वयं के व्यवसाय एवं उसके महत्व पर चर्चा करें।
3. क्या उद्यम लगाये, कहीं से राशि आएगी कहाँ माल बेचा जाएगा, लाभ हानि की गणना आदि विषयों पर जानकारी प्रदान करें।
4. Business Start up के बारे में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दें।
5. Earn Money at Home घर बैठे पैसे कैसे कमाये जा सकते है पर जानकारी दें।
6. Bank Loan Marketing Man Power, Documentation, Tax आदि की जानकरी प्रदान करें।
7. किसी स्थानीय सफल उद्यमी को बुलायें एवं विद्यार्थियों से Interactive Session कराया जाये।

Day 5 ( 24.12.2021)

भाग-1: समस्या निवारण एवं Feedback
1 विद्यार्थियों एवं उनके परिजनों को आमंत्रित किया जाये। अर्द्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम से अवगत कराए ।
2. उनके Career संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान करें।
3. यह सप्ताह कितना उपयोगी रहा और किस प्रकार से इस कार्यक्रम को और बेहतर बनाया जा सकता है, इस विषय पर विद्यार्थियों/अभिभावकों / शिक्षकों से Feedback ले।
4 mpaspire portal पर सभी विद्यार्थियों का registration सुनिश्चित करें।
5- सभी को धन्यवाद दें।
MP Education Gyan Deep

"कॅरियर सप्ताह” के आयोजन के सम्बन्ध में DPI द्वारा जारी विस्तृत दिशा निर्देश.......

Download DPI Order In PDF.

MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिये -

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स. आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए। 

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep का YouTube Channel - MP Education Gyan Deep के यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक   कर WhatsApp Group   Join कीजिए.   

यदि ऊपर दी लिंक से ज्वाइन न हो सके तो कृपया Gyan Deep Info Group ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.