Header Ads

Registration Link Open : Talent Search for Sports Academies - 12 से 18 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर

Talent Search for Sports Academies - 12 से 18 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर 

Talent Search for Sports Academies - 12 से 18 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर

खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित खेल अकादमियों के लिये टेलेन्ट सर्च किया जाएगा, इसमें 12 से 18 वर्ष आयु वर्ग के खिलाडी जो कक्षा 7 वी से 12 वी में अध्ययनरत है शामिल हो सकते हैं. खेल अकादमियों के लिये टेलेन्ट सर्च के बारे में पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए. आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी. 
अकादमी का स्थान खेल / खेलों का नाम
भोपाल एथलेटिक्स, शूटिंग, वॉटर स्पोटर्स
(कयाकिंग-केनोइंग, रोइंग, सैलिंग आदि),
मार्शल आर्ट्स (कराते, ताईक्वाडो, जूडो आदि),
घुड़सवारी, पुरुष हॉकी, ट्रायथलॉन
ग्वालियर महिला हॉकी, बैडमिंटन
जबलपुर तीरंदाजी
शिवपुरी पुरुष क्रिकेट
सम्बन्धित जिले का फीड सेंटर योग, मल्लखम्ब

अकादमी में चयनित खिलाड़ियों को दी जाने वाली सुविधाएँ
• 17 खेल विधाओं में उम्र स्तरीय खेल प्रशिक्षण
• निःशुल्क आवास, भोजन, चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य बीमा आदि सुविधा.
• राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट एक्सपोजर
• अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की खेल अधोसंरचना एवं उपकरण
• उम्र स्तरीय स्पोर्ट्स साइंस एक्सपर्ट
• उम्र स्तरीय योग्य प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण

कार्यालय आयुक्त, जनजातीय कार्य विकास, मध्यप्रदेश, आदेश क्रमांक/क्रीडा/90/2021/12818 भोपाल, दिनांक 28/07/2021 के अनुसार खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित खेल अकादमियों के लिये टेलेन्ट सर्च किया जाना है। जिस हेतु निम्नानुसार दिशा निर्देश प्रसारित किये गए हैं।

1. टेलेन्ट सर्च जिले के पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में संपादित किया जाना है, जिसमें शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी सहयोगी के रूप में कार्य करेंगे.

2. जिला स्तर पर शारिरिक परीक्षण में सफल हुए छात्र-छात्राओं को संभाग स्तर पर बुलाया जायेगा ।

New - Diksha App पर Teachers के लिए नया कोर्स 'Covid-19 बचाव-अनुरूप व्यवहार' कोर्स की जानकारी एवं लिंक के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. 

3. संभाग स्तर पर स्किल टेस्ट लिया जायेगा किस तिथि को किस विधा का टेस्ट लिया जायेगा संबंधित पुलिस अधीक्षक द्वारा कैलेण्डर तैयार कर सूचित किया जावेगा एवं अन्तिम चयन राज्य स्तर पर होने वाले टेलेन्ट सर्च में किया जायेगा। 

4. रजिस्टेशन हेतु खेल विभाग द्वारा गूगल लिंक दी जायेगी । 12 से 18 आयु वर्ग के खिलाड़ी ही पात्र होंगे, जिनकी कक्षा 7 वीं से 12 वीं रहेगी । 

5. टैलेन्ट सर्च में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को उनकी संस्था से जिला एवं संभाग स्तर तक चयनित होने पर मार्ग किराया भोजन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था संस्था / जिला की स्थानीय निधि से वहन किया जा सकेगा। 

6. यदि किसी संस्था से छात्र/छात्राऐं अधिक है एवं स्थानीय निधि का अभाव है तो सहभागिता पश्चात मुख्यालय को मांग पत्र भेजा जा सकेगा।

7. जिन 17 खेलों हेतु टेलेन्ट सर्च किया जाना है निम्नानुसार है -
हॉकी
(महिला एवं पुरुष)
कुश्तीकराटे जूडो
बाक्सिग फेन्सिग ताईक्वाडो कैनोइंग
क्यांकिंगरोइंग सैलिंग घुड़सवारी शूटिंग
क्रिकेट (पुरुष)बैडमिंटनतीरंदाजीएथलेटिक्स
टायथलोन

8. किसी भी समस्या के सामाधान के लिये पुलिस अधीक्षक एवं खेल विभाग के जिला क्रीडा अधिकारी से संपर्क करें। 

9. विभाग के सर्व प्राचार्य, कोच, पी. टी. आई. अधीक्षकों से अपेक्षा की जाती है कि वर्चुअल कक्षाओं/दूरभाष एवं अन्य सुलभ माध्यमों से प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें जिससे अधिक से अधिक छात्र/छात्राओं की सहभागिता हो सके. जिला संभाग स्तर पर जाने वाले छात्र/छात्राओं के साथ जिम्मेदार शिक्षक/शिक्षिकाओं को संलग्न करें.

10. जिला अधिकारी स्थानीय दैनिक समाचार पत्रों में उक्त आशय की सूचना प्रसारित करायेंगे।


11. जिला स्तर पर टैलेन्ट सर्च हेतु सहभागिता वाले छात्र/छात्राओं की विद्यालय वार संख्यात्मक जानकारी जिला क्रीडा प्रभारी तैयार कर जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यालय भेजना सुनिश्चित करेंगे । 

12. सभी जिला क्रीडा प्रभारी रुचि लेकर प्रयास करें कि टेलेन्ट सर्च में जिले से अधिकतम छात्र/ छात्राओं की सहभागिता करायी जाये।

ऑनलाइन आवेदन (Registration) की तिथि – 9 से 23 अगस्त 2021
राज्य खेल अकादमियों में चयन के लिए दिनांक 9 अगस्त 2021 से 23 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. आवेदन प्रक्रिया सिर्फ ऑनलाइन उपलब्ध है. ONLINE REGISTRATION की लिंक ओपन होने पर जानकारी को अपडेट किया जाएगा.

Online Registration Link Open
संचालनालाय खेल और युवा कल्याण मध्यप्रदेश प्रदेश (Directorate of Sports and Youth Welfare)के अंतर्गत मध्यप्रदेश खेल अकादमी के लिए प्रतिभा खोज कार्यक्रम (Talent Identification Program for the Selection of Madhya Pradesh State Sports Academy) के लिए प्रतिभा खोज चयन हेतु पंजीकरण फॉर्म (Talent Identification Registration Form) की लिंक ओपन हो गई है, आवेदक  अगस्त 2021 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. केवल १२-१८ साल वाले ही आवेदन करे।

Online आवेदन हेतु आवश्यक जानकारी
खेल अकादमियों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के समय आवेदक को आवेदक का नाम, माता / पिता / अभिभावक का नाम, आवेदक का वर्तमान पता, राज्य, जिला, संभाग, जन्म तिथि, जन्म स्थान, लंबाई, वजन, आधार नम्बर, लिंग, खेल का नाम, यदि किसी खेल मे प्रतिभागिता दी हुई हो तो खेल का स्तर का चयन करे - खेल का स्तर (अधिकृत राज्य स्तर प्रतियोगिता / अधिकृत राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता / अधिकृत अंतर्राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता), स्कूल का नाम, स्कूल का बोर्ड (M.P. Board / C.B.S.E. Board / I.C.S.E. Board / Other), स्कूल का पूरा पता, माता / पिता / अभिभावक का व्यवसाय, माता की ऊंचाई, फोन / मोबाइल नंबर, ईमेल, निशानेबाजी (Shooting) में अनुभव (हाँ/नहीं), तैराकी (Swimming) में अनुभव (हाँ/नहीं, घुड़सवारी (Horse Riding) में अनुभव (हाँ/नहीं, ट्रेनर / कोच का नाम (यदि हो तो) और ट्रेनर / कोच का फोन नंबर आदि जानकारियां दर्ज करना है.

आयु सम्बन्धी प्रमाण पत्र
आवेदक की आयु के सत्यापन के लिए नगर पालिका से जन्म प्रमाण पत्र/ अस्पताल / स्कूल आदि द्वारा जारी आयु सत्यापन प्रमाण पत्र (accept only .jpg,.png,.pdf) भी अपलोड करना होगा.

खेल अकादमियों हेतु चयन की प्रक्रिया

प्रथम चरण (जिला स्तर)
• रजिस्ट्रेशन उपरांत चयनित खिलाड़ियों को SMS द्वारा सूचित किया जाएगा।
• 24 अगस्त से 4 सितम्बर 2021 के मध्य आवेदक को जिला मुख्यालय पर चयन स्पर्धा में भागीदारी करनी होगी।
• जिला स्तरीय चयन में खिलाड़ियों को निम्न 7 फिजिकल फिटनेस टेस्ट देने होंगे–
Body Composition (BMI) | Balance (Flamingo Test)| Flexibility (Sit & Reach Test) | Speed (50 M-Dash) Abdominal Strength (1 min. Sit-ups) | Muscular Endurance-Push-ups for boys (1 min.), Modified Push-ups (1 min.), Aerobic Endurance (600 M Run/Walk)

द्वितीय चरण (संभागीय स्तर)
• द्वितीय चरण सितम्बर 2021 माह में संभाग स्तर के जिल पर आयोजित होगा।
• जिला स्तर से मेरिट लिस्ट के अनुसार चयनित खिलाड़ियों को द्वितीय चरण में स्किल टेस्ट देना होगा।
• राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरीय पदक विजेता खिलाड़ी सीधे संभागीय स्तर पर स्किल टेस्ट दे सकते हैं, लेकिन उन्हें भी समय सीमा 18 अगस्त से पूर्व रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।

तृतीय चरण (राज्य स्तर)
• संभाग स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर 5 से 7 दिवस तक राज्य स्तरीय शिविर में स्किल टेस्ट के साथ-साथ आधुनिक मशीनों द्वारा फिटनेस टेस्ट में भी परखा जाएगा.
• मेरिट आधार पर चयनित खिलाड़ियों को मेडिकल उपरांत अकादमी में एक वर्ष के लिए प्रवेश दिया जाएगा।

आवेदकों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
1. वांछित आयु 12 से 18 वर्ष के मध्य होना चाहिए, आयु की गणना 01 जुलाई 2021 से की जाएगी।
2. खिलाड़ी को जिला एवं संभाग स्तरीय ट्रायल के लिये स्वयं के साधन से आना होगा।
3. चयन ट्रायल के समय खिलाड़ी को आधार कार्ड एवं जन्मतिथि का प्रमाण साथ लाना अनिवार्य होगा।
4. सभी खिलाड़ियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा।

Registration की जानकारी और लिंक उपलब्ध होने पर पोस्ट अपडेट जानकारी share की जाएगी। आप अपने स्कूल के माध्यम से जिला क्रीड़ा अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।

खेल अकादमियों के लिए टैलेंट सर्च कार्यक्रम के सम्बंध आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग का आदेश देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

विशेष - विभिन्न उपयोगी शासनादेश (Govt. Orders) उपलब्ध कराने का एक प्रयास "Gyan Deep Info" पर विजिट करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए। 

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए null

Gyan Deep का YouTube Channel - MP Education Gyan Deep के यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक   कर WhatsApp Group   Join कीजिए.   

यदि ऊपर दी लिंक से ज्वाइन न हो सके तो कृपया Gyan Deep Info Group ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.