Header Ads

Monthly Test, Quarterly, Half-yearly Exam Time Table


Monthly Test, Quarterly, Half-yearly Exam Time Table

DPI Order – प्रतिमाह होगा मासिक टेस्ट, त्रैमासिक और अर्द्धवार्षिक परीक्षा का समय भी निर्धारित

लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्यप्रदेश गौतम नगर, भोपाल द्वारा जारी आदेश क्रमांक / समग्र शिक्षा / 2021 / 2396 भोपाल दिनांक 27/08/2021 के अनुसार प्रदेश के हाई स्कूल तथा हायर सेकेंडरी स्कूलों में प्रतिमाह मासिक टेस्ट, सितम्बर माह के अंतिम सप्ताह में त्रैमासिक परीक्षा, दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में अर्द्धवार्षिक परीक्षा और माह जनवरी में प्री परीक्षा आयोजित की जाएगी. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे है.

मासिक टेस्ट, त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक तथा प्री परीक्षा के सम्बन्ध में निर्देश इस प्रकार है – 

प्रदेश में हाई एवं हायर सेकेण्ड्री शालाएं 26 जुलाई से आरंभ की गई है। वर्तमान में प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थी स्कूल में 1-2 दिवस उपस्थित हो रहे है। अभी तक पठन पाठन हेतु निम्नलिखित व्यवस्थाओं के निर्देश है


(1) DigiLEP के माध्यम से विषयवार शैक्षिक सामग्री कर दैनिक प्रसारण,

(2) मध्यप्रदेश दूरदर्शन के माध्यम से विषयवार शैक्षिक सामग्री का दैनिक प्रसारण,

(3) शालाओं के स्तर से ऑनलाईन कक्षाएं,

कोविड-19 संक्रमण की स्थिति को देखते हुए विभाग द्वारा परीक्षाएँ निम्नानुसार आयोजित होगी समय एवं तात्कालिक परिस्थिति के अनुसार परिवर्तन किया जा सकेगा :

मासिक टेस्ट, त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक एवं प्री परीक्षा Time Table

मासिक टेस्ट प्रतिमाह के अंतिम सप्ताह में
त्रैमासिक परीक्षा सितंबर के अंतिम सप्ताह में
अर्द्धवार्षिक परीक्षा दिसंबर के प्रथम सप्ताह में
प्री परीक्षा माह जनवरी

Test Paper Vimarsh Portal पर Upload
जुलाई माह तक कराए गए अध्यापन के लिए अगस्त के अंतिम सप्ताह में लिए जाने वाले टेस्ट पेपर विमर्श पोर्टल पर अपलोड किए गए है।

31 अगस्त तक वितरित किये जायेंगे Test Paper

प्रत्येक शाला के प्राचार्य यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी विषयों के टेस्ट पेपर विद्यार्थियों को 31 अगस्त को वितरित कर दिए जाएं तथा विद्यार्थियों को निर्देश दिए जाएं कि वे -

(1) विषयमान में मासिक टेस्ट हेतु पृथक-पृथक कॉपी बनाए।

(2) कॉपी में विद्यार्थी विषयवार प्राप्त टेस्ट पेपर हल करेंगे।

(3) अगस्त माह में चूंकि विद्यार्थी नियमित रूप से विद्यालय नहीं आ रहे हैं अत: विद्यार्थी घर से टेस्ट पेपर हल करके लाएँगे।

NEW - CM Rise School list MP - cm rise school list mp pdf देखने / download करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.


6 सितंबर तक टेस्ट पेपर की कॉपी जमा करना होगा
सभी विद्यार्थी 6 सितंबर तक अपनी कॉपी शाला में जमा करवाएंगे शिक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि विद्यार्थी स्वयं टेस्ट पेपर अपनी हैंडराइटिंग में हल करके लाएं। यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे है. यदि कोई विद्यार्थी किसी अन्य से लिखवाकर लाता है तो विद्यार्थी को कॉपी वापस करके उसे अपनी हेडराइटिंग में लिखकर लाने के लिए निर्देश देने होंगे। विद्यार्थियों का मोटिवेट करें कि वे स्वयं लिखे किसी अन्य से नहीं लिखवाए।

10 सितंबर तक मूल्यांकन के निर्देश
प्राचार्य यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी विद्यार्थियों की कॉपी विद्यालय में जमा हो जाए तथा शिक्षकों द्वारा 10 सितंबर तक मूल्यांकन किया जाए। मूल्यांकन टेस्ट का विधिवत रिकॉर्ड रखा जाएगा। समयसीमा में कार्यवाही सुनिश्चित करें।

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए। 

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep का YouTube Channel - MP Education Gyan Deep के यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक   कर WhatsApp Group   Join कीजिए.   

यदि ऊपर दी लिंक से ज्वाइन न हो सके तो कृपया Gyan Deep Info Group ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep पर आपके लिए और भी उपयोगी जानकारियां है, अधिक जानकारी के लिए यहाँ click कीजिए।

MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिये -

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.