Header Ads

Ankur Program - Tree Plantation Campaign, winners will get 'Pranvayu Award' : अंकुर कार्यक्रम - जन सहभागिता द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान विजेताओं को मिलेगा ‘प्राणवायु अवार्ड’

Ankur Program - Tree Plantation Campaign, winners will get 'Pranvayu Award' : अंकुर कार्यक्रम - जन सहभागिता द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान विजेताओं को मिलेगा ‘प्राणवायु अवार्ड’

अंकुर कार्यक्रम - जन सहभागिता द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान विजेताओं को मिलेगा ‘प्राणवायु अवार्ड’

Ankur Program - Mass Tree Plantation Campaign through public participation, winners will get 'Pranvayu Award'

अंकुर कार्यक्रम - जन सहभागिता द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान के संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश द्वारा आदेश क्र. / पा.पु / रा.शि.के. /2021/1670 भोपाल, दिनांक 20/09/2021 द्वारा निर्देश जारी किये गए हैं.

अंकुर कार्यक्रम - जन सहभागिता द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान के संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश द्वारा जारी निर्देश इस प्रकार है -
Ankur अभियान की शुरुआत
अपर मुख्य सचिव पर्यावरण विभाग से वृहद वृक्षारोपण अभियान के संबंध में प्रदेश के समस्त हितग्राहियों, विद्यालयों को जोड़ने के लिए प्रेरित किए जाने हेतु प्रकरण प्राप्त हुआ है। प्रकरण में उल्लेखित है कि राज्य के हरित आवरण में वृद्धि एवं वातावरण को प्राणवायु से समृद्ध करने के उद्देश्य से व्यापक वृक्षारोपण अभियान अंकुर का विधिवत शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 05 जून, 2021 को किया गया है। यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.

EPCO को नोडल एजेंसी का दायित्व
राज्य शासन द्वारा अंकुर कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु मध्यप्रदेश शासन, पर्यावरण विभाग की संस्था पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय (एप्को) भोपाल को नोडल एजेंसी का दायित्व सौंपा गया है, तथा एप्को संस्था द्वारा इस अभियान को आरंभ किया गया है।

CM श्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) द्वारा प्रतिदिन वृक्षारोपण
आप सब अवगत ही है कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने प्रतिदिन एक पौधा लगाने का संकल्प लिया है। जो हम सबके लिये एक प्रेरणा स्त्रोत है तथा अभियान में विद्यार्थियों को अधिक से अधिक विद्यार्थियों को जोड़ा जाना है जिसके लिए आगे दिए निर्देश समस्त विद्यालयों में भेजे जाने है.

अंकुर अभियान अंतर्गत चयनित विजेताओं को मिलेगा ‘प्राणवायु अवार्ड’
अंकुर कार्यक्रम अंतर्गत जन सामान्य के प्रोत्साहन हेतु चयनित विजेताओं को माननीय मुख्यमंत्री जी के कर कमलों से प्राणवायु अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।

वृक्षारोपण कर वायुदूत एप पर फोटो अपलोड करना
कार्यक्रम में सहभागिता हेतु प्रतिभागियों को गूगल प्ले स्टोर / आई फोन एप स्टोर से वायुदूत एप डाउनलोड कर पंजीयन करना होगा तथा विद्यार्थियों को स्वयं के संसाधन कम से कम 1 पौधे का रोपण करना होगा। (अंकुर कार्यक्रम में सहभागिता के लिए पंजीयन कैसे करें? वायुदूत एप कैसे डाउनलोड करें? आदि की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए)

अंकुर कार्यक्रम वृक्षारोपण अभियान में वायुदूत एप डाउनलोड करते हुए विद्यार्थी को निम्नांकित कार्यवाही करनी होगी -

  1. रोपित किए गए पौधे के रोपण का प्रथम फोटो वायुदुत एप पर अपलोड करना।
  2. रोपित किए गए पौधे का 30 दिन बाद का द्वितीय फोटो वायुदूत एप पर अपलोड करना। यहां विद्यार्थियों को सहभागिता प्रमाण पत्र मिलेगा, जिसे डाउनलोड कर सकेंगे।
  3. रोपित पौधे के 6 माह पश्चात् उसका तृतीय फोटो वायुदूत एप पर अपलोड करने पर प्रतिभागी का प्राणवायु अवार्ड हेतु चयन होगा जिसमें कम्प्यूटर लाटरी से प्राणवायु अवार्ड के लिए प्रतिभागियों का चयन होगा।

अंकुर अभियान हेतु आवेदन प्रारूप
अंकुर कार्यक्रम वृक्षारोपण अभियान में बायुदूत एप डाउनलोड करते हुए संबंधित विद्यार्थी द्वारा सलग्न किए गए प्रारूप में पौधा रोपण की जानकारी अपने विद्यालय प्रमुख को प्रदान करनी होगी। प्रारूप संलग्न किया जा रहा है।

विद्यालय प्रमुख द्वारा समस्त प्रतिभागी विद्यार्थियों के पौधा रोपण की जानकारी के आवेदन पत्रों को एकत्रित करके उनका विद्यालय में संधारण करना है.

आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info Whatsapp Group ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.