MP TET Know your Application Number : अपना प्राथमिक / माध्यमिक / उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा आवेदन क्रमांक कैसे खोजे?
MP TET Know your Application Number
अपना शिक्षक पात्रता परीक्षा- 2018 / 2020 आवेदन क्रमांक कैसे खोजे? (Know your Application Number)
प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 5 मार्च 2022 से प्रारंभ हो चुकी है, कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन पद्धति से आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र peb mp की वेबसाइट डाउनलोड कर सकते है. प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. |
Breaking News 08 अगस्त 2022 :: प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित, प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Online Exam हेतु अभ्यास के लिए MP PEB MOCK TEST की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. |
Primary School Teacher Eligibility Test Application Number |
---|
प्राथमिक / माध्यमिक / उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आवेदक को ऑनलाइन आवेदन क्रमांक (Application Number) और जन्मतिथि दर्ज करना होता है, चूँकि प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन काफी समय पूर्व भरे गए थे और कई आवेदक अपना Application Number भूल गए हैं जिससे वे अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर पा रहे है. MP Education Gyan Deep द्वारा आज की इस पोस्ट में प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा कैसे सर्च करें इसकी जानकारी दी जा रही है. आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रहेगी. |
अपना प्राथमिक / माध्यमिक / उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा आवेदन क्रमांक कैसे खोजे? (Know your Application Number)
यदि आपको प्राथमिक / माध्यमिक / उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन Application Number पता नहीं है या आप Application Number भूल गए हैं तो, आगे दी जा रही लिंक से ओपन होने वाले आवेदन क्रमांक खोजें पेज पर आपको सबसे पहले परीक्षा सूची में Primary / Middle / High School Teacher Eligibility Test 2018 / 2020 Select करना है. |
परीक्षा सेलेक्ट कने के बाद कुछ जानकारियां First Name, Last Name, Date of Birth (dd/mm/yyyy), Father/Husband's Name, Catagory, Domicile of Madhya Pradesh आदि दर्ज कर Continue पर क्लिक कर अपना प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन का Application Number जान सकते हैं. |
अपना प्राथमिक / माध्यमिक / उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2018 / 2020 आवेदन क्रमांक Search करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. |
MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिये -
- KFintech-CRA पर NPS Account Balance Check करने की पूरी जानकारी यहाँ देखें
- Tribal Department Special School Entrance Exam 2022 - विशिष्ट विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022 परीक्षा तिथि एवं प्रवेश पत्र डाउनलोड की जानकारी यहाँ देखिये
- SOE & SOM Entrance Exam 2022-23 : उत्कृष्ट विद्यालय (SOE) एवं मॉडल स्कूल (SOM) प्रवेश परीक्षा 2022-23 Online आवेदन की जानकारी
- Gyanodaya Vidhyalaya Entrance Exam 2022-23 : शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6 टी में प्रवेश परीक्षा 2022-23 प्रवेश पत्र यहाँ से डाउनलोड कीजिए
- CM Rise School Teachers Selection Exam Result : CM RISE School Exam Result घोषित, रिजल्ट यहाँ देखिये
- Online Examination Practice - Mock Test : प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु ऑनलाइन अभ्यास टेस्ट की जानकारी, जानिए ऑनलाइन परीक्षा में कंप्यूटर स्क्रीन के माध्यम से प्रश्नों के उत्तर कैसे देना है?
- Admission in Kendriya Vidyalaya (KVS) - शैक्षणिक सत्र 2022-23 में केन्द्रीय विद्यालय ऑनलाइन आवेदन लिंक एवं प्रवेश सम्बन्धी जानकारी यहाँ देखिये
- Online रोजगार पंजीयन - अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ऑनलाइन रोजगार पंजीयन की जानकारी Online Rojgar Panjiyan Kaise Karen ?
- Admit Card - Primary School Teacher Eligibility Test - प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 प्रवेश पत्र यहाँ से डाउनलोड कीजिए
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep का YouTube Channel - MP Education Gyan Deep के यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
Post a Comment