Online Examination Practice - Mock Test : प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु ऑनलाइन अभ्यास टेस्ट की जानकारी, जानिए ऑनलाइन परीक्षा में कंप्यूटर स्क्रीन के माध्यम से प्रश्नों के उत्तर कैसे देना है?
प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी, ऑनलाइन परीक्षा कैसे दे इसकी पूरी जानकारी
Free Online Mock Test Online Examination Practice Test
Online Mock Test (free)– प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रवेश पत्र अपलोड हो चुके हैं, प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 05 मार्च 2022 से प्रारंभ हो रही है. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की जानकारी व लिंक के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. यह परीक्षा ऑनलाइन पद्धति से आयोजित होगी. प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रश्न पत्र कंप्यूटर पर प्रदर्शित होगा और अभ्यर्थी को प्रश्नों के सही उत्तर को सेलेक्ट कर उत्तर ऑनलाइन सबमिट करना होगा.
वर्तमान Digital युग में सभी ऑनलाइन परीक्षा पद्धति से होने वाली परीक्षा की प्रक्रिया वे परिचित है, फिर भी प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की सामान्य जानकारी तथा अभ्यास के लिए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, मध्यप्रदेश (peb mp) द्वारा Online Mock Test / Online Examination Practice Test की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. MP Education Gyan Deep की इस पोस्ट में ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली की सामान्य जानकारी के लिए Online Mock Test सम्बन्धी जानकारी व अभ्यास हेतु Online Mock Test की लिंक share की जा रही है, आशा है MP Education Gyan Deep की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.
Online Examination हेतु Practice Test कैसे दें?
Step 1 - PEB MP द्वारा उपलब्ध कराई गई Online Mock Test की लिंक आगे दी जा रही है, इसके द्वारा आप ऑनलाइन परीक्षा का अभ्यास कर सकते हैं. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में आपको कंप्यूटर स्क्रीन के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा देना है, किन्तु ऑनलाइन परीक्षा की प्रेक्टिस टेस्ट (Online Mock Test) आप अपने मोबाइल के माध्यम से भी कर सकते है.
Step 2 - Online Mock Test Link पर क्लिक करने पर अभ्यर्थियों के लिए निर्देश प्रदर्शित होंगे, ये निर्देश Hindi तथा English दोनों भाषाओँ में दिए गए हैं. आप स्क्रीन पर ऊपर दाहिनी ओर दिए आप्शन द्वारा निर्देश की भाषा चेंज कर सकेंगे.
Step 3 - निर्देश को अच्छे से पढने के बाद पेज पर नीचे दिए गए घोषणा सम्बन्धी बॉक्स पर टिक कर Submit पर क्लिक करना है.
Step 4 - Next पेज पर परीक्षा सम्बन्धी संक्षिप्त जानकारी Paper, No. Of Questions, Minutes (Time) आदि प्रदर्शित होंगे, नीचे दिए गए Start The Test बटन पर क्लिक करने पर Online Mock Test शुरू हो जाएगा.
Online Exam के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी
Online Exam Computer Screen पर प्रदर्शित होने वाली जानकारी - ऑनलाइन अभ्यास टेस्ट स्क्रीन पर ऊपर की ओर Roll No, Candidate Name, Examination Name, Exam Date और Time के साथ Candidate Registered Photograph, Candidate Exam Day Photograph प्रदर्शित होंगे, साइडबार में Total Questions, Answered, Answered Bookmarked, Not Answered, Bookmarked और Not Answered के साथ प्रश्न क्रमांक प्रदर्शित होंगे.
Online Examination में प्रश्नों के उत्तर कैसे देना है? - कंप्यूटर स्क्रीन पर एक बार में केवल एक ही प्रश्न प्रदर्शित होगा, उत्तर के रूप में 4 विकल्प रहेंगे. सही उत्तर को सेलेक्ट करने के बाद Next पर क्लिक करने पर स्क्रीन पर अगला प्रश्न प्रदर्शित हो जाएगा. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. आप जिन प्रश्नों के उत्तर सेलेक्ट करते जायेंगे, साइडबार में उनके क्रमांक ग्रीन होते जायेंगे.यदि आप किसी प्रश्न का उत्तर बाद में देना चाहते हैं तो उसका उत्तर सेलेक्ट किये बिना Next पर क्लिक कर अगले प्रश्न पर जा सकते हैं.
Question को बाद में Answerके लिए Bookmark this Question कैसे करें? - स्क्रीन पर दिए Bookmark this Question आप्शन द्वारा आप प्रश्न को चिन्हित कर सकते हैं, उत्तर सेलेक्ट करने के बाद Bookmark करते हैं तो ऐसा करने पर साइडबार बार में प्रश्न का क्रमांक ब्लू हो जाएगा और यदि बिना उत्तर सेलेक्ट किये Bookmark करते हैं तो क्रमांक रेड हो जाएगा. Bookmark करने का मतलब है कि आप उस प्रश्न पर बाद में निर्णय करे तब उसे आसानी से खोजा जा सके.
Online Examination Final सबमिट करना - इस प्रकार निर्धारित समय में सभी प्रश्नों के उत्तर सेलेक्ट करने के बाद Done बटन पर क्लिक करने पर आपके सामने Summary प्रदर्शित हो जाएगी कि आपने प्रश्न पत्र के किस Section में कितने प्रश्न Attempted किये हैं और कितने प्रश्न Not Attempted है. इसके बाद Finish पर क्लिक कर आप अपना Test पूर्ण कर सकेंगे.
MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिये -
- Online रोजगार पंजीयन - अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ऑनलाइन रोजगार पंजीयन की जानकारी Online Rojgar Panjiyan Kaise Karen ?
- Admit Card - Primary School Teacher Eligibility Test - प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 प्रवेश पत्र यहाँ से डाउनलोड कीजिए
- Rashtriya Indian Military College, Dehradun - राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, देहरादून प्रवेश परीक्षा जून 2022 की जानकारी यहाँ देखिये
- जानिए IFMIS Portal पर ESS अंतर्गत Employee Data में सुधार / संशोधन या अपनी family details कैसे अपडेट करें ......
- How to get Good Marks in the Exam? परीक्षा की तैयारी में लगे विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी, जरुर देखिए.
- How to manage exam stress? सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी, परीक्षा तनाव का प्रबंधन कैसे करें?
- What is Time Management? समय प्रबन्धन कैसे करें? सभी Students के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep का YouTube Channel - MP Education Gyan Deep के यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
Post a Comment