ConveGenius App के माध्यम से कक्षा 4 से 8 के लिए State Achievement Survey (SAS) के रूप में होगा एण्डलाईन टेस्ट
ConveGenius App के माध्यम से कक्षा 4 से 8 के लिए State Achievement Survey (SAS) के रूप में होगा एण्डलाईन टेस्ट RSK Order
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी स्कूलों में हमारा घर, हमारा विद्यालय कार्यक्रम के अंतर्गत साप्ताहिक अभ्यास कार्यक्रम प्रगति पर है। प्रत्येक सप्ताह विद्यार्थियों की प्रगति का स्वचालित आंकलन ConveGenius App पर किया जाता है और विद्यार्थियों को अभ्यास के परिणाम स्वरुप उपचारात्मक वीडियो एवं सीखने की सामग्री उपलब्ध की जाती है। इससे वे अपने सीखने के स्तर में सुधार कर रहे हैं।
ConveGenius App के माध्यम से एण्डलाईन टेस्ट - कक्षा 4 से 8 के लिए ग्रीष्म अवकाश में 14 मई से 27 मई के बीच ConveGenius App के माध्यम से एण्डलाईन टेस्ट State Achievement Survey (SAS) के रूप में किया जाएगा, जिसकी विषयवार तारीख नीचे दी गयी है।
कक्षा | 14 मई से 20 मई | 21 मई से 27 मई |
4 से 8 | गणित | हिन्दी |
हर विषय के लिए एक सप्ताह का समय - हर विषय को 1 सप्ताह के भीतर पूरा करना होगा। इससे विद्यार्थियों का वर्तमान शैक्षिक स्तर मापा जा सकेगा तथा आगामी शैक्षिक सत्र 2022-23 की शैक्षिक रणनीति बनाई जा सकेगी। शिक्षक इस डाटा का उपयोग करके अपनी कक्षा में उपचारात्मक शिक्षण कर पाएंगे।
ConveGenius SwiftChat App Download Link -SAS शुरू करने के लिए सभी विद्यार्थी नीचे दिए गए लिंक पर click कर के अथवा QR कोड को स्कैन करके ConveGenius SwiftChat App को अपने माता-पिता या अभिभावक के मोबाइल में डाउनलोड करें OTP Verification के बाद "Hamara Ghar, Hamara Vidhyalaya" Chatbot पर SAS प्रश्नोत्तरी प्रारम्भ करें।
ConveGenius SwiftChat App एप्प पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें
14 मई एवं 21 मई के दिन व्हाट्सएप ग्रुप पर साप्ताहिक अभ्यास मैसेज के द्वारा टेस्ट के लिए जानकारी और लिंक साझा की जाएगी। यह ध्यान रखा जावे कि प्रश्नों को बच्चों के द्वारा ही हल किया जावे। प्रत्येक स्कूल और शिक्षक अधिकतम विद्यार्थियों की भागीदारी को सुनिश्चित करें.
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
यदि ऊपर दी लिंक से ज्वाइन न हो तो कृपया यहाँ क्लिक कर Gyan Deep Info Whatsapp Group Jion कीजिए.
Post a Comment