Salary Protection Benefit DPI New Order - पूर्व कार्यरत प्राथमिक / माध्यमिक शिक्षकों को सीधी भर्ती में उच्च पद पर नियुक्ति पर वेतन संरक्षण नियम का लाभ मिलेगा
Salary Protection Benefit DPI New Order Date 10/05/2022
पूर्व कार्यरत प्राथमिक / माध्यमिक शिक्षकों को सीधी भर्ती में उच्च पद पर नियुक्ति पर वेतन संरक्षण नियम का लाभ मिलेगा.
किन्हें मिलेगा लाभ ?
विभाग की शासकीय शालाओं में कार्यरत -
- ऐसे प्राथमिक जिनकी नियुक्ति सीधी भर्ती से माध्यमिक शिक्षक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर हुई है अथवा
- ऐसे माध्यमिक शिक्षक, जिनकी नियुक्ति सीधी भर्ती से उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर हुई है
(जिन्होंने सीधी भर्ती में नियुक्ति से पूर्व नियमानुसार उचित माध्यम से अनुमति प्राप्त कर आवेदन किया है)
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा नवीन शैक्षणिक संवर्ग में नियुक्त हुए लोक सेवकों को स्टायपेंड व वेतन भुगतान के संबंध में निर्देश जारी किये, लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश के आदेश क्रमांक / वित्त-ए / एनसी / जे / वेतनसंरक्षण / 2021-22 / 32 भोपाल, दिनांक 10-05-2022 के अनुसार वेतन संरक्षण के सम्बन्ध में निर्देश इस प्रकार है -
वित्त विभाग का अभिमत - उक्त लोक सेवकों के वेतन निर्धारण के संबंध में मध्य प्रदेश शासन, वित्त विभाग द्वारा यू०ओ० क्रमांक / 601 / 2766/22/ वित्त / नियम / चार दिनांक 18.04.2022 के माध्यम से निम्न अभिमत दिया गया है -
"विभागीय प्रस्ताव में लेख अनुसार कर्मचारी पूर्व से विभाग के अंतर्गत कार्यरत हैं तथा विभागीय भर्ती नियमों अंतर्गत वरिष्ठ पद पर विशिष्ट परीक्षा से सीधी भर्ती से चयनित हुआ है, ऐसी स्थिति में विभाग अंतर्गत उक्त श्रेणी के चयनित कर्मचारी को पूर्व में देय वेतन संरक्षण वर्तमान पद का 22सी (1) के अंतर्गत वेतन पर तथा शेष राशि व्यक्तिगत वेतन के रूप में नियत करते हुए वेतन नियमन करने का परामर्श है"
स्टायपेण्ड सम्बन्धी नियम - मध्य प्रदेश शासन वित्त विभाग के राजपत्र दिनांक 22 फरवरी 2020 के माध्यम से मूल नियम 22 सी में उप-नियम (1) में संशोधन किया गया है, जिसमें पूर्व से उप नियम (1) के स्थान पर निम्न उप-नियम स्थापित किया है
"(1) (क) लोक सेवा आयोग से चयनित प्रत्याशी की नियुक्ति होने पर परिवीक्षा काल में वेतनमान का न्यूनतम प्राप्त करेगा,
(ख) ऐसी सेवायें, जिनके लिये मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चयन की अनुशंसा नहीं की जाती चयनित शासकीय सेवक को तीन वर्ष की परिवीक्षा अवधि में निम्नानुसार स्टायपेण्ड देय होगा:
- प्रथम वर्ष उस पद के वेतनमान के न्यूनतम का 70 प्रतिशत
- द्वितीय वर्ष उस पद के वेतनमान के न्यूनतम का 80 प्रतिशत
- तृतीय वर्ष उस पद के वेतनमान के न्यूनतम का 90 प्रतिशत
परन्तु परिवीक्षा अवधि में स्टायपेंड के साथ अन्य भत्ते शासकीय सेवक की तरह प्राप्त होंगे."
पूर्व का वेतन संरक्षित रहेगा - इस प्रकार वित्त विभाग के परामर्श से स्पष्ट है कि विभाग में पूर्व से कार्यरत नवीन शैक्षणिक संवर्ग के ऐसे लोक सेवक, जिनकी नियुक्ति सीधी भर्ती से उच्च पद पर नियुक्त हुये हैं, उनके वेतन का निर्धारण स्टायपेंड के वेतन में किया जाकर अंतर की राशि को व्यक्तिगत वेतन के रूप में नियमन किया जाए। अर्थात् वह अपनी नियुक्ति के पूर्व से पा रहे वेतन को पाते रहेंगे (पूर्व की वेतन संरक्षित रहेगी) ।
New Teachers Salary during Probation Period - नवीन शिक्षक भर्ती : जानिए तीन वर्ष की परिवीक्षा अवधि में क्रमशः 70%, 80% तथा 90% के नियम अनुसार कितना होगा परिवीक्षा अवधि वेतन?
वित्त विभाग की सहमति – वेतन संरक्षण की सहमति मध्य प्रदेश शासन वित्त विभाग द्वारा यू०ओ० क्रमांक / 601 / 2766/22/ वित्त/नियम/चार दिनांक 18.04.2022 से दी गई है।
पूर्व में अन्य विभाग में कार्यरत ऐसे शासकीय सेवक, जिनकी नियुक्ति सीधी भर्ती से माध्यमिक शिक्षक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर हुई है एवं उनके द्वारा नियुक्ति के पूर्व नियमानुसार उचित माध्यम से अनुमति प्राप्त कर आवेदन किया गया, उनका वेतन निर्धारण मध्य प्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्रमांक / एफ क्रमांक / 3-15/74/3/1 दिनांक 9 दिसम्बर 1974 के अनुसार नियमन होगा।
इस प्रकार पूर्व में कार्यरत स्थायी शासकीय सेवक का स्थायी पद पर मिलने वाला वेतन नये पद के स्टायपेंड से अधिक रहता है, तो उसके द्वारा धारित स्थायी पद का वेतन संरक्षित रहेगा तथा अस्थायी शासकीय सेवक का नियमन, उसी प्रकार किया जाये, जिस प्रकार बाहर के व्यक्तियों को सीधी भरती से नियुक्ति पर किया जाना है।
MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिये -
- HS – HSS Teachers Training Program : हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूलों के शिक्षकों का होगा प्रशिक्षण
- India Post Office Vacancy : भारतीय डाक विभाग द्वारा 38926 ग्रामीण डाक सेवक भर्ती, पूरी जानकारी यहाँ देखिये
- Recruitment of Staff Nurse and Pharmacists : शहरी हेल्थ एण्ड वेलनेंस सेन्टर हेतु संविदा स्टॉफ नर्स एवं संविदा फार्मासिस्ट भर्ती की जानकारी यहाँ देखिये
- Adhyapak Samvarg Seniority List : MP Education Portal 2.0 पर Adhyapak Samvarg Gradation List कैसे देखें?
- CM RISE School Teachers Setup : सी एम राइज स्कूल शिक्षक पद संरचना - जानिए CM RISE School में उच्च माध्यमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक तथा प्राथमिक शिक्षक के कितने पद रहेंगे?
- शैक्षणिक संवर्ग अर्जित अवकाश (Earned Leave) स्वीकृति के सम्बन्ध में DPI का नया आदेश यहाँ देखिये
- IFMS से Salary Slip डाउनलोड कीजिए, एमपी ट्रेजरी से वेतन स्लिप (Salary Slip) Download करना, Pay Slip From MP Treasury
- SBI State Government Salary Package Account - शासकीय कर्मचारियों के लिए SBI देता है विशेष सुविधाएँ, जानिए SBI राज्य सरकार वेतन पैकेज SGSP खाते और उसके लाभों के बारे में.
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
यदि ऊपर दी लिंक से ज्वाइन न हो तो कृपया यहाँ क्लिक कर Gyan Deep Info Whatsapp Group Jion कीजिए.
Post a Comment