Header Ads

India Post Office Vacancy : भारतीय डाक विभाग द्वारा 40889 ग्रामीण डाक सेवक भर्ती, पूरी जानकारी यहाँ देखिये

India Post Office Vacancy : GDS Bharti - पोस्ट ऑफिस में निकली बम्पर भर्ती 

India Post Office Vacancy : ग्रामीण डाक सेवक भर्ती ऑनलाइन आवेदन

ENGAGEMENT OF GRAMIN DAK SEVAKS (GDS)

India Post Office Vacancy 2023 : पोस्ट ऑफिस भर्ती 2023 : भारतीय डाक विभाग द्वारा 40889 ग्रामीण डाक सेवक भर्ती (India Post Office Vacancy 2023) की जा रही है. भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार India Post Office Vacancy अंतर्गत 10th Pass उम्मीदवार ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 40889 पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

India Post Office Vacancy Online Application : Registration/Application Submission

  • ग्रामीण डाक सेवक भर्ती ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि : 27/01/2023
  • ग्रामीण डाक सेवक भर्ती ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि : 16/02/2023

India Post Office Vacancy Online Application : Edit/Correction

  • ग्रामीण डाक सेवक भर्ती ऑनलाइन आवेदन में संशोधन प्रारंभ तिथि : 17/02/2023
  • ग्रामीण डाक सेवक भर्ती ऑनलाइन आवेदन में संशोधन अंतिम तिथि : 19/02/2023

प्रति माह परिलब्धियां 

  • 1. BPM (Branch Post Master) : Rs 12,000/- - 29380/-
  • 2.  ABPM/DakSevak : Rs. 10,000/- - 24470/-

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2022 आयु सीमा (Age Limit) 

  • न्यूनतम आयु : 18 वर्ष 
  • अधिकतम आयु : 40 वर्ष 

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2022 आयु सीमा में छुट सम्बन्धी प्रावधान 

  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (SC/ST) – 5 वर्ष 
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) : 3 वर्ष 
  • Persons with Disabilities (PwD) : 10 वर्ष 
  • Persons with Disabilities (PwD) + OBC : 13 वर्ष 
  • Persons with Disabilities (PwD) + SC/ST : 15 वर्ष 

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती : शैक्षणिक योग्यता (India Post Office Vacancy Educational Qualification)

  • कक्षा 10 वी उत्तीर्ण (मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित और अंग्रेजी विषय के साथ) 
  • स्थानीय भाषा का अनिवार्य ज्ञान : कम से कम 10 वीं कक्षा तक स्थानीय भाषा का अध्ययन [अनिवार्य या वैकल्पिक के रूप में] अनिवार्य है.
  • साइकिल चलाने का ज्ञान (Knowledge of Cycling) : ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के सभी पदों के लिए साइकिलिंग का ज्ञान एक पूर्व-आवश्यक शर्त है। एक उम्मीदवार के मामले में जिसे स्कूटर या मोटर साइकिल चलाने का ज्ञान है, कि साइकिल चलाने का ज्ञान भी माना जा सकता है। 
अन्य योग्यताएँ OTHER QUALIFICATIONS

(i) Knowledge of computer (कंप्यूटर का ज्ञान)

(ii) Knowledge of cycling (साइकिल चलाने का ज्ञान)

(iii) Adequate means of livelihood (आजीविका के पर्याप्त साधन)

Schedule - I (January), 2023 GDS Online Engagement Circle/Division wise vacancies - अनुसूची - I (जनवरी), 2023 जीडीएस ऑनलाइन एंगेजमेंट सर्कल / डिवीजन वार रिक्तियां देखने के लिए नीचे लिंक दी जा रही है, लिंक पर क्लिक करने पर ओपन होने वाले पेज पर आपको जिस State के लिए रिक्तियाँ देखना चाहते हैं उस State के नाम पर क्लिक कीजिए और इसके बाद आपको आपको Division Select कर View Posts पर क्लिक करने है.

डाक सेवक रिक्तियाँ देखने के लिए India Post की वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

(ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के सम्बन्ध में पूरी जानकारी के लिए भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी Notification आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं) 

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती रिक्तियों  India Post Office Vacancy  की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिये -

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.