MP Board HS & HSS Exam 2023 New Order : 04 Set में आयेंगे कक्षा 10th – 12th Exam के पेपर, हाई स्कूल – हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा के सम्बन्ध में mpbse New Order सभी विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ देखिये
MP Board Exam New Update : हाई स्कूल – हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा के सम्बन्ध में mpbse New Order सभी विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
MP Board HS & HSS Exam 2023 New Order : 04 Set में आयेंगे कक्षा 10th – 12th Exam के पेपर
MP Board परीक्षा नए निर्देश
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल (ई-मेल : mpbse@mp.nic.in वेब साइट www.mpbse.nic.in कार्या. फोन नम्बर (0755) 2551650) के आदेश क्रमांक / 2762 / परीक्षा समन्वय / 2023 भोपाल दिनांक- 03/02/2023के अनुसार वार्षिक बोर्ड परीक्षा के सम्बन्ध में नए निर्देश इस प्रकार है -
माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षायें वर्ष 2023 की आवश्यक कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है। वर्ष 2023 की प्रायोगिक परीक्षायें दिनांक 13 फरवरी 2023 एवं सैद्धांतिक परीक्षायें 01 मार्च 2023 से प्रारंभ होना नियत है। इस वर्ष मण्डल परीक्षाओं में उपयोग होने वाली कोरी उत्तरपुस्तिकायें एवं प्रश्नपत्रों की प्रणाली में परिवर्तन किया गया है। जो निम्नानुसार है:-
प्रायोगिक परीक्षा उत्तर पुस्तिका
1. मण्डल द्वारा आयोजित परीक्षा 2023 की प्रायोगिक परीक्षाओं में इस वर्ष हाईस्कूल के लिये 08 पृष्ठीय एवं हायर सेकेण्डरी के लिये 12 पृष्ठीय उत्तरपुस्तिकायें उपयोग में लिया जाना है।
32 पृष्ठीय उत्तर पुस्तिका
2. मण्डल द्वारा आयोजित परीक्षा 2023 की सैद्धांतिक परीक्षाओं में इस वर्ष से छात्रों को प्रश्न पत्र हल करने के लिये केवल एक ही मुख्य उत्तरपुस्तिका (हाईस्कूल के संस्कृत एवं हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी के एन.एस.क्यू.एफ. विषय के लिये 20 पृष्ठीय एवं हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी के शेष समस्त विषयों के लिये 32 पृष्ठीय) प्रदान की जायेंगी।
उत्तरपुस्तिकाओं में बारकोड लागू
3. इस वर्ष हाईस्कूल के विषय गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं हायर सेकेण्डरी में दिनांक 02.03.2023 को आयोजित परीक्षाओं के विषयों की उत्तरपुस्तिकाओं में बारकोड लागू किया गया है, जिसके कारण इस वर्ष से मुख्य परीक्षा में पूरक उत्तरपुस्तिकाओं का उपयोग पूर्णतः बन्द कर दिया गया है।
4 सेट में आयेंगे बोर्ड exam पेपर
4. मण्डल द्वारा आयोजित परीक्षा 2023 में इस वर्ष से प्रश्नपत्र 04 सेट अर्थात A,B,C,D के रूप में उपलब्ध कराये जायेंगे उपलब्ध कराये गये चारों सेट के प्रश्न पत्रों में प्रश्न तो एक समान ही रहेंगे, किन्तु प्रत्येक सेट में प्रश्नों के क्रम परिवर्तित किया जायेगा।
5. वर्ष 2022-23 में प्रश्नपत्रों एवं कोरी उत्तरपुस्तिका की व्यवस्थाओं में परिर्वतन किये जाने के कारण केवल नवीन उत्तरपुस्तिकाओं का उपयोग किया जाना है। नवीन कोरी उत्तरपुस्तिकायें जिले की समन्वय संस्थाओं को उपलब्ध करा दी गई हैं।
अतः कृपया मण्डल परीक्षायें वर्ष 2023 में प्रश्न-पत्र एवं उत्तरपुस्तिकाओं में परिवर्तित व्यवस्था से छात्रों को अवगत कराना सुनिश्चित करें एवं मण्डल द्वारा निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन सुनिश्चित किया जावे।
MP Education Gyan Deep पर विजिट करने के लिए थैंक्स, यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे शेयर जरुर कीजिए.
Telegram पर MP BOARD EXAM की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
ये जानकारियां भी देखिये -
- MP Board Exam Time Table 2023 : MP बोर्ड हाई स्कूल (10th) एवं हायर सेकंडरी (12th) परीक्षा - 2023 टाइम टेबल यहाँ देखिये
- MP Board 10th - 12th MODEL QUESTION PAPERS 2023 - एम.पी. बोर्ड द्वारा जारी 10वी - 12वी सेम्पल पेपर यहाँ से Download कीजिए
- MP Board 9th-12th Reduced Syllabus in PDF : एम पी बोर्ड द्वारा कक्षा 9 वी से 12 वी के लिए कम किया गया पाठ्यक्रम पीडीएफ में यहाँ देखिये
- Admit Card - MP Board Class 10th & 12th - MP Board कक्षा 10 वी एवं कक्षा 12 वी बोर्ड परीक्षा 2023 के प्रवेश यहाँ से डाउनलोड कीजिए.
- IFMS से Salary Slip डाउनलोड कीजिए, एमपी ट्रेजरी से वेतन स्लिप (Salary Slip) Download करना, Pay Slip From MP Treasury
- MP Board Class 9th New Question Bank in PDF - लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) द्वारा कक्षा 9 वी के लिए जारी नए प्रश्न बैंक PDF में
- DPI द्वारा जारी MP Board Class 10th Question Bank
- MP Board Class 12th Question Bank By DPI - कक्षा 12 वी के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जारी प्रश्न बैंक PDF में डाउनलोड कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Post a Comment