State Achievement Survey (SAS) RSK Order : Conve Genius द्वारा तैयार किये गए Swift Chat App के माध्यम से कक्षा 4 से 8 का होगा SAS सर्वे
Conve Genius द्वारा तैयार किये गए Swift Chat App के माध्यम से कक्षा 4 से 8 का होगा SAS सर्वे : (YouTube Live Link)
State Achievement Survey (SAS) 2023-24
स्वयं सिद्धि कार्यक्रम में किये जाने वाले साप्ताहिक अभ्यास State Achievement Survey (SAS) 2023-24 के क्रियान्वयन के सम्बन्ध मे राज्य शिक्षा केन्द्र आदेश क्र./रा.शि.के./मूल्यांन/SAS / 2022-23/3471 भोपाल, दिनांक: 16.5.2023 इस प्रकार है -
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी शासकीय विद्यालयों में स्वंय सिद्धि साप्ताहिक अभ्यास कार्यक्रम प्रगति पर है। साप्ताहिक अंतराल के विद्यार्थियों की प्रगति स्वचालित आकलन Conve Genius द्वारा तैयार किये गए Swift Chat App पर किया जाता है और विद्यार्थियों को अभ्यास के परिणाम स्वरुप उपचारात्मक वीडियो एवं सीखने की सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। इसमें वे अपने Learning Level में सुधार कर सकते है।
कक्षा 4 से 8 का होगा SAS सर्वे
कक्षा 4 से 8 के लिए ग्रीष्म अवकाश में 27 मई से 17 जून के बीच Swift Chat App के माध्यम से State Achievement Survey (SAS) किया जाएगा, जिसकी विषय-वार तारीख नीचे दी गयी है।
कक्षा 4 से 8 - State Achievement Survey (SAS)
- हिंदी विषय SAS सर्वे - 27 मई से 03 जून
- गणित विषय SAS सर्वे - 10 जून से 17 जून
1. SAS प्रत्येक विषय के 36 प्रश्न पूछे जायेंगे जो At-Grade n-1, n-2 एवं n 3 दक्षताओं पर आधारित है।
2. हर विषय को 1 साप्ताह में पूरा करना होगा। इससे विद्यार्थियों का वर्तमान शैक्षिक स्तर मापा जा सकेगा तथा आगामी शैक्षिक सत्र 2023-24 की शैक्षिक रणनीति बनाई जा सकेगी। शिक्षक इस डाटा का उपयोग कर के अपनी कक्षा में उपचारात्मक शिक्षण भी कर पाएंगे।
3. SAS शुरू करने के लिए सभी विद्यार्थी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Swift Chat App को अपने माता-पिता / अभिभावक के मोबाइल में डाउन लोड करें। OTP Verification के बाद स्वयं सिद्ध Chat bot पर SAS प्रश्नोत्तरी प्रारम्भ करें।
Swift Chat App Download Link
https://cqweb.page.link/sg79me51sTPRxL19
अन्यथा लिंक तक पहुँचने के लिए नीचे दिए गए QR Code को मोबाइल कैमरा द्वारा स्कैन करें।
स्वयं सिद्धि QR कोड
4. 27 मई एवं 10 जून को राज्य शिक्षा केन्द्र के व्हाट्स ऐप ग्रुप पर साप्ताहिक अभ्यास मैसेज के द्वारा State Achievement Survey (SAS) की जानकारी और लिंक साझा की जाएगी।
5. प्रत्येक जन शिक्षा केन्द्र हेतु न्यूनतम 1000 विद्यार्थियों को सम्मिलित करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रत्येक जन शिक्षा केन्द्र प्रभारी एवं जन शिक्षक सभी शालाओं और शिक्षक से समन्वय स्थापित कर अधिकतम विद्यार्थियों की SAS में भागीदारी सुनिश्चित कर जन शिक्षा केन्द्रवार निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करें।
6. सभी जिला परियोजना समन्वयक, जिला अकादमिक समन्वयक विकास खंड श्रोत समन्वयक, तथा विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक नियमित तौर पर डैशबोर्ड के माध्यम से विद्यार्थियों की भागीदारी को मॉनिटर करेंगे तथा विकासखण्ड व जिलावार लक्ष्य प्राप्ति के लिए उत्तरदायी होंगे।
Download RSKMP Order : स्वयं सिद्धि कार्यक्रम में किये जाने वाले साप्ताहिक अभ्यास State Achievement Survey (SAS) 2023-24 के क्रियान्वयन के सम्बन्ध मे राज्य शिक्षा केन्द्र आदेश यहाँ देखिए.
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
यदि ऊपर दी लिंक से ज्वाइन न हो तो कृपया यहाँ क्लिक कर Gyan Deep Info Whatsapp Group Jion कीजिए.
Post a Comment