Tribal Teachers Online Transfer - eHRMS पर अपना Employee Registration कैसे करें?
eHRMS पर अपना Employee Registration Kaise Kare?
Tribal Department द्वारा जारी स्थानांतरण नीति 2023 के अनुसार Tribal Department अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों को Online Transfer Application दर्ज करना है. स्थानांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन दर्ज करने के लिए आपको eHRMS Portal पर Employee Registration करना होगा. Employee Registration के बाद हो कर्मचारी Transfer हेतु आवेदन कर पाएगा. MP Education Gyan Deep की इस पोस्ट में आपको eHRMS Portal पर Employee Registration Process की जानकारी दी जा रही है, आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.
eHRMS Portal पर Employee Registration के लिए Google में eHRMS लिखकर Search करना है, आपके सामने eHRMS Portal वेबसाइट प्रदर्शित होगी, आपकी सुविधा के लिए eHRMS Portal Registration Link पोस्ट में आगे दी जा रही है. रजिस्ट्रेशन से पूर्व आगे दी जा रही जानकारी को अवश्य पढ़िए.
Step 1 eHRMS Portal पर Employee Registration के लिए आपके पास IFMS Code (एम्पलाई ट्रेजरी कोड) होना आवश्यक है, पेज पर जाने पर सबसे पहले Do you have IFMIS Code? / क्या आपके पास IFMIS कोड है? के सामने दिए बटन Yes / हाँ पर क्लिक कीजिए. आपके सामने एक बॉक्स प्रदर्शित होगा, बॉक्स में IFMIS Code दर्ज कर GET DATA बटन पर क्लिक कीजिए.
Step 2 आपके सामने कर्मचारी जानकारी का पेज ओपन होगा. इस पेज पर तीन भाग में जानकारी रहेगी.
प्रथम भाग - BASIC INFORMATION / कर्मचारी व्यक्तिगत विवरण
इसके अंतर्गत IFMIS जानकारी अनुसार कुछ जानकारियां प्रदर्शित होगी, जो जानकारी प्रदर्शित नहीं हो उसे आपको दर्ज करना है.
द्वितीय भाग - FIRST POSTING DETAILS / प्रथम नियुक्ति विवरण
Department / विभाग विभाग का नाम - Tribal Affairs Department MP सेलेक्ट करें
HOD का नाम डाले - Commissioner Tribal Development MP सेलेक्ट करें
कार्यालय स्तर का नाम डाले - Block Level
उसके बाद Block – अपना ब्लॉक सेलेक्ट करें.
Office Name / कार्यालय नाम- Block Education Officer ---------------.
Working Office / पदस्थ कार्यालय - यहाँ आपको प्रथम नियुक्ति कार्यालय सेलेक्ट करना है, प्रथम नियुक्ति के समय की संस्था यदि संबंधित कर्मचारी की संस्था का नाम नही आता है तो BEO कार्यालय से सम्पर्क कीजिए।
Appointed Category / श्रेणी जिसमे नियुक्ति हुई - अपनी श्रेणी चयन करें, प्रथम नियुक्ति दिनांक डाले, मूल पद, कार्यरत पदनाम, गृह जिला और ब्लाक सेलेक्ट करें.
तृतीय भाग - CURRENT POSTING DETAILS / वर्तमान पदस्थापना विवरण
इसके अंतर्गत आपको भाग दो अनुसार वर्तमान पदस्थापना विवरण विभाग, एचओडी, कार्यालय स्तर, कार्यालय नाम, पदस्थ कार्याल, वर्तमान पदस्थापना दिनांक, मूल पद, कार्यरत पदनाम, कर्मचारी श्रेणी और श्रेणी आदि जानकारी चयन करना है.
रजिस्ट्रेशन के बाद मोबाइल OTP के माध्यम से eHRMS Portal पर Login कर आप ट्रान्सफर हेतु ऑनलाइन आवेदन दर्ज कर सकते हैं, ट्रान्सफर हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसकी जानकारी आप यहाँ क्लिक कर देख सकते हैं.
Employee Registration के लिए eHRMS Portal पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
ये भी देखिये -
- Tribal Department Online Transfer Link - eHRMS Portal पर Online Transfer Application कैसे दर्ज करें?
- Tribal Teachers Online Transfer - eHRMS पर अपना Employee Registration कैसे करें?
- Tribal Department Teachers Transfer Policy - जनजातीय कार्य विभाग द्वारा अधिकारियों / कर्मचारियों की स्थानांतरण नीति जारी
- Navodaya Vidyalaya Result 2023 : नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023 का Result नवोदय रिजल्ट यहाँ देखिये
यदि ऊपर दी लिंक से ज्वाइन न हो तो कृपया यहाँ क्लिक कर Gyan Deep Info Whatsapp Group Jion कीजिए.
Post a Comment