Tribal Department Online Transfer Link - eHRMS Portal पर Online Transfer Application कैसे दर्ज करें?
📢 महत्वपूर्ण सूचना — ऑनलाइन स्थानांतरण (सत्र 2025–26): जनजातीय कार्य विभाग द्वारा आवेदन 09 मई 2025 से 23 मई 2025 तक
ट्रांसफर हेतु ऑनलाइन आवेदन एवं रिक्त पदों की जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए।
MP Education Gyan Deep
New Update -
MP Tribal Department Online Transfer Link जनजातीय कार्य विभाग द्वारा दिनांक May 2025 को जारी स्थानांतरण नीति के अनुसार ट्राइबल विभाग कि संस्थाओं में कार्रत शिक्षकों द्वारा स्थानांतरण हेतु eHRMS Portal के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन दिनांक 09 May 2025 से 23 May 2025 किये जा सकते हैं. Tribal Department Transfer Policy देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए। |
eHRMS Portal पर Online Transfer Application कैसे दर्ज करें?
Tribal Department द्वारा ट्रांसफर हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए eHRMS Portal तैयार किया गया है. जिसके माध्यम से शिक्षक संवर्ग स्थानांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आपकी सुविधा के लिए MP Education Gyan Deep द्वारा आवेदन हेतु लिंक के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की पूरी जानकारी देने का प्रयास किया गया है, आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.
Tribal Teachers Transfer Policy 2023 के अनुसार Teachers को ट्रान्सफर के लिए eHRMS Portal के माध्यम से ट्रान्सफर हेतु ऑनलाइन आवेदन भरना होगा, इसके लिए शिक्षक का eHRMS Portal पर Employee Registration होना आवशयक है, यदि अपने eHRMS Portal पर Employee Registration नहीं किया है तो इसकी जानकारी आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं.
Step 1 सर्वप्रथम eHRMS Portal Login करना
Online Transfer Application दर्ज करतने के लिए आपको eHRMS Portal पर लॉग इन करना होगा, आप अपना रजिस्टर Mobile Number दर्ज कर OTP के माध्यम से या यूजर आई डी और पासवर्ड से लॉग इन कर सकते हैं, नीचे OTP से Login का चित्र दिया गया है.
Step 2 eHRMS Portal पर Online Transfer Application दर्ज करना
1. eHRMS पर साइड बार में बने आयकन (चार लाइन) पर क्लिक कीजिए. आपके सामने 5 आप्शन आयेंगे -
- Dashboard
- Module
- Profile
- Service Book
- Help
Module पर Click आपके सामने 4 आप्शन आयेंगे -
- Appraisal
- Annual Property Return (APR)
- Apply Transfer
- Payroll
3. इनमें से तीसरे नम्बर के आप्शन Apply Transfer पर Click करें. दिर 2 आप्शन आयेंगे -
- Self Transfer और
- Mutual Transfer
Self Transfer पर क्लिक करने पर EMPLOYEEE TRANSFER REQUEST पेज ओपन होगा, इसके माध्यम से आप ट्रान्सफर हेतु ऑनलाइन आवेदन दर्ज कर सकेंगे.
EMPLOYEEE TRANSFER REQUEST पेज के चार भाग होंगे –
- EMPLOYEE PERS0NAL DETAILS
- CURRENT POSTING INFORMATION
- TRANSFER REQUEST
- TRANSFER REASON
इनमे से पहले दो आप्शन की जानकारी पूर्व से दर्ज होगी, जिसे आप + आयकन पर क्लिक कर देख सकते हैं.
Tribal Department Transfer Link
TRANSFER REQUEST के अंतर्गत आपकों ट्रान्सफर हेतु ब्लॉक, DDO OFFICE, SELECT OFFICE / LOCATION FOR TRANSFER और PRIORITY चयन करना है, (ट्रान्सफर जिले के अंतर्गत / जिले से बाहर चयन कर सकते हैं)
प्राथमिकता सूची | |
---|---|
उपरोक्त में से चुने गए विकल्प के अनुसार जिला, ब्लाक, स्कूल आदि की जानकारी प्रदर्शित होगी, जिसमें आपको स्थानांतरण हेतु संस्था चयन कर प्राथमिकता सूची में जोड़ना होगा. प्राथमिकता सूची में 1 से 5 तक संस्थाएं जोड़ी जा सकेगी. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. |
TRANSFER REASON - इसके अंतर्गत ट्रान्सफर चाहने का कारण अन्य, गृह जिले में स्थानांतरण, (अविवाहित, विधवा ,तलाकशुदा ,परित्यक्ता महिला), राज्य पुरस्कार विजेता, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, विवाह के कारण पुरुष/महिला के कार्यस्थल में परिवर्तन/स्थानांतरण, शारीरिक रूप से विकलांग, स्वयं के व्यय पर आपसी स्थानान्तरण, स्वयं या परिवार के सदस्य की गंभीर बीमारी में से एक या अधिक करना का चयन कर सकते हैं.
स्थानांतरण चाहने का कारण | |
---|---|
स्थानांतरण के कारण का चयन करे के अंतर्गत आपको निम्न विकल्प प्राप्त होंगे, इनमे से आप एक या अधिक कारण सेलेक्ट कर सकते हैं – Reason for Transfer
|
दस्तावेज अपलोड करना | |
---|---|
इसी भाग में ट्रान्सफर के लिए कारण सम्बन्धी दस्तावेज (SIZE 2 MB तक) अपलोड करने के साथ विवरण भी देना है. |
पूर्ण आवेदन दर्ज करने के बाद SAVE AS DRAFT / अपना आवेदन SUBMIT कर सकेंगे.
Tribal Department Transfer Link
- ट्रान्सफर हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए eHRMS Portal पर OTP से लॉगिन link
- Ehrms Portal पर User Name और Password से लॉगिन link
(ध्यान दीजिए, आवेदन लॉक करने में जल्दबाजी न कीजिए, एक बार लॉक हो जाने के बाद आप किसी प्रकार का संशोधन नहीं कर सकेंगे. अतः सभी जानकारी चेक कर पूर्ण संतुष्टि के बाद ही आवेदन लॉक कीजिए.)
#ऑनलाइन आवेदन के लिए महत्वपूर्ण निर्देश - ट्रान्सफर हेतु ऑनलाइन आवेदन से पूर्व महत्वपूर्ण निर्देश ध्यान से पढ़िए-
अनिवार्य जानकारी :
- सभी * चिह्नित फ़ील्ड भरना अनिवार्य है।
- स्थानांतरण के लिए अधिकतम 5 कार्यालयों का चयन करें।
- कार्यालयों की प्राथमिकता "प्रायोरिटी" ड्रॉपडाउन से सेट करें।
दस्तावेज़ अपलोड :
- स्थानांतरण का कारण चुनें और उसके अनुसार संबंधित दस्तावेज़ अपलोड करें।
- एक से अधिक दस्तावेज़ होने पर उन्हें मर्ज करके एक PDF फ़ाइल बनाएँ।
- फ़ाइल केवल PDF फॉर्मेट में और 2 MB से कम होनी चाहिए।
अंतिम स्टेप्स :
- आवेदन सबमिट करने से पहले सभी जानकारी की पुष्टि करें ।
- एक बार सबमिट करने के बाद कोई संशोधन नहीं किया जा सकेगा ।
- अधूरा/गलत आवेदन निरस्त किया जा सकता है ।
Tribal Department Vacant Post For Teachers Transfer
स्थानांतरण हेतु रिक्त पद
ट्राइबल विभाग अंतर्गत शिक्षक ट्रांसफर हेतु रिक्त पदों की जानकारी देखने के लिए लिंक नीचे दी जा रही है, आप जिस जिले में रिक्त पदों की जानकारी देखना चाहते हैं उस जिले के नाम पर क्लिक कीजिए।
Vacancy Link : ट्राइबल विभाग शिक्षक ट्रांसफर हेतु रिक्त पद यहाँ देखिये।
Tribal Department Transfer Link - ट्रान्सफर हेतु ऑनलाइन आवेदन दर्ज करने के लिए eHRMS Portal पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. |
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep का YouTube Channel - MP Education Gyan Deep के यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
ये भी देखिये -
- Tribal Teachers Online Transfer - eHRMS पर अपना Employee Registration कैसे करें?
- Tribal Department Teachers Transfer Policy - जनजातीय कार्य विभाग द्वारा अधिकारियों / कर्मचारियों की स्थानांतरण नीति जारी
- Navodaya Vidyalaya Result 2023 : नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023 का Result नवोदय रिजल्ट यहाँ देखिये
Post a Comment