Header Ads

Guest Teachers New Order : GFMS पोर्टल पर अतिथि शिक्षक पैनल की जानकारी दर्ज करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई

Guest Teachers New Order : नई संशोधित तिथि 13 जुलाई 2024 तक

Guest Teachers New Order : अतिथि शिक्षक भर्ती DPI का नया आदेश

अतिथि शिक्षक भर्ती 2024-25 DPI New Order दिनांक 02-07-2024 / 05-07-2024

School Wise Guest Teacher Panel on GFMS Portal 

स्कूलवार अतिथि शिक्षक पैनल की जानकारी GFMS पोर्टल पर दर्ज की जाएगी, DPI ने जारी किये निर्देश  

विभाग / कार्यालय का नाम - लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश गौतम नगर भोपाल 

आदेश क्रमांक तथा दिनांक - आदेश क्रमांक / अतिथि शिक्षक/2024/108, भोपाल, दिनांक 02.07.2024

आदेश का विषय - अतिथि शिक्षक आमंत्रण हेतु विद्यालयों में पूर्व तैयार पेनल के आवेदनों की जानकारी GFMS पोर्टल पर दर्ज करने विषयक्।

आदेश की प्रमुख बातें –

  • शाला में उपलब्ध अतिथि शिक्षक पैनल की जानकारी ऑनलाइन करना है.
  • विगत सत्र में आमंत्रित अतिथि शिक्षक के नाम के सामने चयनित दर्ज करना है.
  • मेरिट अनुसार चयन न करने पर इसका कारण दर्ज करना होगा.

13 जुलाई 2024 तक दर्ज करना है जानकारी - लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा शाला प्रभारियों / संकुल प्राचार्यों को पुनः निर्देशित किया है कि वे शैक्षणिक सत्र 2023-24 में शाला में पदवार / विषयवार तैयार अतिथि शिक्षक पैनल की जानकारी GFMS पोर्टल पर दर्ज करें. इससे शाला में उपलब्ध विषयवार मेरिट सूची (अतिथि शिक्षक पैनल) ऑनलाइन होगी, इसके लिए संशोधित तिथि 13 जुलाई 2024 तक का समय दिया गया है. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.

विशेष - शाला प्रभारी भी अपनी यूनिक आई डी और पासवर्ड से GFMS Portal पर Login कर अपनी School के Guest Teachers Panel की इंट्री कर सकते हैं. 

शाला में उपलब्ध अतिथि शिक्षक मेरिट सूची की जानकारी ऑनलाइन - शाला प्रभारी / संकुल प्राचार्य को शैक्षणिक सत्र 2023-24 में आमंत्रित अतिथि शिक्षक के नाम के आगे रिमार्क कालम में चयनित लिखना होगा, यदि मेरिट के अनुसार क्रम से चयन नहीं किया गया तो रिमार्क कालम में कारण दर्ज करना होगा.

DPI द्वारा शाला में उपलब्ध अतिथि शिक्षक पैनल की जानकारी GFMS पोर्टल पर दर्ज करने सम्बन्धी यूजर मैन्युअल भी जारी किया गया.

शैक्षणिक सत्र 2023-24 में शाला प्रभारियों द्वारा (अतिथि शिक्षक आमंत्रण हेतु विद्यालय स्तर पर पूर्व से तैयार आवेदको की जिस मैरिट सूची से अतिथि शिक्षक को आमंत्रित किया हो) विद्यालय स्तर पर तैयार समस्त पेनलवार मैरिट सूची की जानकारी को GFMS पोर्टल पर नियमानुसार प्रक्रिया अनुसार दर्ज करवाएं -

1. विद्यालय स्तर पर 2023-24 में तैयार पेनलवार मेरिट सूची की जानकारी को GFMS पोर्टल पर दर्ज करने हेतु शाला प्रभारी एवं संकुल प्राचार्य के लॉगिन पर सुविधा उपलब्ध करायी गई है।

2. शाला प्रभारी एवं संकुल प्राचार्य पूर्व से तैयार (2023-24) पेनल की प्रविष्टि हेतु संबंधित आवेदक यूजर नेम (मोबाईल नम्बर) की प्रविष्टि करेगें तथा मेरिट क्रम में जिस आवेदक को आमंत्रित किया गया है उसके समक्ष Remark कॉलम में चयनित लिखें। यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. यदि मैरिट क्रम अनुसार चयन नहीं किया गया है, तो प्रत्येक अभ्यर्थी के समक्ष उसका कारण अंकित करेगें।

3. यदि पेनल की जानकारी प्रविष्टि करते समय किसी आवेदक का मोबाईल नम्वर प्रविष्टि करने पर Record not found प्रदर्शित होता है, तो इसका तात्पर्य है कि संबंधित आवेदक द्वारा अपना यूजर नेम (मोबाईल नम्वर) परिवर्तित करा लिया गया है। अतः शाला प्रभारी/संकुल प्राचार्य संबंधित आवेदक से उसका वर्तमान में स्कोर कार्ड में दर्ज मोबाईल नम्वर प्राप्त कर उस नम्बर से पोर्टल पर प्रविष्टि करेगें।

4. विद्यालयवार विषयवार पेनल सत्र 2023-24 की जानकारी को शाला प्रभारी / संकुल प्राचार्य संशोधित तिथि 8 जुलाई 2024 तक पोर्टल पर दर्ज कराना सुनिश्चित करें।

5. संकुल अन्तर्गत समस्त शालाओं की अंतिम रूप से प्रविष्टि कराने का दायित्व संकुल प्राचार्य का होगा। यह प्रविष्टि दिनांक संशोधित तिथि 8 जुलाई 2024 तक अनिवार्यतः पूर्ण हो जाए, इसे जिला शिक्षा अधिकारी सुनिश्चित करें।

उक्त कार्य की जिला शिक्षा अधिकारी समीक्षा कर समयसीमा में कार्य पूर्ण करायें समयसीमा में कार्यवाही न करने पर लापरवाही को गंभीरता से लिया जायेगा।

अतिथि शिक्षक पैनल की जानकारी GFMS पोर्टल पर दर्ज करने के सम्बन्ध में DPI आदेश 

Download DPI Order & User Manual For GFMS Portal

अतिथि शिक्षक भर्ती से सम्बन्धित ये जानकारियां भी देखिये -

Guest Teacher Application Form PDF Download - अतिथि शिक्षक आवेदन पत्र एवं स्वघोषणा का प्रारूप यहाँ से डाउनलोड कीजिए.

Guest Teachers Vacancy - अतिथि शिक्षकों के रिक्त पदों की सूची तथा अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन प्रारूप (pdf) की जानकारी.

Increase in Salary of Guest Teachers - अतिथि शिक्षकों का वेतन हुआ दुगुना, वर्ग 1 को मिलेगा 18,000/- रूपये वेतन. स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश.

Atithi Shikshak Bharti Niyam : Guest Teachers Rules - अतिथि शिक्षक भर्ती के सम्बन्ध में स्कूल शिक्षा विभाग का आदेश दिनांक 09/11/2016 यहाँ देखिये

अतिथि शिक्षक भर्ती DPI का आदेश दिनांक 05-06-2024 

अतिथि शिक्षक भर्ती 2024-25 : शैक्षणिक सत्र 2024-25 में अतिथि शिक्षक भर्ती के सम्बंध में लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश का नया आदेश 

शैक्षणिक सत्र 2024-25 में विद्यालयों में रिक्त पद के विरूद्ध अतिथि शिक्षक के लिये नवीन आवेदकों का पंजीयन एवं पूर्व पंजीकृत आवेदकों की जानकारी का अद्यतन

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश, आदेश क्रमांक/अतिथि शिक्षक/2024/86 भोपाल, दिनांक 05/06/2024 इस प्रकार है -

शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु शासकीय विद्यालयों में शिक्षण कार्य हेतु रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था की जानी है। उक्त परिपेक्ष्य में नवीन आवेदक जो अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य करने हेतु इच्छुक है, ऐसे आवेदक GFMS पोर्टल पर नवीन पंजीयन एवं पूर्व से पंजीकृत आवेदक निम्नानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायें-

1. नवीन आवेदकों द्वारा पोर्टल पर पंजीकरण हेतु की जाने वाली कार्यवाही -

1.1 नवीन पंजीयन हेतु आवेदक लिंक https://www.gfms.mp.gov.in के माध्यम से पंजीकरण कर सकते है।

1.2 आधार ई-केवाईसी करें।

1.3 शैक्षणिक एवं व्यवसायिक योग्यता की जानकारी दर्ज कर परीक्षण कर अपडेट करें। 

1.4 म.प्र. शिक्षक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 या उसके उपरांत उत्तीर्ण की जानकारी दर्ज कर अपडेट करें।

1.5 पंजीकरण में दर्ज समस्त योग्यताओं की मूल अंकसूची लेकर संकुल प्राचार्य से आवेदन को ऑनलाईन सत्यापन करायें।

1.6 संकुल प्राचार्य द्वारा पोर्टल पर ऑनलाईन सत्यापन उपरांत स्कोर कार्ड जनरेट होगा।

2. पूर्व से पंजीकृत आवेदक द्वारा पोर्टल पर जानकारी अद्यतन हेतु की जाने वाली कार्यवाही -

2.1 पूर्व से पंजीकृत आवेदकों को पुनः पंजीयन करने की आवश्यकता नहीं है।

2.3 नवीन शैक्षणिक एवं व्यवसायिक योग्यता दर्ज करने हेतु प्रोफाईल अनलॉक करें।

2.2 नवीन शैक्षणिक एवं व्यबसायिक योग्यता की जानकारी अपडेट / संशोधन करे।

2.3 आवेदक द्वारा योग्यताओं के अपडेशन / संशोधन करने के उपरांत संकुल प्राचार्य से ऑनलाईन सत्यापन कार्य करायें।

3. संकुल प्राचार्य द्वारा की जाने वाली कार्यवाही -

3.1 आवेदकों द्वारा आवेदन में दर्ज समस्त योग्यताओं का मूल दस्तावेजों से मिलान कर जानकारी सत्य पाये जाने पर पोर्टल से ऑनलाईन सत्यापन का कार्य करें।

3.2 आवेदन सत्यापन उपरांत आवेदक को प्रिंट निकालकर दिया जायें।

3.3 आवेदन में दर्ज किये गये दस्तावेजों की छायाप्रति अभिलेख में संधारित करें।

नवीन पंजीयन हेतु स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करें, जिससे अधिक से अधिक संख्या में आवेदन का पंजीकरण हो।

MP Education : Guest Teachers Bharti

New Registration Open for Guest Faculty 

👉अतिथि शिक्षक के लिए नए पंजीयन पुनः प्रारम्भ, अतिथि शिक्षक पंजीयन की पूरी जानकारी यहाँ देखिये.

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए। 

Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए   

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

Follow the MP Education Gyan Deep Channel on WhatsApp:

👉शिक्षा से जुड़ी ऐसी ही उपयोगी जानकारियों की अपडेट अपने Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए  MP Education Gyan Deep का Whatsapp Channel यहाँ क्लिक कर Follow कीजिए 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.