Header Ads

MP Guest Teachers Bharti New Order : शैक्षणिक सत्र 2023-24 में अतिथि शिक्षक भर्ती नए निर्देश एवं नवीन समय सारणी यहाँ देखिये

Guest Teachers Bharti New Order 2023-24 


अतिथि शिक्षक व्यवस्था के सम्बन्ध में लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा नया आदेश जारी 

शैक्षणिक सत्र 2023-24 में विद्यालयों में रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के सम्बन्ध में लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश गौतम नगर भोपाल-462021 (दूरभाष-+917552583660, ई-मेल dpi.atithi@gmail.com) का नया आदेश क्रमांक/अ.शि./निर्देश/27/2023-24 / 175 भोपाल, दिनांक 24-07-2022

संदर्भ:- 1. राज्य शासन का पत्र क्र / 44-15/2010/20-2 दिनांक 09.11.2016

2. राज्य शासन का पत्र क्र / 44-13 / 2017/20-2 दिनांक 07.07.2018 

3. संचालनालय का पत्र क्र / रा.मा.शि.अ./ अतिथि शिक्षक / 2019/2013 दिनांक 04.07.2019 |

4. संचालनालय का पत्र क्र / अ.शि. / निर्देश / 27/2023-24/167 दिनांक 05.07.2023 ।

शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु पूर्व में आमंत्रित अतिथि शिक्षकों को संचालनालय के संदर्भित पत्र दिनांक 05. 07.2023 के अनुसार आमंत्रित किया जाए। कतिपय संकुल विद्यालयों द्वारा पोर्टल पर रिक्तियों के अपडेशन एवं जिले द्वारा ऑनलाइन अनुमोदन का कार्य पूर्ण नहीं किया गया है। अतः रिक्तियों के अपडेशन एवं आमंत्रण की कार्यवाही हेतु समय सीमा निम्नानुसार नियत की जाती है-

1. संकुल प्राचार्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा GFMS पोर्टल पर की जाने वाली कार्यवाही-

क्र. अतिथि शिक्षक पोर्टल पर की जाने वाली कार्यवाही नियत तिथि                          
1 संकुल प्राचार्य द्वारा रिक्तियों का अपडेशन 26 जुलाई 2023 तक
2 संकुल द्वारा भेजी गई रिक्वस्ट को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा परीक्षण उपरांत रिक्तियों का ऑनलाईन अनुमोदन 27 जुलाई 2023 तक
3 अतिथि शिक्षक पोर्टल पर रिक्तियों का प्रदर्शन 28 जुलाई 2023 से

2. जिन विद्यालयों में पैनल उपलब्ध है, ऐसे विद्यालय पूर्व में कार्यरत अतिथि शिक्षको को संचालनालय के संदर्भित पत्र दिनांक 05.07.2023 के अनुसार आमंत्रित करते हुये 31.07.2023 तक अनिवार्यतः GFMS पोर्टल पर दर्ज करें। 

3. जिन विद्यालयों में पैनल उपलब्ध नही है- 

अतिथि शिक्षकों का आमंत्रण जिन विद्यालयों में पैनल उपलब्ध नहीं है।

1 अतिथि शिक्षक पोर्टल में रिक्तियों का प्रदर्शन 28.07.2023
2 संस्था प्रमुख द्वारा रिक्त पदों को नोटिस
बोर्ड पर चस्पा कर आवेदन प्राप्त करना
(जिनका स्कोर कार्ड उपलब्ध हो)
28 जुलाई 2023 तक
3 एस.एम.डी.सी. की बैठक 31.07.2023
4मेरिट क्रम में अतिथि शिक्षक आमंत्रण तथा विद्यालय में उपस्थिति 01.08.2023 से
5 GFMS पोर्टल पर आमंत्रित किये गये अतिथि
शिक्षक की उपस्थिति दर्ज करना
05.08.2023 तक

4. सामान्य निर्देश-

अतिथि शिक्षक आवेदनों का वेरिफिकेशन 

4.1 अतिथि शिक्षक के आवेदनों के सत्यापन किये जाने की कोई अंतिम तिथि नहीं है। अतः संकुल प्राचार्य द्वारा अतिथि शिक्षक के मूल दस्तावेजों का मिलान कर तत्काल सत्यापन की कार्यवाही की जाये।

4.2 शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिये रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षकों के आमंत्रण हेतु जिन विद्यालयों में पूर्व में पैनल उपलब्ध नही है। अतिथि शिक्षक पोर्टल पर ऐसे विद्यालयों की रिक्तियों के सम्मुख No Panel लिखा प्रदर्शित होगा । आवेदक ऐसे विद्यालयों में बिन्दु क्रमांक 3 में अंकित समय-सारणी अनुसार आवेदन करेगे।

4.3 संस्था प्रमुख विद्यालय में रिक्त पदों की विषयवार एवं वर्गवार सूची विद्यालय के नोटिस वोर्ड पर चस्पा करें, जिससे अतिथि शिक्षक हेतु इच्छुक आवेदको को रिक्तियों के संबंध मे स्पष्ट जानकारी हो सके।

4.4 संस्था प्रमुख द्वारा अतिथि शिक्षक हेतु आवेदन करने वाले समस्त आवेदकों से आवेदन जमा कर तत्काल पावती दी जाये।

4.5 संस्था प्रमुख प्राप्त आवेदनों की मैरिट सूची विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करें।

शैक्षणिक सत्र 2018-19 में कार्य कर चुके ऐसे अतिथि शिक्षकों को 25 अंक सम्बन्धी निर्देश  

4.6 शैक्षणिक सत्र 2018-19 में कार्य कर चुके ऐसे अतिथि शिक्षक जिनके द्वारा शासकीय विद्यालय में न्यूनतम 72 दिवस कार्य किया है,  तथा स्कोर कार्ड मे किसी तकनीकी त्रुटि के कारण 25 अंक प्रदर्शित नही हो रहे है। ऐसे आवेदक संदर्भित पत्र दिनांक 04.07.2019 में दिये गये प्रारूप में संस्था प्रमुख एवं संकुल प्राचार्य के प्रमाणीकरण उपरांत स्कोर कार्ड में 25 अंक मान्य किये जायें।

सह-अकादमिक पदों के लिए बीएड. / डी.एड. आदि के लिए 100 अंक मान्य नहीं 

4.7 सह-अकादमिक पदों में प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन (प्रशिक्षण यथा डी.एड., बी.एड. एवं अन्य) के 100 अंक मान्य नहीं किये जाएं। यदि किसी आवेदक के स्कोर कार्ड में तकनीकी कारण से अंक प्रदर्शित हो रहे हों, तो उन्हें अलग कर मेरिट सूची तैयार की जाए।

प्री-प्राइमरी हेतु अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था 

4.8 प्री-प्रायमरी अतिथि शिक्षकों हेतु अर्हता डिप्लोमा इन प्री-स्कूल एजूकेशन (DPSE) निर्धारित है। अतः ऐसे अर्हताधारी आवेदकों को प्राथमिकता के आधार पर रखा जाए। सत्यापित आवेदकों की पैनल सूची संकुल के लागिन पर ब्लाकवार एवं जिलेवार उपलब्ध है, जिसके अनुसार प्री-प्रायमरी अतिथि शिक्षक को आमंत्रित किया जाए। ब्लाक एवं जिले के पैनल पर आवेदक उपलब्ध न होने की स्थिति में ही SSS-3 के आवेदकों को जिला शिक्षा अधिकारी से अनुमोदन उपरांत आमंत्रित किया जाए एवं जानकारी संचालनालय को प्रषित की जाए। 

4.9 जिले अन्तर्गत अतिथि शिक्षक से संबंधित समस्याओं का निराकरण जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार अतिथि शिक्षक हेतु नियुक्त नोडल कर्मचारी द्वारा किया जाये।

अतिथि शिक्षक पासवर्ड रिसेट करने की लिंक 

4.10 अतिथि शिक्षक पासवर्ड प्राप्त करने हेतु https://gfms.mp.gov.in/Login/Public/Get Password.aspx लिंक का प्रयोग कर आवश्यक जानकारी दर्ज करने के उपरांत पासवर्ड प्राप्त कर सकेगे।

Guest Teachers Password Reset Process : Guest Teacher Password Reset करने की जानकारी यहाँ देखिये

अतिथि शिक्षक मोबाइल नम्बर बदलने की प्रक्रिया 

4.11 अतिथि शिक्षक मोबाईल नम्बर खो जाने की स्थिति में संचालनालय के ई-मेल dpi.atithi@gmail.com पर आवेदन स्कोर कार्ड के साथ पुराने नम्वर एवं नया मोबाईल नम्बर की जानकारी दर्ज कर ई-मेल करे। 

4.12 आमंत्रण संबंधी शेष निर्देश संचालनालय का पत्र क्र / अ.शि. / निर्देश / 27/2023-24/167 दिनांक 05.07.2023 अनुसार रहेगे।

लोकशिक्षण संचालनालय द्वारा जारी नया आदेश दिनांक 24/07/2023 यहाँ देखिए 

DPI द्वारा दिनांक 05/07/2023 को जारी आदेश का विवरण 

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश गौतम नगर भोपाल-462021 (दूरभाष- +917552583660. ई-मेल dpi.atithi@gmail.com) द्वारा आदेश क्रमांक / IT / अ. शि. /निर्देश/27/2023-24 / 167 भोपाल, दिनांक 05-07-2023 [संदर्भ:- 1.  राज्य शासन का पत्र क्र / 44-15/2010/20-2 दिनांक 09.11.2016 (यहाँ देखिये) 2. राज्य शासन का पत्र क्र / 44-13/2017/20-2 दिनांक 07.07.2018। 3. संचालनालय का पत्र क्र / रा.मा.शि.अ./ अतिथि शिक्षक / 2019/2013 दिनांक 04.07.2019 (यहाँ देखिये)]के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2023-24 में अतिथि शिक्षक भर्ती के सम्बन्ध में निम्नानुसार निर्देश जारी किये गए -

राज्य शासन के संदर्भित आदेश के अनुसार प्रत्येक शैक्षणिक सत्र में रिक्त पदों के विरूद्ध SMC / SMDC द्वारा तैयार पैनल से अतिथि शिक्षक के आमंत्रण की प्रक्रिया की जाती है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिये रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों के आमंत्रण हेतु निम्नानुसार कार्यवाही करें: 

1. GFMS Portal पर  रिक्तियों का अपडेशन 

रिक्तियों का अपडेशन अतिथि शिक्षकों की आवश्यकता निम्नलिखित कारणों से हो सकती है – 

  • नियमित शिक्षक के कार्यरत नहीं होने के फलस्वरूप रिक्ति के कारण।
  • नियमित शिक्षक के 15 दिन या उससे अधिक दिवस के अवकाश / प्रशिक्षण इत्यादि के कारण। 

शैक्षणिक सत्र 2023-24 से विद्यालयों की रिक्ति को संकुल प्राचार्य द्वारा अतिथि शिक्षक पोर्टल (Guest Teachers Portal MP) में दर्ज किया जाएगा तदुपरांत जिला शिक्षा अधिकारी के ऑनलाईन अनुमोदन के उपरांत रिक्तियां अतिथि शिक्षक पोर्टल (GFMS Portal) पर प्रदर्शित होंगी।

नियमित शिक्षक के कार्यरत नहीं होने के फलस्वरूप रिक्ति दर्ज करने हेतु प्रक्रिया 

एजूकेशन पोर्टल के अनुसार रिक्ति (स्वीकृत पद के विरुद्ध कार्यरत नियमित शिक्षक की संख्या को घटाने पर) की सीमा के अंदर अतिथि शिक्षक की रिक्ति दर्ज की जा सकेगी।

नियमित शिक्षक के 15 दिन या उससे अधिक दिवस के अवकाश / प्रशिक्षण इत्यादि के कारण निर्धारित अवधि के लिए रिक्ति दर्ज करने की प्रक्रिया (Short Term Vacancy) 

नियमित शिक्षक के अवकाश / प्रशिक्षण इत्यादि के कारण नियमित शिक्षक के अनुपस्थिति अवधि हेतु अतिथि शिक्षक के लिये रिक्ति प्रदर्शित करने हेतु संकुल प्राचार्य द्वारा जानकारी अतिथि शिक्षक पोर्टल पर दर्ज की जाएगी। इस हेतु नियमित शिक्षक की यूनिक आई.डी. दर्ज कर प्रशिक्षण / अवकाश अवधि के आरंभ एवं वापिस आने की तिथि सावधानीपूर्वक बिना किसी त्रुटि के अंकित करना।अपडेशन में दर्ज की जा रही रिक्तियों के विरूद्ध यह भी अंकित किया जाए कि रिक्ति वाले पद एवं विषय का पैनल विद्यालय में उपलब्ध है अथवा नहीं। यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. नियमित शिक्षक की अनुपस्थिति अवधि के लिए अतिथि शिक्षक आमंत्रित किये जा सकेंगे। 

अपडेशन में दर्ज की जा रही रिक्तियों के विरूद्ध यह भी अंकित किया जाए, रिक्ति वाले पद एवं विषय का पैनल विद्यालय में उपलब्ध है अथवा नहीं।

निर्देश अनुसार गत वर्ष 30% से कम परिणाम वाले आवेदक को अतिथि शिक्षक हेतु आमंत्रित नहीं किया जाए।

रिक्तियों को दर्ज / अनुमोदित करते समय अध्यापन व्यवस्था से संबंधित संचालनालय के निर्देश क्रमांक / 22 दिनांक 04.01.2022 को ध्यान में रखा जाए। DPI Order Date 04/01/2022 देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

संस्था प्रमुख आमंत्रित अतिथि शिक्षकों को एस.एम.डी.सी. के अनुमोदित प्रस्ताव को संकुल प्राचार्य को प्रेषित करेंगे।

शैक्षणिक सत्र 2023-24 से पोर्टल में केवल वर्तमान माह हेतु आमंत्रण की तिथियां प्रदर्शित होंगी। अतः संकुल कार्यालय संस्था प्रमुख से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर अतिथि शिक्षकों की जानकारी पोर्टल पर उसी माह में ऑनलाईन दर्ज करें।

संकुल प्राचार्य ऑनलाइन आमंत्रित किये गये आवेदक को तत्काल Invitation Certificate (आमंत्रण पत्र) प्रदान करेंगे। आवेदक की विद्यालय में उपस्थिति इसी आमंत्रण पत्र के आधार पर मान्य की जाएगी। किसी भी स्थिति में ऑफलाईन रूप से अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित नहीं किया जाये। अतिथि शिक्षक को ऑफलाईन आमंत्रित करना नियम विरूद्ध है, जिसकी जिम्मेदारी संस्था प्रमुख एवं संकुल प्राचार्य की होगी।

संस्था प्रमुख अतिथि शिक्षकों की मासिक उपस्थिति प्रत्येक माह की 02 तारीख तक संकुल प्राचार्य को आवश्यक रूप से प्रेषित करेंगे। संकुल प्राचार्य द्वारा अतिथि शिक्षक पोर्टल में मानदेय देयकों को 3 दिवस में जनरेट कर प्रतिमाह 07 तारीख तक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी (BEO) को आहरण हेतु भेजें।

जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिमाह अन्तिम दिवस में अतिथि शिक्षक पोर्टल पर विकासखण्डवार बजट की जानकारी दर्ज करें। दर्ज जानकारी के आधार पर ही बजट जारी करने की कार्यवाही की जायेगी।

अतिथि शिक्षकों को मानदेय का भुगतान प्रतिमाह आवश्यक रूप से किया जाए।

विद्यालय में नियमित शिक्षकों की उपस्थिति उपरांत संकुल प्राचार्य तत्काल अतिथि शिक्षकों के मानदेय जनरेट कर कार्यमुक्त करने की कार्यवाही की जाए।

2. विद्यालय जिनमें पैनल पूर्व से उपलब्ध है, उन विद्यालयों में रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षकों का आमंत्रण

2.1 विद्यालय जिनमें रिक्ति वाले पद एवं विषय का पैनल पूर्व से उपलब्ध है, उन विद्यालयों में अतिथि शिक्षको के आमंत्रण में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 11.10.2018 को दिये गये निर्णय की निम्नानुसार कण्डिका 27 (iii) का पालन किया जाए – 

“The vacancies, if any the Guest Teachers engaged in pursuance to the Circular dated 07.07.2018, shall be filled up on the basis of merit list school-wise already prepared." 

2.2 कण्डिका - 2.1 में उल्लेखित निर्णय के परिपालन में विद्यालय में उपलब्ध पैनल से गत वर्ष कार्यरत अतिथि शिक्षक को ही प्राथमिकता के आधार पर रखा जाये। संबंधित से असहमति की स्थिति में लिखित में असहमति प्राप्त कर अभिलेख में संधारित करें तथा पैनल से अगले क्रम के अभ्यर्थी को आमंत्रित किया जाये। इस बात को ध्यान में रखे कि अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित करने में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो। यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित करने की समय सारणी बिन्दु क्र-4 पर है। 

3. विद्यालय जिनमें पैनल पूर्व से उपलब्ध नहीं है, उन विद्यालयों में रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों का आमंत्रण-

विद्यालय में किसी विषय का पैनल उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में GFMS पोर्टल पर प्रदर्शित रिक्तियों में यह उल्लेखित होगा कि इस पद / विषय की रिक्ति का पैनल विद्यालय में उपलब्ध नहीं है। यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.  आवेदक इन विद्यालयों में आवेदन प्रस्तुत करेंगे। विद्यालय प्राप्त आवेदनों के स्कोर कार्ड के आधार पर पदवार विषयवार पैनल तैयार कर संदर्भित निर्देशों के अनुसार अतिथि शिक्षक को आमंत्रित करेंगे।

4. अतिथि शिक्षक व्यवस्था समय सारणी

उपर नई समय सारणी दी गई है.

5. सामान्य निर्देश

5.1 सी.एम. राईज़ विद्यालयों में विषय शिक्षकों के रिक्त पद हेतु उक्त प्रक्रिया के अनुसार अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित किया जाए।

5.2 विद्यालयों में प्रयोगशाला, खेलकूद तथा अन्य सह-अकादमिक पदों के लिए भी उक्त प्रक्रिया के अनुसार अतिथि शिक्षकों को नियमानुसार आमंत्रित किया जाए।

5.3 अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित करने के पूर्व यह सुनिश्चित करें कि आवेदक की GFMS पोर्टल में पंजीकृत जानकारी सत्यापित है अर्थात आवेदक के पास स्कोर कार्ड है तथा स्कोर कार्ड में उस विषय के पैनल में स्कोर प्रदर्शित हो रहा है। संस्था प्रमुख GFMS पोर्टल से आवेदक का स्कोर कार्ड डाऊनलोड कर अभिलेख में संधारित करें।

5.4 अतिथि शिक्षकों से संबंधित समस्त समस्याओं का निराकरण संस्था प्रमुख एवं संकुल प्राचार्य द्वारा किया जाए। निराकरण न होने की स्थिति में प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी को प्रेषित किया जाए।

5.5 संकुल प्राचार्य से प्राप्त शिकायतों को जिला शिक्षा अधिकारी जिले में चिन्हित नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में जांच दल गठित कर निराकरण करें।

Guest Teachers भर्ती के सम्बन्ध में DPI आर्डर PDF में देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

ये भी देखिये -


कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.