Header Ads

Admission in Govt Resi. Sports School Sehore - शासकीय आवासीय खेलकूद विद्यालय सीहोर में प्रवेश हेतु चयन प्रकिया की जानकारी यहाँ देखिये

Selection process for Admission in Government Residential Sports School Sehore

Selection process for Government Residential Sports School

शासकीय आवासीय खेलकूद विद्यालय सीहोर में प्रवेश हेतु चयन प्रकिया

Selection Process for Government Residential Sports School 

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश, गौतम नगर, भोपाल (ई-मेल phyedu.dpi@gmail.com) आदेश क्रमांक/शा.शि./सी/245/सीहोर / प्रवेश/2024-25/281, भोपाल दिनांक 20/05/2024

शासकीय आवासीय खेलकूद विद्यालय सीहोर में शिक्षा सत्र 2024-25 में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रो के प्रवेश हेतु चयन प्रकिया बाबत संशोधित पत्र।

लोक शिक्षण संचालनालय म.प्र. के अधीनस्थ संचालित शासकीय आवासीय खेलकूद संस्थान सीहोर में शिक्षा सत्र 2024-25 में कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं के छात्रो को प्रवेश की कार्यवाही की जानी हैं।

अभ्यर्थीयों को प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन दिनांक 31.05.2024 तक लिंक https://www.educationportal.mp.gov.in/Sports.aspx पर करना होगा। प्रवेश हेतु अनिवार्य अर्हताए, प्रवेश हेतु चयन प्रकिया एवं छात्रों के लिए दिशा निर्देश संलग्न है। अतः आप अपने अधीनस्थ शिक्षण संस्थाओं को इस संबंध में निर्देशित करें एवं अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें जिससे कि प्रदेशभर के सभी इच्छुक खिलाड़ी छात्रों को शिक्षा विभाग द्वारा संचालित इस खेलकूद संस्थान में प्रवेश प्रक्रिया में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हो सके। 

शासकीय आवासीय खेलकूद विद्यालय सीहोर में प्रवेश हेतु चयन प्रकिया

लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल (म.प्र.) ई मेल आई.डी.- phyedu.dpi@gmail.com शासकीय आवासीय खेलकूद संस्थान सीहोर, मध्य प्रदेश में वर्ष 2024-25 के लिए कक्षा 9वीं, से 12वी तक (केवल बालकों के लिए) प्रवेश हेतु विज्ञापन इस प्रकार है -

लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश भोपाल के अधीनस्थ संचालित शासकीय आवासीय खेलकूद विद्यालय सीहोर में शिक्षा सत्र 2024-25 में कक्षावार संभावित रिक्त स्थान एवं चयन परीक्षा की निर्धारित तिथि निम्नानुसार प्रस्तावित है -

प्रवेश हेतु कक्षा 9वी 10वी 11वी 12वी
कुल स्थान 50 11 13 13
अनु.जाति 08 00 05 03
अनु.ज.जा. 10 06 03 05
पिछड़ा वर्ग 14 00 00 00
अना. 13 00 00 00
EWS 05 05 05 05

रिक्त स्थान की संख्या में आवश्यकता अनुसार कभी अथवा वृद्धि की जा सकती है।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई 2024 

अभ्यार्थी अपने आवेदन ऑनलाईन https://www.educationportal.mp.gov.in/Sports.aspx लिंक पर दिनांक 31.05.2024 तक कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की Direct लिंक पोस्ट में आगे दी गई है.

चयन प्रक्रिया तिथि 05 जून 2024 से 07 जून 2024 

चयन प्रक्रिया दिनांक 05.06.2024 से 07.06.2024 तक शासकीय आवासीय खेलकूद विद्यालय सीहोर में की जावेगी।

परीक्षा एवं चयन प्रक्रिया के संबंध में पूर्ण जानकारी स्कूल शिक्षा विभाग के एजुकेशन पोर्टल www.educationportal.mp.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।

प्रवेश उपरान्त यदि किसी कारणवश छात्र के शाला त्यागने से निर्धारित स्थान शेष रहता है तो प्राचार्य द्वारा प्रतीक्षा सूची से रिक्त स्थान पर अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जावेगा। 

शासकीय आवासीय खेलकूद विद्यालय सीहोर में प्रवेश हेतु अनिवार्य अर्हताए 

1. अभ्यर्थी ने मध्यप्रदेश की मान्यता प्राप्त शालाओं से शिक्षा सत्र 2023-24 में कक्षा 8वीं की परीक्षा न्यूनतम सी ग्रेड तथा कक्षा 9वी/10वी/11वीं की परीक्षा न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। 

2. अभ्यर्थी ने मध्यप्रदेश की मान्यता प्राप्त शालाओं में शिक्षा सत्र 2023-24 में नियमित छात्र के रूप में शिक्षा प्राप्त की हो। 

3. शारीरिक दक्षता परीक्षण एवं स्कूल शिक्षा विभाग / मान्यता प्राप्त खेल संगठनों की अधिकारिक खेल प्रतियोगिता में सहभागिता के आधार पर मेरिट अनुसार चयन किया जाएगा। 

4. अभ्यर्थी की आयु 01.07.2024 की स्थिति में तथा चयन प्रक्रिया के समय ऊँचाई एवं वजन निम्नानुसार होना आवश्यक है -

कक्षा 9वी में प्रवेश हेतु  निर्धारित आयु सीमा, ऊंचाई एवं वजन (Age limit, height and weight for admission in class 9th)

कक्षा 9वी में प्रवेश हेतु
आयु वर्ष मे 13 से 15 वर्ष
तिथि निर्धारण 30.06.2009 से 30.06.2011
ऊँचाई 4 फिट 09 इंच या अधिक
वजन 38 किलो ग्राम या अधिक

कक्षा 10वी में प्रवेश हेतु  निर्धारित आयु सीमा, ऊंचाई एवं वजन (Age limit, height and weight for admission in class 10th)

कक्षा 10वी में प्रवेश हेतु
आयु वर्ष मे 14 से 16 वर्ष 
तिथि निर्धारण 30.06.2008 से 30.06.2010
ऊँचाई 4 फिट 10 इंच या अधिक
वजन 38 किलो ग्राम या अधिक

कक्षा 11वी में प्रवेश हेतु  निर्धारित आयु सीमा, ऊंचाई एवं वजन (Age limit, height and weight for admission in class 11th)

कक्षा 11वी में प्रवेश हेतु
आयु वर्ष मे 15 से 17 वर्ष
तिथि निर्धारण 30.06.2007 से 30.06.2009
ऊँचाई 5 फिट या अधिक
वजन 45 किलो ग्राम या अधिक

कक्षा 12वी में प्रवेश हेतु  निर्धारित आयु सीमा, ऊंचाई एवं वजन (Age limit, height and weight for admission in class 12th)

कक्षा 12वी में प्रवेश हेतु
आयु वर्ष मे 16 से 18 वर्ष
तिथि निर्धारण 30.06.2006 से 30.06.2008
ऊँचाई 5 फिट 02 इंच या अधिक
वजन 48 किलो ग्राम या अधिक

शारीरिक दक्षता परीक्षण अंतर्गत 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, शॉट पुट, ऊँची कूद, 800 मीटर दौड़ आदि रहेगा. 

  • शारीरिक क्षमता परीक्षा तिथि - 05/06/2024 से 07/06/2024 

  • शारीरिक क्षमता परीक्षा चयन स्थल - शासकीय आवासीय खेलकूद संस्थान सीहोर (म.प्र.)

नोट - अभ्यर्थी कृपया ऑनलाइन आवेदन से पूर्व लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वरा जारी चयन एवं प्रवेश प्रक्रिया सम्बन्धी दिशा-निर्देश जरुर देखिये.

ऑनलाइन आवेदन लिंकशासकीय आवासीय खेलकूद विद्यालय सीहोर में शिक्षा सत्र 2024-25 में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रो के प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन यहाँ से कीजिए.

प्रवेश हेतु चयन प्रक्रिया  की विस्तृत जानकारी के लिए आप लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा जारी प्रवेश नियम जरुर देखिये, प्रवेश नियम आप नीचे दी जा रही लिंक से देख सकते हैं-

शासकीय आवासीय खेलकूद विद्यालय सीहोर में प्रवेश हेतु DPI दिशानिर्देश यहाँ देखिये.

MP Education Gyan Deep

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए। 

Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए   

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

Follow the MP Education Gyan Deep Channel on WhatsApp:

👉शिक्षा से जुड़ी ऐसी ही उपयोगी जानकारियों की अपडेट अपने Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए  MP Education Gyan Deep का Whatsapp Channel यहाँ क्लिक कर Follow कीजिए 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.