Eco Club for Mission Life – स्कूलों में मनाया जाएगा पर्यावरण सप्ताह, इको क्लब के माध्यम से आयोजित की जाएगी पर्यावरणीय गतिविधियाँ RSKMP आदेश यहाँ देखिये
Eco Club for Mission life Activities
स्कूलों में मनाया जाएगा पर्यावरण सप्ताह, इको क्लब के माध्यम से आयोजित की जाएगी पर्यावरणीय गतिविधियाँ
इको क्लब अंतर्गत पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 5 जून से 12 जून 2024 तक Eco Club for Mission life अंतर्गत पर्यावरण संबंधी गतिविधियां आयोजित करने विषयक राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश आदेश क्र./रा.शि.के./पापु/2024/1078 भोपाल, दिनांक 24/05/2024
संदर्भ:- i) भारत सरकार का D.O पत्र 10-1/2024-EE.12 (Eco Club) दिनांक, 01/05/2024, ii) राज्य शिक्षा केन्द्र का पत्र क्र./पा.पु/राशिके/2024/1054 दिनांक 21/05/2024
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 5 जून से 12 जून तक Eco Club for Mission life विषयान्तर्गत 7 दिवस तक पर्यावरण संबंधी गतिविधियों को समर कैंप के माध्यम से आयोजित करना है। यह समर कैंप गर्मियों को ध्यान में रखते हुए सुबह 7 बजे से 10 बजे तक आयोजित किए जाएगा। आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. इन सात दिवस में भारत सरकार द्वारा प्राप्त सुझावात्मक गतिविधियों के आयोजन करने हेतु समय सारणी दी गई है -
दिनांक 5 जून 2024 - स्वस्थ जीवन शैली (Healthy Lifestyle)
गतिविधि का विवरण - वृक्षारोपण करना और प्रकृति का भ्रमण पार्क / औषधीय बगीचा आदि
दिनांक 6 जून 2024 - सम्पोषणीय खाद्य प्रणाली (Sustainable Food System)
गतिविधि का विवरण - विद्यालय में किचन गार्डन निर्माण की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाए इसमें उत्पादित फसल का पी.एम. पोषण मील मे उपयोग करना। किचन गार्डन में ऐसे कीटनाशी एवं कम्पोस्ट का उपयोग करे जो पर्यावरण के लिए हितकर हो। हर महीने कितने किलो फसल उत्पादित हुई इसका रिकॉर्ड रखा जाए। विद्यार्थियों को घर में किचन गार्डन बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
दिनांक 7 जून 2024 - ई-अपशिष्ट (e-Waste)
गतिविधि का विवरण - विद्यालय में ई-अपशिष्ट एकत्रित करने के लिए कलेक्शन सेंटर बनाए जाए तथा विद्यार्थियों को अपने घर और आस-पास के लोगों से ई-अपशिष्ट एकत्रित कर विद्यालय में जमा करने के लिए कहा जाए। विद्यालय ई-अपशिष्ट के निपटान के लिए निर्धारित प्रक्रिया अनुसार ई-अपशिष्ट का सुरक्षित निपटान करायेंगे। विद्यालय द्वारा ई-अपशिष्ट की सूची का संधारण किया जाएगा।
विद्यालय में ई-अपशिष्ट के कुप्रभावों को दर्शाते हुए शैक्षिक बूथ का निर्माण किया जाए।
दिनांक 8 जून 2024 - अपशिष्ट प्रबंधन (Waste Management)
गतिविधि का विवरण - विद्यालय में स्वच्छता अभियान शुरू करें। विद्यालय में प्रत्येक कक्षा में सूखा एवं गीला कचरा के लिए पृथक-पृथक डस्टबिन रखा जाए। आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. गीला कचरा कम निकलने की स्थिति में एक विंग में एक गीले कचरे का डस्टबिन रखें। विद्यालय में कम्पोस्ट पिट का निर्माण करें। इस कम्पोस्ट का उपयोग किचन गार्डन में किया जाए। अथवा
विद्यालय में स्वच्छता अभियान अंतर्गत स्वच्छता रैली का आयोजन करें, जिसमें समूदाय की सहभागिता सुनिश्चित करें। पुराने एवं उपयोगी कपड़े, बैग, पुस्तकों, खिलौनों और फर्नीचर इकट्ठा करके जरूरतमंद को वितरित करें।
दिनांक 9 जून 2024 - ऊर्जा संरक्षण (Energy Conservation)
गतिविधि का विवरण - इको क्लब के अंतर्गत विद्यालय में विद्यार्थियों की ऊर्जा टीम का गठन करें इस टीम के सदस्य वर्ष भर निरीक्षण कर बिजली को व्यर्थ होने से बचाएंगे।
ऊर्जा संरक्षण विषय पर पोस्टर, बैनर और मॉडल निर्माण की प्रतियोगिता आयोजित करें। इससे आपके विद्यार्थी जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की ऊर्जा विभाग द्वारा करवाये जाने वाली प्रतियोगिता की भी पूर्ण तैयारी कर सकेंगे। ऊर्जा विभाग/बिजली विभाग से अधिकारियों को आमंत्रित कर ऊर्जा के नवीनीकृत स्रोंतो पर व्याख्यान का आयोजन किया जाए।
दिनांक 10 जून 2024 - पानी का संरक्षण (Water Conservation)
गतिविधि का विवरण - समुदाय के साथ मिलकर पानी के संरक्षण पर रैली आयोजित करें। पानी के संरक्षण पर विद्यार्थियों के घर के बड़े-बुजुर्गों को आमंत्रित कर पुराने समय में उपयोग किए जाने वाले पानी की बचत के लिए अपनाए जाने वाले उपाय बताने को कहें। अथवा
वर्षा जल संचयन और उसके लाभों पर जागरूकता सत्र का आयोजन करें और विद्यार्थियों के साथ मिलकर विद्यालय में पानी का दुरूपयोग रोकें।
दिनांक 11 जून 2024 - एकल उपयोग प्लास्टिक के लिए "ना" कहना (Saying "No" to Single Use Plastics)
गतिविधि का विवरण - एक बार उपयोग में लाए जाने वाले प्लास्टिक का उपयोग ना करने के संबंध में विद्यार्थियों से शपथ ग्रहण कराई जाए। विद्यालय में प्लास्टिक का ऑडिट करने के लिए एक बार में उपयोग आने वाले प्लास्टिक आईटम की लिस्ट बनाकर उनके बदले में उपयोग किए जा सकने वाले पर्यावरण मित्र आईटम की सूची बनाए।
दिनांक 12 जून 2024 - एकल उपयोग प्लास्टिक के लिए "ना" कहना (Saying "No" to Single Use Plastics)
गतिविधि का विवरण - प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले नुकसान से परिचित कराने के लिए जागरूकता अभियान शुरू करें।
प्रत्येक विद्यालय में अधिक से अधिक विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करें। जिलान्तर्गत विद्यालयों की संख्या और सहभागी विद्यार्थियों का रिकॉर्ड संधारित करें। जिला स्तर पर गूगल शीट का निर्माण कर प्रत्येक विद्यालय में प्रतिदिन सहभागियों द्वारा की गई गतिविधियां, विद्यार्थियों की संस्था एवं गतिविधि संबंधी प्रमाण संधारित किए जाएं। आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. राज्य स्तर से जारी गूगल शीट पर जिले द्वारा प्रतिदिन प्रविष्टि की जाए। विद्यालय द्वारा जियो टैगी फोटोग्राफ (जिसमें तिथि, समय और स्थान अंकित होता है) भेजे जाए। सभी रिकॉर्ड भारत सरकार को गूगल ट्रेकर पर भेजे जाने हैं। प्रत्येक विद्यालय में इस कैंप के लिए यूथ एवं इको क्लब अन्तर्गत प्राप्त राशि का उपयोग किया जाएगा।
इस कार्य को प्राथमिकता से करने हेतु ब्लॉक एवं संकूल स्तर पर इको क्लब प्रभारी नियुक्त करें। जिले के प्रत्येक स्तर पर विडियो कान्फ्रेंसिंग कर इस कार्य को समय-सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए.
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Post a Comment