Basic and Standard Maths in Class 9th : कक्षा 9वी नामांकन में बेसिक और स्टैण्डर्ड गणित का ऑप्शन, क्या गणित BASIC एवं गणित STANDARD की Book / Syllabus अलग-अलग है? पूरी जानकारी यहाँ देखिये
Basic and Standard Maths in Class 9th : कक्षा 9वी नामांकन में बेसिक और स्टैण्डर्ड गणित का ऑप्शन
मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के आदेश क्रमांक-329/221/2022/20-3 एवं पृ. क्रमांक आर-330/221/2023/20-3 (दिनांक 13.06.2024) के अनुपालन में लिये गये निर्णय अनुसार शिक्षण सत्र 2024-25 में कक्षा-9वीं एवं 2025-26 में कक्षा-10वीं में विद्यार्थियों को गणित BASIC एवं गणित STANDARD का विकल्प दिया जायेगा।
स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश दिनांक 13-06-2024 तथा mpbse की उपरोक्त विज्ञप्ति के अनुसार कक्षा 9वी में विद्यार्थियों को गणित BASIC एवं गणित STANDARD में से किसी एक गणित का चयन करना होगा, mpbse कक्षा 9विई नामांकन में गणित के लिए दो विकल्प दिए गए हैं –
- MATHEMATICS (STANDARD) Subject Code 100
- MATHEMATICS (BASIC) Subject Code 101
Basic and Standard Maths Syllabus
क्या गणित BASIC एवं गणित STANDARD की Book / Syllabus अलग-अलग है?
Students गणित बेसिक और गणित स्टैण्डर्ड की पुस्तक और सिलेबस के बारे में जानना चाहते हैं तो उनके लिए माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश (MP Board) द्वारा कक्षा 9 वी गणित विषय के लिए जारी अंक योजना (Marking Scheme) नीचे दी जा रही है.
MP Board Class 9th Maths BASIC / Maths STANDARD Marking Scheme
कक्षा 9वी गणित बेसिक / गणित स्टैण्डर्ड अंक योजना के अनुसार Maths BASIC और Maths STANDARD का पाठ्यक्रम और अंक योजना एक समान रहेगी केवल प्रश्नपत्र की कठिनाई का स्तर अलग-अलग होगा.
कक्षा 9वी के विद्यार्थी को कौन सी गणित का विकल्प का चयन करना है, इसके लिए वे अपने शिक्षक से मार्गदर्शन ले सकते हैं.
MP Board 9th Quarterly Exam Syllabus : एम पी बोर्ड कक्षा 9 वी त्रैमासिक परीक्षा सिलेबस 2024-25 यहाँ देखिये
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए.
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Follow the MP Education Gyan Deep Channel on WhatsApp:
Post a Comment