Header Ads

Education Week in Govt. Schools : शालाओं में 22 से 28 जुलाई तक शिक्षा सप्ताह का होगा आयोजन, राज्य शिक्षा केन्द्र ने जारी किये निर्देश

शिक्षा सप्ताह का होगा आयोजन, राज्य शिक्षा केन्द्र ने जारी किये निर्देश 

Education week will be organized, State Education Center issued instructions

शालाओं में समुदाय की सहभागिता के साथ दिनांक 22/07/2024 से दिनांक 28/07/2024 तक होगा शिक्षा सप्ताह का आयोजन, शिक्षा सप्ताह के आयोजन एवं गतिविधियों का उत्तरदायित्व समस्त संस्था प्रमुख एवं शाला के सभी  शिक्षकों का रहेगा. 

शालाओं में समुदाय की सहभागिता के साथ शिक्षा सप्ताह के आयोजन के विषय में राज्य शिक्षा केन्द्र का आदेश क्र./राशिके/पापु/2024/1551 भोपाल, दिनांक 19-07-2024 (सन्दर्भ - भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय का पत्र क्र/ D.O.No. 02-05/2024-15.14 दिनाक 09.07.24) इस प्रकार है -

उपर्युक्त संदर्भित विषय के अनुक्रम में शालाओं में NEP 2020 की चतुर्थ वर्षगांठ के अवसर पर दिनांक 22 से 28 जुलाई 2024 की अवधि में प्रत्येक शाला में समुदाय की सहभागिता के साथ शिक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाना है। आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. भारत सरकार के द्वारा शिक्षा सप्ताह के प्रत्येक दिवस की गतिविधियों का निर्धारण किया गया है जिसका विवरण निम्नानुसार है-

दिनांक 22/07/2024 प्रथम दिवस TLM Day का आयोजन।

सुझावात्मक गतिविधियाँ

लर्निंग किट/बुनियादी स्तर कक्षा 1 एवं 2

➤ लर्निंग किट / जादुई पिटारा एवं गतिविधियों जादुई पिटारा से संबंधित
➤ लघु नाटिका, अंगूठा व अंगुलियों के छापे से पेंटिंग निर्माण
➤ लोक गीत, कहानी सुनाना
➤ पोस्टर निर्माण, कार्ड, स्टोरी कार्ड, खिलौने आदि के पृथक स्टॉल लगाकर प्रदर्शित करें।

प्रीपेटरी स्तर कक्षा 3 से 5

➤ चार्ट निर्माण, रंगीन बॉक्स, कार्ड, मास्क आदि-आदि का निर्माण
➤ रीडिंग क्लब की गतिविधियाँ
➤ कहानी सुनाने की गतिविधियों

मिडिल स्टेज कक्षा 6 से 8

➤ पहेली कार्ड
➤ शैक्षिक खेलों का निर्माण (लूडो का शैक्षिक रूपांतरण करना)
➤ स्थानीय सामग्री से शैक्षिक खिलौने का निर्माण
➤ कठपुतली का निर्माण
➤ स्टोरी कार्ड
➤ चार्ट का निर्माण, रीडिंग क्लब
 ➤ TLM का कक्षावार पृथक-पृथक प्रदर्शन करें तथा इसके साथ e-जादुई पिटारा का भी प्रदर्शन करें।
➤ शिक्षण सहायक सामग्री के साथ में वाद्ययंत्रों एवं गीता का प्रदर्शन
➤ विद्यार्थियों द्वारा कहानी, कविताओं का प्रदर्शन
➤ शिक्षक द्वारा निर्मित TLM का प्रदर्शन
➤ मॉनिटरकर्ता नयाबारी TLM के द्वारा आदर्श कक्षा शिक्षण का प्रदर्शन।

अपेक्षित परिणाम

  • पढनें के प्रति रुचित जागृत करना
  • विद्यार्थियों में कल्पनाशीलता और रचनात्मकता का विकास करना
  • रोचक तरीके से सीखने के अवसर उपलबध कराना

दिनांक 23/07/2024 द्वितीय दिवस FLN दिवस

सुझावात्मक गतिविधियाँ

• मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मक कौशल पर केंद्रित गतिविधियों और खेलों को शामिल करना।

• पढ़ने और संख्याओं के प्रति रुचि को बढ़ावा देने के लिए कहानी सुनाने के सत्र और गणित क्लब।

• लर्निंग किट / Activities with the use of Jadui Pitara / e-Jadui Pitara

• कहानी कहने के माध्यम से बच्चों को भाषा विकास और साक्षरता कौशल में संलग्न करना, क्योंकि वे सुनते हैं और समृद्ध शब्दावली के साथ जुड़ते हैं।

• कक्षा, स्कूल और समुदाय में छात्र कहानियाँ पढ़ते और सुनते हैं और फिर एक अलग प्रारूप के माध्यम से अपनी कहानियों को व्यक्त करते हैं। आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. इस हेतु विद्यार्थियों को कहानी सुनाने संबंधित गतिविधियों आयोजित करें।

• खिलौना-आधारित शिक्षा / खेल आधारित गतिविधियाँ/कठपुतली शो पर आधारित गतिविधियर्थी

• बच्चे की कल्पना और रचनात्मकता को विकसित करने के लिए कला और शिल्प गतिविधियों और माता-पिता/शिक्षकों के लिए जागरूकता पैदा करना कि एफएलएन के पाठ्यक्रम में कला और शिल्प को एकीकृत करना क्यों आवश्यक है।

• एफएलएन के उद्देश्य को समझने और इसके महत्य के बारे में जनता के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए एफएलएन संबंधित फिल्म का प्रदर्शन (टेबलेट अथवा मोबाइल द्वारा)।

• फिल्म की लिंक नीचे दी गई है-

• निपुण प्रतिज्ञा लेना

• बच्चों के लिए पठन सत्र

• मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता पर सांस्कृतिक गतिविधियों एफएलएन मेला

• स्थानीय समुदायों में एफएलएन के महत्व को उजागर करने के लिए जागरूकता अभियान।

FLN initiatives को बढ़ावा देने के लिए SMC के स्थानीय नेताओं और प्रभावशाली लोगों की भागीदारी।

• आंगनबाड़ियों से महिलाओं और बच्चों को शामिल करना।

दिनांक दिनांक 24/07/2024 तृतीय दिवस

सुझावात्मक गतिविधियाँ

1. स्वदेशी खेलों का आयोजन

2. समाज की सहभागिता के साथ खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 

3. प्रसिद्ध खिलाड़ियों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी देना।

अपेक्षित परिणाम

• विद्यार्थियों में खेल भावना का विकास करना

• छात्रों में अनुशासन एवं टीम वर्ग

• शारीरिक स्वास्थ्य के महत्व से परिचित करना

दिनांक 25/07/2024 चर्तुथ दिवस सांस्कृतिक दिवस

सुझावात्मक गतिविधियाँ

➤ भारत की विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं, वेशभूषा, भोजन, स्थानीय खेल, नृत्य, गीत, नाटक लोककला, नुक्कड़ आदि का आयोजन करवाना।

➤ स्थानीय कलाकारों द्वारा कला का प्रदर्शन करना।

➤ विद्यालय की सुंदरता हेतु पूरे विद्यालय की साफ-सफाई कराना।

➤ बाल केन्द्रों के सहयोग से सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन।

➤ यदि शाला में विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थी है तो यह सुनिश्चित करें कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित करें।

➤ शाला में गतिविधियों कराते समय यह भी सुनिश्चित करें कि इनका चयन फांउण्डेशनल, प्रीपेटरी, मीडिल एवं सेकेण्डरी स्टेज के विद्यार्थियों को दृष्टिगत रखते हुए किया जाये।

➤ शिक्षा सप्ताह 22-28 जुलाई 2024 का चौथा दिन देश के सभी स्कूलों में सांस्कृतिक दिवस के रूप में समर्पित रहेगा।

➤ यह दिन देश की सांस्कृतिक विविधता को बनाने के लिए ही समर्पित रहेगा।

➤ बच्चों की प्रतिभा को निखारने और प्रदर्शित करने के एि विद्यालय देश के विभिन्न भागो में प्रचलित भाषा, वेशभूषा, खान-पान, वास्तुकला, स्थानीय खेल, नृत्य गीत, लोकगीत, चित्रकला, नुक्कड़ नाटक, कठपुतली का खेल, लोकनृत्य आदि के बारे में जानकारी एकत्रित करेंगें।

➤ स्थानीय कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन के लिए बुलाया जा सकता है. एवम् उनसे बातचीत के लिए एक दौरा भी कराया जा सकता है।

➤ स्कूल का पेटिंग दिवस की थीम पर आधारित स्कूल-प्रांगण का सौदंर्गीकरण किया जा सकता है। जहां छात्र और विद्यालय स्टॉक अपने पसंद के रंगों के साथ काम करने का आनंद लेंगें। आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. सहभागिता के लिए समुदाय को भी आमंत्रित किया जा सकता है। 

➤ स्थानीय सांस्कृतिक संस्थान जैसे बाल भवन, बाल-केन्द्र पुरातत्व स्थल एवम् विभिन्न प्रकार के म्यूजिक से भी समन्वय किया जा सकता है।

अपेक्षित परिणाम

• विद्यालयों का सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना

• विद्यार्थियों में कलात्मक और रचनात्मकता को विकसित करना

• भारतीय संस्कृति से विद्यार्थियों को अवगत करना

• विद्यार्थियों में सृजनशीलता एवं कल्पनाशीलता का विकास करना

दिनांक 26/07/2024 पंचम दिवस कौशल और डिजिटल पहल

सुझावात्मक गतिविधियाँ

1. सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण

2. जैविक फार्म, कृषि बाजार डेयरी फार्म, पशुपालन प्रशिक्षण केन्द्र, सहकारी समितियों का भ्रमण / जानकारी प्रदान करना।

3. एनिमेशन और डिजिटल कहानी सुनाना, डिजिटल शिक्षा के महत्व से विद्यार्थियों को अवगत करना।

4. प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स बनाना

5. मिट्टी, शिल्प, बॉस, स्थानीय उपलब्ध सामग्रियों से उपयोगी वस्तुओं का निर्माण करना।

अपेक्षित परिणाम

• छात्रों के सर्वागीण विकास करना सुनिश्वित आधारित

• कौशल आधारित शिक्षा को बढ़ाना 

• डिजिटल उपकरणों के शैक्षिक महत्व को समझाना

दिनांक 27/07/2024 षष्टम दिवस मिशन जीवन के लिए ईको क्लब

सुझावात्मक गतिविधियाँ

1. प्रत्यके शाला में ईको क्लब का गठन करें

2. "प्लांट फॉर मदर" पहल के तहत स्कूलों में वृक्षारोपण

3. प्रत्येक स्कूल को कम से कम 35 पौधे लगाना

4 . स्कलों में ईको क्लब स्थापित करना, प्रत्येक में 4-5 छात्र सदस्य होंगे।

अपेक्षित परिणाम

• विद्यार्थियों में प्रकृति के प्रति जागरूक करना एवं लगाव विकसित करना

• विद्यार्थियों में पर्यावरणीय समस्याओं के समाधान के लिए पेड़ कितने आवश्यक है इसकी समझ विकसित करना

दिनांक 28/07/2024 सप्तम दिवस

सुझावात्मक गतिविधियाँ

1. अपने स्कूल को विद्यांजली पोर्टल पर ऑनबोर्ड करें जो https://vidyanjali.education.gov.in/ पर उपलब्ध है।

2. सक्रिय स्वयं सेवकों के नाम नोटिस बोर्ड पर लिखें

3. स्कूल के हेडमास्टर / शिक्षक/छात्र स्वयं सेवकों का आभार पत्र लिखें।

4. सामुदायिक जागरूकता हेतु रैलियाँ, नुक्कड़ नाटक आदि-आदि गतिविधियों का आयोजन करें।

5. विद्यांजलि कार्यक्रम के बारे में शिक्षकों एवं छात्रों को जानकारियां उपलब्ध कराएँ।

अपेक्षित परिणाम

• स्वयंसेवी गतिविधियों के माध्यम से समाज में जागरूकता एवं सहयोग की भावना पैदा करना

• छात्रों में नेतृत्व क्षमता का विकास करना।

शिक्षा सप्ताह अंतर्गत शाला स्तर की गतिविधियाँ 

सात दिवस की गतिविधियाँ शाला स्तर पर आयोजित की जाय। प्रत्येक विद्यालय में अधिक से अधिक विद्यार्थियों एवं समुदाय के सदस्यों सहभागिता सुनिश्चित करे। आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. गतिविधियों का चयन बुनियादी स्तर, प्रीपेटरी स्तर, मीडिल स्तर तथा सेकेण्डरी स्तर के विद्यार्थियों की आयु वर्ग को ध्यान में रखकर किया जाय। इस कार्य हेतु जिला, संकुल एवं विकासखण्ड पर एनईपी के नोडल अधिकारी नियुक्त किये जाएँ।

शिक्षा सप्ताह विकासखण्ड स्तर पर गतिविधियों का आयोजन  

विकासखण्ड स्तर पर कोई दो दिवस की गतिविधियों को चिन्हित कर इनका आयोजन स्थानीय विद्यालयों की सहभागिता से कराया जाना है। इस आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम गतिविधियाँ एवं NEP 2020 के संदर्भ में विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा परिचर्चा अपेक्षित है।

शिक्षा सप्ताह जिला स्तर पर गतिविधियों का आयोजन 

जिला स्तर पर कोई दो दिवस की गतिविधियों को चिन्हित किया जाकर डाइट के छात्राध्यापकों तथा लेब एरिया के विद्यालयों की सहभागिता से आयोजन कराया जाना है। आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. इस आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम गतिविधियों एवं NEP 2020 के संदर्भ में विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा परिचर्चा अपेक्षित है।

शिक्षा सप्ताह राज्य स्तरीय गतिविधियों का आयोजन 

राज्य स्तर पर कोई दो दिवस की गतिविधियों को चिन्हित किया जाकर इनका आयोजन IASE भोपाल में IASE तथा डाइट के छात्राध्यापकों तथा लेब एरिया के विद्यालयों की सहभागिता से कराया जाना है। इस आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम गतिविधियाँ एवं NEP 2020 के संदर्भ में विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा परिचर्चा अपेक्षित है।

गतिविधि आयोजन के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश-

• जिला अंतर्गत गतिविधियों के आयोजन के क्रम में विद्यालयों की संख्या एवं सहभागी विद्यार्थियों की संख्या का रिकार्ड संधारित करें।

• जिला स्तर पर गूगलशीट का निर्माण कर प्रत्येक विद्यालय में प्रतिदिन विद्यालयों द्वारा की गई गतिविधियाँ, विद्यार्थियों की संख्या एवं गतिविधि संबंधी प्रमाण यथा जैसे जियोटेगी फोटोग्राफ HD, वीडियो, समाचार पत्र की कटिंग आदि संधारित किये जाए।

• राज्य स्तर से जारी गूगलशीट पर जिले द्वारा प्रतिदिन आवश्यक प्रविष्टियों की जाय। विद्यालय द्वारा जियोटेगी फोटोग्राफ (जिसमें तिथि, समय और स्थान अंकित होता है) भेजे जाएं।

• भारत सरकार द्वारा गूगल ट्रेकर पर प्रत्येक दिवस की गतिविधियों के आयोजन एवं इससे संबंधित प्रमाण से संबंधित जानकारी गूगल ट्रेकर पर चाही गई है। अतः प्रत्येक स्तर की गतिविधियों का आयोजन एवं इसकी मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाय।

• जिला स्तर से कार्यक्रम की जानकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी शालाओं तक प्रेषित करें तथा कार्यक्रम को समय-सीमा में पूर्ण करें।

शिक्षा सप्ताह का आयोजन भारत सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्यक्रम है अतः प्रदेश की प्रत्येक शासकीय व अशासकीय शालाओं में निर्धारित दिवसों के अनुसार उल्लेखित गतिविधियों के रूप में मनाया जाना है। जिसका विवरण संद्धर्भित पत्र के अनुसार है।

उक्त आयोजन भारत सरकार द्वारा दैनिक आधार पर मॉनिटरिंग गूगल ट्रेकर के आधार पर की जाएगी। अतः नियमित मॉनिटरिंग हेतु गूगल ट्रेकर पर जानकारी प्रदान करने का दायित्व जिला स्तर पर प्रोग्रामर का होगा। ट्रेकर को प्रतिदिन सायं 4 से 5 के मध्य अनिवार्यतः अपडेट करें।

शिक्षा सप्ताह 22 से 28 जुलाई 2024 RSKMP Order 

MP Education Gyan Deep

ये भी देखिये -

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए। 

Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए   

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

Follow the MP Education Gyan Deep Channel on WhatsApp:

👉शिक्षा से जुड़ी ऐसी ही उपयोगी जानकारियों की अपडेट अपने Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए  MP Education Gyan Deep का Whatsapp Channel यहाँ क्लिक कर Follow कीजिए 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.