गुरु पूर्णिमा पर स्कूलों में होगा उत्सव का आयोजन, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
स्कूलों में होगा गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
विषय - दिनांक 21 जुलाई 2024 "गुरू पूर्णिमा" के अवसर पर प्रदेश के विद्यालयों में "गुरू पूर्णिमा उत्सव" कार्यक्रम आयोजित करने बाबत्।
दिनांक 21 जुलाई 2024 "गुरू पूर्णिमा" के अवसर पर प्रदेश के विद्यालयों में "गुरू पूर्णिमा उत्सव" कार्यक्रम आयोजित करने के सम्बन्ध में मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल का आदेश क्रमांक 1/59/2152561/2024/20-2, भोपाल दिनांक 16/07/2024 इस प्रकार है -
मंत्रि परिषद की बैठक दिनांक 01 जुलाई 2024 को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिये गए निर्देशों के परिपालन में राज्य शासन एतदद्वारा निर्णय लिया गया है कि प्रदेश के समस्त शासकीय/अशासकीय विद्यालयों में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विद्यालयों में दिनांक 20 एवं 21 जुलाई 2024 को निम्नानुसार दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जाए -
विद्यालयों में गुरु पूर्णिमा उत्सव में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम
दिनांक - 20.07.2024
1. प्रार्थना सभा के पश्चात प्रार्थना स्थल पर शिक्षकों द्वारा गुरु पूर्णिमा के महत्व एवं पारंपरिक गुरु-शिष्य संस्कृति पर प्रकाश।
2. प्राचीन काल में प्रचलित गुरूकुल व्यवस्था एवं उसका भारतीय संस्कृति पर प्रभाव पर निबंध लेखन।
दिनांक - 21.07.2024
1. विद्यालयों में वीणा वादिनी मां सरस्वती वंदना, गुरू वंदना एवं दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण।
2. गुरूजनों एवं शिक्षकों का सम्मान।
3. शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा गुरू संस्मरण पर संभाषण।
विद्यालयों में आयोजित किये जाने वाले गुरू पूर्णिमा उत्सव कार्यक्रम में दिनांक 21 जुलाई 2024 को यथा संभव साधु संतों, गुरूजनों, शिक्षकों, सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं पूर्व छात्रों, आमजनों को भी आमंत्रित किया जाए तथा उपरोक्तानुसार दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न किये जाएं।
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए.
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Post a Comment