Scholarship Status on PFMS Portal - PFMS पोर्टल पर छात्रों की स्कॉलरशिप पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें?
Scholarship Payment Status Check on PFMS Portal
PFMS (Public Financial Management System) पोर्टल पर SC/ST छात्रों की स्कॉलरशिप पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें?
MP Education Gyan Deep की इस पोस्ट में आप जानेंगे -
- MPTASSC Portal पर छात्रवृत्ति स्वीकृति की प्रोसेस
- DBT Status of Beneficiary and Payment Details
- Online DBT Status Check करना
- PFMS Portal पर छात्रवृत्ति भुगतान की स्थिति चेक करना
शैक्षणिक सत्र 2022-23 से कक्षा 9th से 12th तक अध्ययनरत अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) के विद्यार्थियों को Pre Matric एवं Post Matric Scholarship Tribal Department MP के पोर्टल MPTAASC Portal के माध्यम से जारी की जा रही है.
MPTAASC Portal के माध्यम Scholarship भुगतान के लिए MPTAASC Portal पर विद्यार्थी की Profile बनी होना चाहिए तथा विद्यार्थी के खाते में NPCI Active होना चाहोय्र तथा Bank Account में DBT Active होना अनिवार्य होता है.
DBT - Direct Benefit Transfer
NPCI - National Payments Corporation of India
MPTAASC Portal पर छात्रवृत्ति स्वीकृति
विद्यालय में अध्ययनरत (Shiksha Portal पर मैप्ड) विद्यार्थी जिनकी MPTAASC Portal पर Students Profile क्रिएट होती है, इनके नाम DDO (छात्रवृत्ति स्वीकृतकर्ता अधिकारी) के लिगिन मेंप्रद्र्षित होते हैं, जिन्हें चेक कर अधिकारी द्वारा Approve किया जाता है. आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. इसके बाद छात्रवृत्ति स्वीकृति माड्यूल में जिन Students के Bank Account में NPCI Active तथा अकाउंट DBT इनेबल होता है, उनके नाम के सामने बने बॉक्स पर टिक कर Scholarship सेंक्शन की जाती है.
PFMS Portal पर Scholarship Payment Status Check करना
Online DBT_StatusTracker - विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का भुगतान PFMS (Public Financial Management System) पोर्टल के माध्यम से होता है, स्कूल / विद्यार्थी PFMS Portal के माध्यम से अपनी छात्रवृत्ति भुगतान की जानकारी देख सकते हैं. आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. PFMS Portal पर Scholarship Payment Status Check करने की लिंक आगे दी जा रही है,
लिंक ओपन करने पर नीचे दिए चित्र अनुसार वेब पेज ओपन होगा –
Category - Scholarship portal of Tribal Dept. MP DBT आप्शन को सेलेक्ट करना है.
DBT Status - DBT Status अंतर्गत 2 आप्शन हैं, Beneficiary Validation और Payment यहाँ आपको Payment आप्शन चयन करना है. आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. (यदि No Record Found आता है तो Beneficiary Validation चयन कर पेमेंट नहीं होने का कारण पता कर सकते हैं)
Enter Application Id OR Enter Beneficiary Code – Scholarship Pament Status Check करने के लिए आप Application Id या Beneficiary Code Enter कर सकते हैं. आप यहाँ पर Application Id के रूप में अपना MPTAASC Profile Number Enter कीजिए, प्रोफाइल क्रमांक PR से प्रारंभ होता है तथा PR के साथ 10 डिजिट होते हैं. उदहारण PR100XXXXXXX
Profile Number दर्ज करने के बाद Word Verification कोड दर्ज कर Search पर क्लिक करने पर छात्रवृत्ति भुगतान की स्थिति शो हो जाएगी.
>>> Online DBT_StatusTracker - Scholarship Status Check करने के लिए PFMS Portal पर यहाँ से जा सकते हैं <<<
MPTAAS Portal पर छात्रवृत्ति हेतु प्रोफाइल पंजीकरण
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए.
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Post a Comment