स्वच्छता पखवाड़ा - प्रदेश के स्कूलों में 01 सितम्बर से मनाया जाएगा स्वच्छता पखवाड़ा, लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किये निर्देश
प्रदेश के स्कूलों में 01 सितम्बर से मनाया जाएगा स्वच्छता पखवाड़ा, लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किये निर्देश
आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्र./अकादमिक/सी/188/2024/1339 भोपाल. दिनांक 14/08/2024
आदेश का विषय - "स्वच्छता पखवाड़ा 1-15 सितम्बर-2024 अंतर्गत शाला स्वच्छता एवं अन्य गतिविधियों के क्रियान्वयन के संबध में।
संदर्भ - शिक्षा मंत्रालय, भारत शासन के D.O.No.F.27-2/2024-IS-9 दिनांया 09th July 2024
आदेश का विवरण - "स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय अभियान" अंतर्गत शिक्षा मंत्रालय, भारत शासन के उपरोक्त संदर्भित पत्र द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा 1-15 सितम्बर-2024 शाला स्वच्छता एवं अन्य विभिन्न गतिविधियों संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही उक्त संदर्भित पत्र के माध्यम से 1 से 15 सितम्बर-2024 तक "स्वच्छता पखवाड़ा" के रूप में मनाये जाने हेतु प्रतिदिन का गतिविधि कैलेण्डर प्रस्तावित है, इस गतिविधि कैलेण्डर को शाला स्तर तक पहुँचाकर गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें, तथा जिले का पालन प्रतिवेदन गूगल शीट के माध्यम से लोक शिक्षण संचालनालय को समय-सीमा में प्रेषित करें।
साच्छता पखवाड़ा 1-15 सितम्बर-2024 अंतर्गत निम्नलिखित विस्तृत गतिविधियां प्रस्तावित की जा रही है।
दिनांक वार गतिविधि विवरण आगे दिया जा रहा है, कार्क्रम का उत्तदायित्व समस्त शाला प्रमुख, संस्था शिक्षक, शाला प्रबंधन समिति एवं ईको क्लब / चाइल्ड कैबिनेट का रहेगा.
1. दिनांक 01.09.2024 एवं 02.09.2024 (रविवार एवं सोमवार)
स्वच्छता शपथ दिवस
> सभी शालाओं में पखवाड़ा के प्रारंभ में 1 एवं 2 सितम्बर को स्वच्छता शपथ ली जायें, जिसमें विद्यार्थी, शिक्षक, शाला प्रबंधन समिति एवं शाला समुदाय शामिल हो। स्वच्छता शपथ का प्रारूप इस परिपत्र के साथ संलग्न है।
> स्वच्छता शपथ एवं जन जागृति के संदेशों का प्रचार-प्रसार विभाग की बेवसाइट तथा शालाओं में किया जावे।
> यथासंभव इलेक्ट्रिानिक बेनर/पोस्टर तैयार कर शाला परिसर में, जिला एवं विकासखण्ड एवं संकुल कार्यालयों में स्वच्छता पखवाड़े के दौरान स्वच्छता शपथ को डिस्प्ले किया जाये साथ ही सोशल मीडिया पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जावे।
नोट-गूगल शीट जिला स्तर पर संकलित कर शालाओं की जानकारी अंकित करें, स्वच्छता शपथ में भाग लेने वाले शाला विद्यार्थियों की संख्या एवं शालाओं की संख्या दर्ज करें, साथ ही प्रत्येक जिले से बेस्ट 5 फोटो तथा 2 वीडियो (ई मेल dpividhya@gmail.com) पर प्रेषित करें।
2. दिनांक 02.09.2024 एवं 03.09.2024 (सोमवार एवं मगलवार)
स्वच्छता जागरूकता दिवस –
> शाला प्रबंधन समिति पालकों एवं शिक्षकों के बीच बैठक आयोजित कर स्वच्छता पखवाड़ा के महत्व एवं स्वच्छता के मुख्य घटकों के बारे में जानकारी देते हुए सावधानियाँ, रोकथाम हेतु उचित व्यवहार, घरों एवं शालाओं में स्वच्छता बरतने के महत्व तथा परिसर को सुंदर हरा भरा बनाने एवं की जानकारी दी जावे। वर्षा जल संचयन की विभिन्न तकनीकों के बारे में विचार विमर्श कर शाला तथा घरों में वर्षा जल संचयन इकाई की स्थापना करना।
> शिक्षकों तथा प्रधानाध्यापक / प्राचार्य एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से शाला की स्वच्छता सुविधाओं का निरीक्षण कर स्वच्छता सुविधाओं के रखरखाव एवं मरम्मत की आवश्यकताओं की पहचान करना तथा स्वच्छता एक्शन प्लान अंतर्गत रख-रखाव के कार्य हेतु नियोजन कर कार्य करवाना।
> शाला स्वच्छता सुविधाओं जैसे पेयजल संधारण, साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था शौचालय एवं मूत्रालय का रखरखाव नियमित सफाई एवं स्वच्छता सुविधाओं के नियमित विसंक्रमण हेतु व्यवस्थाओं को संघारित करना। शाला शोचालयी का नियमित अंतराल पर विसंक्रमण तथा विशेष सफाई करवाना, किचिन शेड, क्लास रूम, फैन, दरवाजे, खिड़कियों, शाला परिसर तथा आस-पास के क्षेत्र की सघन सफाई करवाना। सफाई सामग्री जैसे साबुन, हैण्डवॉश लिक्विड सोप, फिनाईल तथा सफाई हेतु उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए सुरक्षित पेयजल, बालक एवं बालिकाओं के पृथक क्रियाशील शौचालयों में नियमित सफाई की व्यवस्था करना।
> जल जीवन मिशन अंतर्गत पाइपगत जल आपूर्ति के कार्यों का निरीक्षण एवं क्रियाशील बनाये रखने हेतु आवश्यक समन्वय तथा सामग्री का संधारण कर फार्य करवाना राथा 'कैच प रैन" 2023 अभियान अंतर्गत रेन वाटर हार्वेस्टिंग
> सिस्टम में आवश्यक सुधार कर क्रियाशील करना। शाला में एस.एम.सी, ग्राम पंचायत एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि की सहभागिता से शाला स्वच्छता, शौचालयों के विसंक्रमण की व्यवस्था, मध्याहन भोजन, क्लास रूम, दरवाजें, खिड़कियों, पंखों की सघन सफाई सुनिश्चित करें।
> शाला में पुराने रद्दी दस्तावेज अन्य अनुपयोगी रिकार्ड एवं सामान, फर्नीचर एवं अनुपयोगी उपकरणों को वांछित प्रक्रिया अपनाकर निगटान कर शाला परिसर से बाहर करना।
नोटः गूगल शीट पर भाग लेने वाले शाला विद्यार्थियों की संख्या एवं शालाओं की संख्या दर्ज करें, साथ ही प्रत्येक जिले से बेस्ट 5 फोटो तथा 2 वीडियो (ई-मेल dpividhya@gmail.com) पर प्रेषित करें।
3. दिनांक 04.09.2024 एवं 05.09.2024 (बुधवार एवं गुरुवार)
समुदाय की सहभागिता
> शाला शिक्षकों द्वारा समुदाय की निकट ग्रामों का भ्रमण कर स्वच्छता के बारे में जानकारी देना, जिसमें शौचालय के उपयोग एवं क्रियाशीलता बनाऐं रखने की जानकारी तथा धारणीयता स्थानीय समुदाय को पानी के स्त्रोत के आस-पास की सफाई, संधारण एवं पानी के अपव्यय को रोकने हेतु जानकारी देना तथा जल शक्ति अभियान की गतिविधियों में सहयोग हेतु प्रेरित करना।
> सभी शालाओं में शिक्षक दिवस का आयोजन करना।
> शाला प्रबंधन समिति पालकगण एवं समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ शाला स्वच्छता के मुद्दों पर स्वच्छता सुविधाओं की देख-रेख एवं सुरक्षा पर विशेष चर्चा की जायें। समुदाय के साथ मिलकर स्वच्छता सुविधाओं की सफाई एवं सामूहिक श्रमदान सभी की सहभागिता से आयोजित किया जावें।
नोटः गूगल ट्रेकर पर भाग लेने वाले शिक्षकों की संख्या दर्ज करें साथ ही फोटो वीडियो एवं संचार सामग्री (प्रत्येक जिले से ई-मेल dpividhya@gmail.com) पर प्रेषित करें।
4. दिनांक 06.09.2024 (शुक्रवार)
हरा-भरा विद्यालय मुहिम
> शालाओं में विद्यार्थियों को स्वच्छता पर आधारित स्लोगन पोस्टर्स, पैम्पलेट बनाने हेतु प्रोत्साहित करना, जिसमें जल संवर्धन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णतः प्रतिबंधित करने हेतु आवश्यक कदम उठाने को थीन पर तैयार किया जायें, बने हुए पोस्टर एवं स्लोगन शाला परिसर में प्रवर्शित किया जावें।
> शाला विद्यार्थियों को जल संवर्धन की जानकारी देना तथा पानी की कमी के बारे में अवगत कराना बच्चों को पानी के नेसर्गिक स्त्रोतों संधारण तथा सुरक्षा करने के उपाय की जानकारी देना। प्रत्येक विद्यार्थी को प्रतिदिन एक लीटर पानी को बचाने हेतु प्रोत्साहित करना। विद्यार्थियों को पानी का मितव्ययता से उपयोग करने हेतु घर एवं शाला में प्रोत्साहित करना। विद्यार्थी दैनिक उपयोग के पानी में कहाँ कहाँ बनत कर सकते है, इसकी जानकारी देना तथा शाला में गतिविधि के माध्यम से समझाना।
> शाला परिसर, बाउंण्ड्रीवान के साथ तथा शौचालय के आस-पास पौधारोपण किया जाएं, प्रत्येक रोपित पौधों की खाद एवं पानी की जिम्मेदारी विद्यार्थियों को दी जावें। साथ ही शला के हाथ धुलाई गतिविधि एवं अपशिष्ट जल का उपयोग बगीचे/रोपित पौधों में किया जावें।
> शाला परिसर में विद्यार्थियों के साथ उनकी माता द्वार पौधारोपण कर उसका फोटो (सेल्फी) खींचकर संधारित करें।
नोटः गूगल ट्रेकर पर भाग लेने वाले शालाओं की संख्या दर्ज करें साथ ही फोटो वीडियो एवं संचार सामग्री (प्रत्येक जिले से ई-मेल dpividhya@gmail.com) पर प्रेषित करें।
5. दिनांक 07.09.2024, 08.09.2024 एवं 09.09.2024 (शनिवार एवं रविवार सोमबार)
स्वच्छता सहभागिता दिवस
> शाला परिसर एवं स्वच्छ शौचालय की प्रतियोगितायें विकासखण्ड / संकुल स्तर पर आयोजित की जायें तथा सुंदर शौचालयों एवं शाला परिसर को विकासखण्ड स्तर पर पुरुस्कृत किया जानें।
> स्वच्छता पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी, विद्यार्थी शिक्षकगण, पालकों के बीच आयोजित की जाये। स्वच्छता पर वद विवाद प्रतियोगितायें, कविता एवं व्यंग्य, पोस्टर, चित्रकला आदि प्रतियोगताऐं आयोजित किये जायें।
> निबंध/पत्र लेखन प्रतियोगिताएँ-प्रतियोगिताऐं "जल की मितव्ययता एवं जल संरक्षण" के विषयों पर आयोजित कर विजेताओं को पुरूस्कृत किया जावें।
नोटः- (1) गूगल ट्रेकर पर भाग लेने वाले शालाओं की संख्या दर्ज करें साथ ही फोटो वीडियो एवं संचार सामग्री (यदि हो तो अपलोड करें)।
6. दिनांक 09.09.2024 से 10.09.2024 (सोमवार एवं मंगलवार)
साबुन से हाथ धुलाई दिवस
> प्रतिदिन दिनचर्या में विद्यार्थियों को साबुन से हाथ धोने के विभिन्न अवसर एवं महत्व की जानकारी देना शाला में साबुन से हाथ धुलाई की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए विद्यार्थियों को भोजन से पहले एवं शौच के बाद साबुन से हाथ धुलाई के विभिन्न चरण में प्रशिक्षित करना, हाथ धुलाई इकाई, शौचालय एवं पानी के स्थान पर लगाना / बनवाना.
> दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु बाधरहित साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था तथा पीने की पानी की व्यवस्था तथा शौचालयों की सुगम्य पहुँच की समीक्षा कर व्यवस्था को शालाओं में संधारित करना।
> शाला में साबुन से हाथ धुलाई हेतु पानी एवं साबुन की व्यवस्था यथा संभव (ग्रुप हैण्डवॉश यूनिट) हाथ धुलाई ईकाई की उपलब्धता सुनिश्चित की जावें। विद्यार्थियों को पानी जनित बीमारियों की जानकारी देन सुरक्षित पेयजल के संधारण का शाला में अभ्यास करवाना ताकि वे हाथों एवं मुंह की स्वच्छता का ध्यान रख सके। शाला में पानी के स्वच्छ कटेंनर, लंबी डंडी का लोटा, स्वच्छ ग्लास आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करना।
> विद्यार्थियों द्वारा साबुन से हाथ धुलाई की व्यवस्था में तरल अपशिष्ट (वेस्ट वाटर) के निपटान की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करना। वेस्ट वाटर शाला में गार्डन/पेड़ों/सोकता गढ्डें में विस्तारित करना।
नोटः गूगल ट्रेकर पर भाग लेने वाले शालाओं की संख्या दर्ज करें साथ ही फोटो वीडियो एवं संचार सामग्री (प्रत्येक जिले से ई-मेल dpividhya@gmail.com) पर प्रेषित करें।
7. दिनांक 11.09.2024 (बुधवार)
व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस
> शाला विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को स्वच्छत्ता बनाये रखने हेतु लघु फिल्में एवं अन्य दृश्य श्रव्य सामग्री का उपयोग कर कार्यक्रमों की जानकारी एवं शात्य में संचालन हेतु प्रोत्साहित करना।
> शाला में विद्यार्थियों को व्यक्तिगत स्वच्छता के घटक मुख्य रूप से भोजन के पूर्व एवं शौच के बाद साबुन से हाथ धोना, नाखून काटना, रोज नहाना, दातुन करना, स्वच्छ वस्त्र धारण करना, पैरों में शूज या स्लीपर आवश्यक पहनना, शाला में खुले में शौच नहीं करना, परिसर में यहाँ-वहाँ नही थूकना तथा शौचालय का नियमित उपयोग करना आदि व्यवहार को दैनिक जीवन में अपनाना। शाला कार्य दिवस में बाल कैबिनेट / ईकों क्लब के माध्यम से स्वच्छता की आदतों पर मॉनिटरिंग करना।
> कक्षा छठवी से बारहवी तल माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के बारे में किशोरी बालिकाओं को जानकारी उपलब्ध कराना तथा शालाओं में उनकी शौचालयों को बालिका मित्र शौचालय बनाना।
> विद्यार्थियों को शाला एवं घरों पर स्वच्छता के साथ शौचालय का उपयोग एवं पेयजल व्यवस्था का उपयोग करने हेतु प्रशिक्षित करना। चाईल्स कैबिनेट को इस हेतु प्रशिक्षण एवं निगरानो का कार्य सौपना।
> विद्यार्थियों को प्रतिदिन दो बार टूथ ब्रश का उपयोग कर मुंह की स्वच्छता को बनाये रखने हेतु प्रशिक्षित करना तथा उनके दैनिक व्यवहार में आदत के रूप विकसित करना।
> विद्यार्थियों को शाला शौचालयों को स्वच्छता से उपयोग करना एवं उपयोग पश्चात् स्वच्छ रखना सिखाया जावें। साथ ही पेयजल व्यवस्था को सही संधारण सिखाया जायें।
नोटः गूगल ट्रेकर पर भाग लेने वाले शालाओं की संख्या दर्ज करें साथ ही फोटो वीडियो एवं संचार सामग्री (प्रत्येक जिले से ई-मेल dpividhya@gmail.com) पर प्रेषित करें।
8. दिनांक 12.09.2024 (गुरुवार)
शाला स्वच्छता प्रदर्शनी दिवस
> उपरोक्त स्वच्छता गतिविधियों के फोटोग्राफ्स बच्चों द्वारा बनायी गई पेटिंग्स स्लोगन, कार्टून आदि का प्रदर्शन प्रत्येक शाला में किया जायें। पालकगण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को प्रदर्शनी के अवलोकन हेतु आमंत्रित किया जावें। मास मीडिया पर प्रचार-प्रसार किया जायें।
> इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के माध्यम से विभाग की बेबसाइट पर स्वच्छत्ता पखवाड़ा के पर्यवेक्षण को हाईलाइट किया जायें।
> मीडिया एवं समाचार पत्रों में तथा सोशल मीडिया फेसबुक आदि पर व्यापक प्रसार-प्रचार किया जावें प्रत्येक विकासखण्ड स्तर से प्रदर्शनी के हाईलाईट्स फोटोग्राफ्स को लोक शिक्षा शिक्षण संचालनालय में (ई-मेल dpividhya@gmail.com) पर प्रेषित किया जायें।
> विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर स्थानीय सामग्री, अनुपयोगी सामग्री, प्लास्टिक वेल्ट का उपयोग कर सुन्दर आर्टिस्टीक, कचरा पेटी एवं अन्य उपयोगी सामग्री बनवायी जावें एवं उसे कक्षाओं में उपयोग किया जावें।
नोट - गूगल ट्रेकर पर भाग लेने वाले शालाओं की संख्या दर्ज करें साथ ही फोटो वीडियो एवं संचार सामग्री (प्रत्येक जिले से ई-मेल dpividhya@gmail.com) पर प्रेषित करें प्रत्येक जिले से प्रथम तीन पुरुस्कृत चित्रकलों एवं निबंध प्रतियोगिता के स्केन किये हुये फोटो (ई-मेल dpividhya@gmail.com) पर प्रेषित करें।
9. दिनांक 13.09.2024 एवं 14.09.2024 (शुक्रवार एवं शनिवार)
स्वच्छता एक्शन प्लान डे
> शाला प्रबंधन समिति को स्वच्छता एक्शन प्लान के बारे में जानकारी एवं प्लान तैयार करने में आवश्यक सहयोग करें। विद्यार्थियों, पालकों एवं स्थानीय शाला समुदाय की सहभागित्ता से प्लान तैयार कर शाला परिसर में चस्पा करें।
> बाल संसद/ईकों क्लब का गठन कर सक्रिय करते हुए शिक्षक पालक संघ की सहभागिता से स्वच्छता पखवाड़ा की गतिविधियों का नियोजन एवं क्रियान्वयन की जानकारी दी जावें।
> बाल संसद के माध्यम से छात्रों के बीच स्वच्छता के सभी पहलुओं की जानकारी देना जैसे व्यक्तिगत स्वच्छता, शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य, पर्यावरण संतुलन एवं सामाजिक व्यवहार पर जानकारी देना।
> शालाओं में स्वच्छता के विभिन्न घटकों पर कार्य करते हुये स्वच्छता पखवाड़ा अतर्गत प्रस्तावित स्वच्छता गतिविधियों संबंधी सुझावों को लोक शिक्षण संचालनालय को प्रेषित करें।
नोटः गूगल ट्रेकर पर भाग लेने वाले शालाओं की संख्या दर्ज करें साथ ही फोटो वीडियो एवं संचार सामग्री (प्रत्येक जिले से ई-मेल dpividhya@gmail.com) पर प्रेषित करें।
10. दिनांक 15.09.2024 एवं 16.09.2024 (रविवार एवं सोमवार)
पुरस्कार वितरण दिवस
> प्रत्येक विकासखण्ड एवं जिलास्तर पर उपरोक्त स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण विकासखण्ड एवं जिलें स्तर पर रखी जावें।
> प्रत्येक जिले की स्वच्छता पखवाड़े की यात्रा की बुक/पॉवर पाइन्ट बनाये जावें, जिसमें बच्चों द्वारा स्वच्छता के क्षण नाम का पेज हो जिसमें उनके नाम की रचनाये हो इस पुस्तक संकलन कर dpividhya@gmail.com पर प्रेषित किया जायें। सभी शालाओं के स्वच्छता की गतिविधियों में किये गये उत्कृष्ट कार्य उल्लेखनीय गतिविधियों का संकलन कर जिले स्तर से लोक शिक्षण संचालनालय को dpividhya@gmail.com पर प्रेषित किया जायें। तथा एज्यूकेशन पोर्टल एवं मीडिया में प्रकाशित किया जावें।
Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए.
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Post a Comment