Header Ads

MP Education STARS Scheme Teachers Resources Package : स्टार्स योजनान्तर्गत इन शिक्षकों को खरीदना होगा टेबलेट, विभाग से मिलेंगे 15 हजार रूपये राज्य शिक्षा केंद्र का नया आदेश यहाँ देखिये

स्टार्स योजनान्तर्गत शिक्षकों को खरीदना होगा टेबलेट, विभाग से मिलेंगे 15 हजार रूपये राज्य शिक्षा केंद्र का नया आदेश 

STARS Scheme Teachers Resources Package

Tablet Order for Middle School Teachers

Tablet Order for Middle School Teachers 

MP Education - राज्य शिक्षा केंद्र मध्यप्रदेश द्वारा माध्यमिक स्तर के सभी शिक्षकों को टेबलेट क्रय करने के आदेश जारी किये हैं, टेबलेट की राशि की 15000 तक की प्रतिपूर्ति शासन द्वारा की जाएगी. 

इससे पहले प्राथमिक शिक्षकों एवं हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्तर के शिक्षकों को टेबलेट क्रय हेतु 10000 रूपये की राशि प्रतिपूर्ति की गई थी.

विभाग / कार्यालय का नाम - राज्य शिक्षा केन्द्र पुस्तक भवन, बी-विंग, अरेरा हिल्स, भोपाल-462 011 

आदेश क्रमांक तथा दिनांक - आदेश क्रमांक / राशिके /आईसीटी /2024/3886, भोपाल दिनांक 20/08/2024

आदेश का विषय - टीचर्स रिर्सोस पैकेज के अंतर्गत माध्यमिक स्तर के प्रत्येक शिक्षक हेतु टैबलेट क्रय करने बावत ।

आदेश का विवरण
Stars Yojna Teachers Resource Package

1/ स्टार्स योजनान्तर्गत सत्र 2024-25 में टीचर्स रिर्सोस पैकेज के अंतर्गत 75,598 माध्यमिक स्तर के शिक्षकों के द्वारा विषयवस्तु को विभिन्न Digital Portal से प्राप्त कर बच्चों को दिखाने, आनलाईन टीचिंग, प्रशिक्षण आदि के लिये 15,000 रु. प्रति शिक्षक की दर से बजट प्रावधान टैबलेट क्रय हेतु किया गया है।

2/ टैबलेट क्रय हेतु निम्नानुसार कार्यवाही की जायेगी -

टैबलेट का क्रय शिक्षक के द्वारा

2.1 राज्य स्तर से निर्धारित न्यूनतम स्पेसिफिकेशन (संलग्न) के अनुसार टैबलेट का क्रय संबंधित शिक्षक के द्वारा किया जायेगा।

ऑनलाइन माड्यूल में दर्ज करना है 

2.2 टैबलेट क्रय उपरांत टैबलेट का देयक एवं स्पेसिफिकेशन MPSEDC के सहयोग से तैयार किये गये माड्यूल में दर्ज किया जायेगा।

 टेबलेट क्रय : शिक्षक को विभाग से मिलेंगे 15 हजार रूपये 

2.3 MPSEDC के माड्यूल पर दर्ज देयक अनुसार अधिकतम राशि रु 15,000/- संबंधित शिक्षक के खाते में जारी की जायेगी।

चार वर्ष बाद शिक्षक का हो जाएगा टेबलेट

2.4 टैबलेट की कार्यशीलता अवधि चार वर्ष मानते हुये राज्य स्तर से चार वर्ष तक टैबलेट को ट्रेक किया जायेगा। इसके पश्चात टैबलेट का मूल्य शून्य माना जायेगा। अर्थात चार वर्ष पश्चात टैबलेट का उपयोग शिक्षक के द्वारा स्वयं के कार्य हेतु किया जा सकेगा।

टेबलेट क्षतिग्रस्त अथवा गुम होने पर शिक्षक की जिम्मेदारी 

2.5 चार वर्ष की समय सीमा में यदि टैबलेट क्षतिग्रस्त अथवा गुम हो जाता है तो निर्धारित स्पेसिफिकेशन का टैबलेट शिक्षक के द्वारा स्वयं के व्यय से क्रय किया जायेगा। शेष कार्यवाही कड़िका 2.4 के अनुसार होगी।

अतिरिक्त राशि लगाकर उच्च स्पेसिफिकेशन का टेबलेट क्रय कर सकते हैं

2.6 शिक्षक के द्वारा चार वर्ष बाद टैबलेट का उपयोग स्वय के द्वारा किया जा सकेगा। अतः अतिरिक्त राशि लगाकर के उच्च स्पेसिफिकेशन के टैबलेट क्रय किये जा सकते है। राज्य स्तर से अधिकतम राशि रू. 15,000/ ही जारी की जा सकेगी।

2.7 जिन शिक्षको की सेवा निवृत्ति अवधि 2 वर्ष से अधिक है उनके द्वारा टैबलेट अनिवार्यत क्रय किया जायेगा। टैबलेट के समयावधि की गणना टैबलेट के क्रय दिनाक से की जायेगी। यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. यदि शिक्षक टैबलेट क्रय करने के पश्चात वर्ष की समयावधि के पूर्व सेवानिवृत्त हो जाते है तो शेष समयावधि के लिए राशि रू. 3750/ प्रति वर्ष के दर से राशि जमा करनी होगी। 

उदाहरण-

यदि शिक्षक के द्वारा 3 वर्ष टैबलेट का उपयोग किया जाता है तो राशि रु 3750/- यदि 2 वर्ष टैबलेट उपयोग किया जाता है तो राशि रु. 7000/- की राशि जमा करनी होगी।

दो वर्ष में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों के लिए वैकल्पिक 

2.8 ऐसे शिक्षक जिनकी सेवानिवृत्त की अवधि 2 वर्ष से कम है ऐसे शिक्षकों को टैबलेट क्रय करना वैकल्पिक होगा।

30 नवम्बर 2024 तक टेबलेट क्रय करना है 

अतः माध्यमिक शाला में कार्यरत शिक्षकों के द्वारा 30 नवम्बर 2024 तक टैबलेट क्रय की कार्यवाही पूर्ण करने हेतु आवश्यक निर्देश जारी करने का कष्ट करे, जिससे 31 दिसम्बर 2024 शिक्षक के खाते में जारी की जा सके।

>> शिक्षकों को टेबलेट क्रय के सम्बन्ध में RSKMP Order तथा Tablet Specifications <<

MP Education Gyan Deep

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए। 

Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए   

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

Follow the MP Education Gyan Deep Channel on WhatsApp:

👉शिक्षा से जुड़ी ऐसी ही उपयोगी जानकारियों की अपडेट अपने Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए  MP Education Gyan Deep का Whatsapp Channel यहाँ क्लिक कर Follow कीजिए 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.