Header Ads

Teachers will Get Rs10,000 to buy Tablets - शिक्षकों को टेबलेट खरीदने के लिए मिलेगी, 10000 रूपये की राशि पूरी जानकारी यहाँ देखिये

Teachers will Get Rs10,000 to buy Tablets : शिक्षकों को टेबलेट खरीदने के लिए मिलेगी, 10000 रूपये की राशि 

Teachers will Get Rs10,000 to buy Tablets : शिक्षकों को टेबलेट खरीदने के लिए मिलेगी, 10000 रूपये की राशि

सभी प्राथमिक शाला शिक्षकों को खरीदना होगा टेबलेट, राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी किये निर्देश 

टीचर्स रिसोर्स पैकेज के अंतर्गत प्राथमिक स्तर के प्रत्येक शिक्षक हेतु टेबलेट क्रय करने के सम्बन्ध में राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश का आदेश  क्रमांक / राशिके / आईसीटी / 2022/6554 भोपाल दिनांक 23/11/2022 इस प्रकार है - 

भारत सरकार द्वारा समग्र शिक्षा अभियान की कार्ययोजना 2022-23 में टीचर्स रिसोर्स पैकेज के अंतर्गत 1,72,956 प्राथमिक स्तर के शिक्षकों के द्वारा विषयवस्तु को विभिन्न Digital Portal से प्राप्त कर बच्चों को दिखाने, आनलाईन टीचिंग, प्रशिक्षण आदि के लिये 10,000 रु. प्रति शिक्षक की दर से बजट प्रावधान टेबलेट क्रय हेतु किया गया है। यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.

टेबलेट क्रय हेतु निम्नानुसार कार्यवाही की जायेगी।

टेबलेट का क्रय संबंधित शिक्षक के द्वारा - राज्य स्तर से निर्धारित न्यूनतम स्पेसिफिकेशन (संलग्न) के अनुसार टेबलेट का क्रय संबंधित शिक्षक के द्वारा किया जायेगा। 

क्रय उपरांत शिक्षक के खाते में जारी की जायेगी राशि - टेबलेट क्रय उपरांत टेबलेट का देयक एवं स्पेसिफिकेशन MPSEDC के सहयोग से तैयार किये गये माडयूल में दर्ज किया जायेगा। यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. MPSEDC के माडयूल पर दर्ज देयक अनुसार अधिकतम राशि 10,000/- संबंधित शिक्षक, के खाते में जारी की जायेगी।

चार वर्ष बाद शिक्षक का हो जाएगा टेबलेट - टेबलेट की कार्यशीलता अवधि चार वर्ष मानते हुये राज्य स्तर से चार वर्ष तक टेबलेट को ट्रैक किया जायेगा। इसके पश्चात टेबलेट का मूल्य शून्य माना जायेगा अर्थात चार वर्ष पश्चात टेबलेट का उपयोग शिक्षक के द्वारा स्वयं के कार्य हेतु किया जा सकेगा। 

टेबलेट क्षतिग्रस्त अथवा गुम होने पर - चार वर्ष की समय सीमा में यदि टेबलेट क्षतिग्रस्त अथवा गुम हो जाता है तो निर्धारित स्पेसिफिकेशन का टैबलेट शिक्षक के द्वारा स्वयं के व्यय से क्रय किया जायेगा। शेष कार्यवाही कंडिका-24 के अनुसार होगी। 

शिक्षक स्वयं अतिरिक्त राशि लगाकर उच्च स्पेसिफिकेशन का टेबलेट क्रय कर सकते हैं - शिक्षक के द्वारा चार वर्ष बाद टेबलेट का उपयोग द्वारा किया जाएगा अतः अतिरिक्त राशि लगाकर के उच्च स्पेसिफिकेशन के टेबलेट क्रय किये जा सकते है। राज्य स्तर से अधिकतम राशि रू. 10,000/- ही जारी की जा सकेगी।

दो वर्ष में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को छोड़कर शेष सभी शिक्षकों के लिए टेबलेट खरीदना अनिवार्य - जिन शिक्षको की सेवा निवृत्ति अवधि 2 वर्ष से अधिक है उनके द्वारा टेबलेट अनिवार्यतः क्रय किया जायेगा. टेबलेट के समयावधि की गणना टेबलेट के क्रय दिनांक से की जायेगी। यदि शिक्षक टेबलेट क्रय करने के पश्चात 4 वर्ष की समयावधि के पूर्व सेवानिवृत्त हो जाते है तो शेष समयावधि के लिए राशि रू. 2500/- प्रति वर्ष के दर से राशि जमा करनी होगी। यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. उदाहरण - यदि शिक्षक के द्वारा 3 वर्ष टेबलेट का उपयोग किया जाता है तो राशि रू. 2500/- यदि 2 वर्ष टेबलेट उपयोग किया जाता है तो राशि रू. 5000/- की राशि जमा करनी होगी।

ऐसे शिक्षक जिनकी सेवानिवृत्त की अवधि 2 वर्ष से कम है ऐसे शिक्षकों को टेबलेट क्रय करना वैकल्पिक होगा।

15 दिसम्बर तक खरीदना है टेबलेट - अतः प्राथमिक शाला में कार्यरत शिक्षकों के द्वारा 15 दिसम्बर 2022 तक टेबलेट क्रय की कार्यवाही पूर्ण करने हेतु आवश्यक निर्देश जारी करने का कष्ट करे, जिससे 31 दिसम्बर तक राशि संबंधित शिक्षक के खाते में जारी की जा सके।

Tablet Specifications Tablets

1. Tablet Type - Android based
2. Cellular Connectivity - Yes
3. Operating System - Android 8.0 or above
4. Display Size - 7 inches or above
5.. Display Resolution - 1024x720 or better
6 Display Type - TFT capacitive Touch Screen
7. Screen protection - Yes (Scratch Resistant)
8. Processor Configuration - Quad core, 1.6 GHz or higher
9. RAM Size (GB) - 2 GB or higher
10.  Internal Storage Capacity (GB) - 16 GB or higher Yes
11. External Memory - Yes
12. Storage Capacity (GB) of external storage - 32 GB or higher
13. Camera - 5 Megapixel or higher with Geo Tag Support (Longitude & Latitude)
14. Location Capture - Yes 
15. Connectivity - 4G LTE, Wi-Fi
16. Bluetooth Connectivity - Yes 
17. Battery Capacity (mAh) - 4000 or above 
18. Expected battery life - 8 hours or higher
19. Raggedness - Capable to sustain mizar bumps and oration without screen breaking
20. File Format Supported for Recording and Playing Major formats for Image Audio and Video - Yes
21. Standard accessories to be supplied (such as charger, data cable, user manual etc.) - Yes
22. Add-on Accessories to be provided (a) Rugged Case (b) Dust Proof Pouch (c) Screen Protecor  - Yes
23. Warranty for main device - One Year
24. Warranty battery - One Year or above

टीचर्स रिसोर्स पैकेज के अंतर्गत प्राथमिक स्तर के प्रत्येक शिक्षक हेतु टेबलेट क्रय करने के सम्बन्ध में राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश का आदेश पीडीएफ में देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

ये भी देखिये -

 IFMS से Salary Slip डाउनलोड कीजिए, एमपी ट्रेजरी से वेतन स्लिप (Salary Slip) Download करना, Pay Slip From MP Treasury

MP Board ने जारी किये 10th-12th Dummy Admit Card, डमी प्रवेश पत्र Download Link तथा जानकारी यहाँ देखिये.

Exam Date : MP Board Exam 2023 – MP Board High School & Higher Secondary Exam 2023 के सम्बन्ध में mpbse महत्वपूर्ण निर्णय, अब 01 मार्च से होगी बोर्ड परीक्षाएं

MP Board (MPBSE) » MP Board Question Bank in PDF – MPBSE High School & Higher Secondary Question Bank (प्रश्न बैंक) PDF 

How to get Good Marks in the Exam? परीक्षा की तैयारी में लगे विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी, जरुर देखिए.

How to manage exam stress? सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी, परीक्षा तनाव का प्रबंधन कैसे करें?

MP Board Class 9th New Question Bank 2022-23 in PDF - लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) द्वारा कक्षा 9 वी के लिए जारी नए प्रश्न बैंक 2022-23 PDF में

MP Board Class 11th New Question Bank in PDF - कक्षा 11 वी वार्षिक परीक्षा 2022-23 के लिए DPI द्वारा प्रश्न बैंक PDF में Download कीजिए.

MP Board Class 12th Question Bank 2022-23 By DPI - कक्षा 12 वी के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जारी प्रश्न बैंक 2022-23 PDF में डाउनलोड कीजिए.

MP Board Class 12th Question Bank 2022-23 By DPI - कक्षा 12 वी के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जारी प्रश्न बैंक 2022-23 PDF में डाउनलोड कीजिए.

MP Board New Question Bank In PDF - MP Board New Question Bank In PDF - MP Board 10th के महत्वपूर्ण विषयों के Question Bank PDF के रूप में

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.