Header Ads

Olympiad Competition Instructions - ओलम्पियाड सत्र 2024-25 के आयोजन के संबंध में RSKMP निर्देश 12-12-2024 यहाँ देखिये

Olympiad Competition Schedule and Instructions

Olympiad Competition Schedule and Instructions

ओलम्पियाड सत्र 2024-25 के आयोजन के संबंध में RSKMP निर्देश 12-12-2024 

राज्य शिक्षा केन्द्र आदेश क्र./राशिके/पापु/2024/4302 भोपाल, दिनांक 12/12/2024

सत्र 2024-25 में प्रदेश के समस्त शासकीय प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 2 से 8 के विद्यार्थियों के लिए ओलम्पियाड जनशिक्षा केन्द्र स्तर (प्रथम चरण) की प्रतियोगिता 24 दिसम्बर 2024 मंगलवार को आयोजित की जाएगी। ओलम्पियाड के लिए समय-सारणी इस प्रकार है-

क्र. स्तर कक्षा समय
1 प्राथमिक 2 और 3 सुबह 11:00 से दोपहर 1:00 (2 घंटे)
2 प्राथमिक 4 और 5 सुबह 11:00 से दोपहर 1:00 (2 घंटे)
3 माध्यमिक 6 से 8 सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 (3 घंटे)

ओलम्पियाड हेतु निम्नानुसार व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जानी है-

परीक्षा केन्द्र व्यवस्था सम्बन्धी निर्देश 

जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी, जनशिक्षा केन्द्र स्तर प्रतियोगिता के केन्द्राध्यक्ष रहेंगे।

प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए।

परीक्षा में 20 परीक्षार्थियों पर एक परीक्षक रखा जाए।

जनशिक्षा केन्द्र स्तर पर विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार डैस्क में बैठने के लिए व्यवस्था की जाए। डैस्क न होने की स्थिति पर विद्यार्थियों को राइटिंग पैड (दफ्ती) उपलब्ध कराई जाए।

जनशिक्षा केन्द्र स्तर पर प्रतियोगिता की समस्त व्यवस्थाओं की तैयारी पूर्व में सुनिश्चित कर ली जाए।

विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर लाने सम्बन्धी निर्देश 

विद्यार्थियों को विद्यालय से प्रतियोगिता केन्द्र (जनशिक्षा केन्द्र) तक लाने ले जाने की जिम्मेदारी प्रधानाध्यपक की होगी। विद्यार्थियों को जनशिक्षा केन्द्र स्तर पर उपस्थित कराने के लिए प्रति विद्यार्थी रू. 50 की दर से विद्यालय के शाला प्रबंधन मद से व्यय किया जा सकेगा।

प्रश्नपत्र, ओएमआर शीट एवं उपस्थिति पत्रक 

जिले से ब्लॉक एवं ब्लॉक से जनशिक्षा केन्द्र स्तर तक प्रश्नपत्र, ओएमआर एवं उपस्थिति पत्रक पहुंचाने एवं वापस लाने के लिए रूटचार्ट तैयार किया जाए।

शिक्षकों / अधिकारीयों की ड्यूटी 

जिला, ब्लॉक एवं जनशिक्षा केन्द्र स्तर तक कार्य करने वाले सभी अधिकारियों / शिक्षकों की ड्यूटी जिला स्तर से लगाई जाए।

प्रतियोगिता स्थल पर भोजन व्यवस्था 

प्रतियोगिता दिवस 24 दिसम्बर 2024 को प्रतियोगिता स्थल पर विद्यार्थियों के लिए बैठाकर भोजन कराने की व्यवस्था की जाए। प्रत्येक विद्यार्थी की दर से 30 रू. राशि व्यय की जा सकेगी जिसका भुगतान BRC द्वारा किया जायेगा।

प्रतियोगिता व्यवस्था व्यय 

जनशिक्षा केन्द्र स्तर पर प्रतियोगिता की व्यवस्था एवं ओएमआर शीट की पैकिंग आदि के लिए 1500 रू. प्रत्येक जनशिक्षा केन्द्र स्तर पर व्यय किया जा सकेगा, जिसका भुगतान BRC द्वारा किया जायेगा।

परीक्षा / पर्यवेक्षक व्यवस्था सम्बन्धी निर्देश 

समस्त परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट का वितरण परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घण्टे पहले अर्थात प्रातः 10:30 बजे किया जाए।

पर्यवेक्षक का यह व्यक्तिगत दायित्व होगा कि समस्त परीक्षार्थियों द्वारा ओएमआर शीट में रोल नं, नाम, कक्षा संबंधी जानकारी सही एवं त्रुटिरहित भरी हो। अतः प्रश्नपत्र वितरण के पूर्व समस्त परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट की पूर्ति करने का सही तरीका बताया जाए।

परीक्षार्थियों से ओएमआर शीट की पूर्ति नीले/काले बॉल पेन अथवा एचबी पेंसिल से करवाया जाए।

उपस्थिति पत्रक एवं ओएमआर शीट पर समस्त परीक्षार्थियों के हस्ताक्षर अनिवार्यतः करवाए जाए।

ओएमआर शीट पर पर्यवेक्षक अनिवार्यतः हस्ताक्षर करें।

परीक्षार्थियों के लिए उचित बैठक व्यवस्था एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की जाए।

प्रतियोगित्ता उपरांत विद्यार्थी प्रश्नपत्र अपने साथ ले जा सकेंगे।

शेष प्रश्न पत्र एवं ओएमआर शीट

शेष बचे हुए प्रश्नपत्र एवं शेष बची ओएमआर शीट प्रतियोगिता स्थल पर ही रखी जानी है, जो बाद में विद्यार्थियों के अभ्यास के लिए उपयोग में लायी जा सकेंगी।

उपयोग की गई ओएमआर शीट

प्रतियोगिता उपरांत उपयोग की गई ओएमआर शीट एवं उपस्थिति पत्रक कक्षा 2 से 5 के एक लिफाफे में तथा 6 से 8 के दूसरे लिफाफे में रखा जाना है अर्थात् प्राथमिक स्तर एवं माध्यमिक स्तर के ओएमआर पृथक-पृथक रखा जाना है। लिफाफों / पैकेट को पैक करने में गम/गोंद का उपयोग न किया जाए।

ध्यान रखा जाय कि ओएमआर शीट मुड़े एवं फटे नहीं। केन्द्र का नाम, केन्द्र क्रमांक एवं कुल ओएमआर शीट की संख्या अंकित कर संकलनकर्ता को उपलब्ध करवाया जाय।

जिले द्वारा समस्त केन्द्रों से ओएमआर एवं उपस्थिति पत्रक एकत्र कर प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर की अलग-अलग पैकेट बनाकर राज्य को उपलब्ध कराना होगा।

परीक्षा केन्द्र के लिए प्रश्नपत्र वितरण एवं मॉनिटरिंग हेतु आवश्यक संख्या में किराए के वाहनों की व्यवस्था जिले की अनुमोदित दर पर की जाए।

प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के अवलोकन हेतु समस्त डाइट फैकल्टी / एपीसी/ बीआरसीसी/बीएसी/सीएसी को नियुक्त किया जाए।

जिला स्तर से उपयोग किए जाने वाले वाहनों का भुगतान जिले की अनुमोदित दर से राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत क्विज ओलम्पियाड मद से व्यय किया जायेगा।

जियोटैगी फोटोग्राफ तथा वीडियो

जनशिक्षा केन्द्र स्तर पर आयोजित परीक्षा एवं भोजन के समय के जियोटैगी फोटोग्राफ तथा वीडियो विकासखण्ड स्तर पर जनशिक्षा केन्द्रवार सुरक्षित रखे जाए।

म.प्र. भण्डार क्रय नियमों का पालन

समस्त व्यय म.प्र. भण्डार क्रय नियमों का पालन करते हुए किया जाए। उपरोक्तानुसार समस्त कार्यवाही पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

Rajya Shiksha Kendra Order Date 12-12-2024

Download RSKMP Order in PDF.

MP Education Gyan Deep

Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए 

>>> MP Education Gyan Deep के मार्गदर्शक आदरणीय श्री दीपक हलवे "प्राचार्य" द्वारा संचालित 'शैक्षणिक परिसरों की ख़बरें' Facebook ग्रुप से जुड़ने की लिंक <<<   

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

Follow the MP Education Gyan Deep Channel on WhatsApp:

👉शिक्षा से जुड़ी ऐसी ही उपयोगी जानकारियों की अपडेट अपने Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए  MP Education Gyan Deep का Whatsapp Channel यहाँ क्लिक कर Follow कीजिए 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.