Header Ads

Development of Education Portal 3.0 - Education Portal, Shiksha Portal एवं GFMS Portal का होगा एकीकरण, नया पोर्टल Education Portal 3.0 विकसित किया जाएगा

Education Portal 3.0_Education Portal, Shiksha Portal एवं GFMS Portal का होगा एकीकरण

Education Portal 3.0_Education Portal, Shiksha Portal एवं GFMS Portal का होगा एकीकरण 

नवीन तकनीक आधारित एजुकेशन पोर्टल 3.0 के विकास के संबंध में उन्मुखीकरण - प्रशिक्षण

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश आदेश क्र. MIS S/EDUCATION PORTAL /161, भोपाल, दिनांक  12/12/2024

Education Portal, Shiksha Portal एवं GFMS Portal का एकीकरण 

नवीन तकनीक आधारित एजुकेशन पोर्टल को विकसित किये जाने हेतु निक्सी और स्कूल शिक्षा विभाग के मध्य अनुबंध किया गया है जिसके तहत एजुकेशन पोर्टल, शिक्षा पोर्टल और अतिथि शिक्षक पोर्टल को एकीकृत किया जाकर नवीन पोर्टल का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है।

प्रथम चरण में शालाओं का सत्यापन (Verification of schools in the first phase)

निक्सी द्वारा अधिकृत एजेंसी द्वारा एक साथ कई प्रणालियों पर कार्य किया जा रहा है जिसके तहत प्रथम चरण में प्रदेश स्थित समस्त शासकीय, अशासकीय एवं अन्य समस्त प्रकार की शालाओं का सत्यापन किया जाना प्रस्तावित है। वर्तमान में विभिन्न पोर्टल पर स्कूलों की संख्या भी भिन्न भिन्न है इसके लिए यह सुनिश्चित किया जाता है कि समस्त प्रकार की शालाएं पोर्टल पर उपलब्ध हों और उनके रजिस्ट्रेशन / अपडेशन की विहित प्रक्रिया हो।

जिला प्रोग्रामर एवं आई-टी सेल समन्वयक का प्रशिक्षण (Training of District Programmer and I-T Cell Coordinator)

स्कूल डायरेक्टरी में आवश्यक जानकारियाँ एवं Process Flow आदि पर जिले स्तर के अधिकारियों / उपयोग कर्ताओं के इनपुट्स (महत्वपूर्ण सुझाव) लिए जाने एवं उन्मुखीकरण / प्रशिक्षण राज्य स्तर पर निम्न तालिका अनुसार दिनांवो में उनके नाम के सम्मुख अंकित जिलों के लिए आयोजित किया गया है जिसमे जिला शिक्षा केंद्र में पदस्थ प्रोग्रामर एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ आई-टी सेल समन्वयक अनिवार्यतः उपस्थित होगे.

प्रशिक्षण की तिथियां और जिलों का विभाजन

17 दिसंबर 2024 (समय: सुबह 10:30 से शाम 5:30)

शामिल जिले - आगर-मालवा, अलीराजपुर, अनूपपुर, अशोकनगर, बालाघाट, बड़वानी, बैतूल, भिंड, भोपाल, बुरहानपुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा (पांढुरना), दमोह, खरगोन, मंडला, मंदसौर, मुरैना, नरसिंहपुर, नीमच, निवाड़ी, पन्ना, रायसेन, राजगढ़, सतना, रीवा, रीवा (मऊगंज), सागर।

18 दिसंबर 2024 (समय: सुबह 10:30 से शाम 5:30)

शामिल जिले - सतना (मैहर), सीहोर, सिवनी, शहडोल, शाजापुर, श्योपुर, शिवपुरी, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़, उज्जैन, उमरिया, विदिशा।

19 दिसंबर 2024 समय: सुबह 10:30 से शाम 5:30 (संशोधित आदेश दिनांक 13/12/2024 के अनुसार)

शामिल जिले - दतिया, देवास, धार, डिंडोरी, सीहोर, ग्वालियर, हरदा, होशंगाबाद, इंदौर, जबलपुर, झाबुआ, कटनी, खंडवा।

प्रतिभागियों की जिम्मेदारियां

जिला शिक्षा केंद्र और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के आईटी सेल समन्वयक को शालाओं के सत्यापन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रत्येक प्रतिभागी को अपने जिले की 10 शासकीय और 10 अशासकीय शालाओं की जानकारी प्रशिक्षण के दौरान प्रस्तुत करनी होगी।

प्रशिक्षण स्थल -

Auditorium No.3, 3rd Floor
Uneecops Technologies Ltd.,
28A, कस्तूरबा नगर, चेतक ब्रिज के पास,
एम.पी. नगर, भोपाल (मध्यप्रदेश)।

>>> नवीन तकनीक आधारित एजुकेशन पोर्टल 3.0 के विकास के संबंध में DPI आर्डर यहाँ देखिये 

MP Education Gyan Deep

Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए 

>>> MP Education Gyan Deep के मार्गदर्शक आदरणीय श्री दीपक हलवे "प्राचार्य" द्वारा संचालित 'शैक्षणिक परिसरों की ख़बरें' Facebook ग्रुप से जुड़ने की लिंक <<<   

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

Follow the MP Education Gyan Deep Channel on WhatsApp:

👉शिक्षा से जुड़ी ऐसी ही उपयोगी जानकारियों की अपडेट अपने Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए  MP Education Gyan Deep का Whatsapp Channel यहाँ क्लिक कर Follow कीजिए 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.