Correction in class 5th and 8th Results - कक्षा 5वीं और 8वीं के रिजल्ट में त्रुटि सुधार का अवसर, जिला स्तर से हो सकेगा सुधार, पूरी जानकारी यहाँ देखिये
Correction in class 5th and 8th Results
कक्षा 5वीं और 8वीं के रिजल्ट में त्रुटि सुधार का अवसर, जिला स्तर से हो सकेगा सुधार
राज्य शिक्षा केन्द्र मध्यप्रदेश ने जारी किया नया आदेश: परीक्षा परिणाम त्रुटियों में संशोधन के निर्देश
कक्षा 5वीं तथा 8वीं के परीक्षा परिणाम सत्र 2024-25 की प्रविष्टि में की गई त्रुटियों में संशोधन के सम्बन्ध में राज्य शिक्षा केन्द्र मध्यप्रदेश ने आदेश क्र./1/236874/2025/मूल्यांकन/कक्षा 5,8/2025/ भोपाल, दि. 16-04-2025 जारी किया है.
आदेश के अनुसार जिला परियोजना समन्वयक के माध्यम कक्षा 5वीं एवं 8वीं के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम में अर्द्ध वार्षिक परीक्षा के नम्बर तथा प्रोजेक्ट के नम्बर में सुधार अवसर दिया गया है.
जिला परियोजना समन्वयक (DPC) की आईडी पर अंकों के सुधार एवं प्रविष्टि हेतु सुविधा
- विद्यार्थियों के हित को ध्यान रखते हुए जिला परियोजना समन्वयक (DPC) की आईडी पर अंकों के सुधार एवं प्रविष्टि हेतु सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं।
दिनांक 21-04-2025 से 27-04-2025 तक हो सकेगा ऑनलाइन सुधार
- जिला परियोजना समन्वयक (DPC) की आईडी पर अंकों के सुधार एवं प्रविष्टि हेतु सुविधा 21-04-2025 से 27-04-2025 तक उपलब्ध कराई जा रही हैं। आदेश में कहा गया है कि जिला परियोजना समन्वयक ऐसे समस्त प्रकरणों को स्वयं परीक्षण कर छात्रों के अंको की प्रविष्टि पोर्टल पर अद्यतन करें,
संशोधित परिणामों की होगी घोषणा
- अद्यतन अंको के साथ संसोधित परिणाम, पुनर्गणना के परिणामो के साथ घोषित किये जायेंगे तथा इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले सम्बंधितों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी.
सुधार संशोधन हेतु
- 5वीं एवं 8वीं के विद्यार्थियों के अर्द्ध वार्षिक परीक्षा के नम्बर तथा प्रोजेक्ट के नम्बर में सुधार के प्रकरण शाला द्वारा विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक (BRC) के माध्यम से जिला परियोजना समन्वयक (DPC) को भेजे जायेंगे.
जिला परियोजना समन्वयक ऐसे समस्त प्रकरणों को स्वयं परीक्षण कर छात्रों के अंको की प्रविष्टि पोर्टल पर अद्यतन करेंगे.
राज्य शिक्षा केन्द्र मध्यप्रदेश का आदेश
इस जानकारी को अपने शिक्षक साथियों और स्कूल स्टाफ के साथ साझा करें।
📢 जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर करें और अधिक लोगों तक पहुँचाएँ!
MP Education Gyan Deep पर विजिट करने के लिए थैंक्स.
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
यदि ऊपर दी लिंक से ज्वाइन न हो तो कृपया यहाँ क्लिक कर Gyan Deep Info Whatsapp Group Jion कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Post a Comment