Header Ads

जिला परियोजना समन्वयक के पद पर प्रतिनियुक्ति - ज़िला परियोजना समन्वयक के पद पर प्रतिनियुक्ति संबंधी परीक्षा तथा साक्षात्कार तिथि में परिवर्तन

Qualifications, selection process and application format for the post of DPC

जिला परियोजना समन्वयक के पद पर प्रतिनियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी, जानिए DPC पद हेतु अर्हताएं, चयन प्रक्रिया एवं आवेदन का प्रारूप 

DPC पद हेतु अर्हताएं, चयन प्रक्रिया एवं आवेदन का प्रारूप  Qualifications, selection process and application format for the post of DPC

Advertisement for deputation to the post of District Project Coordinator

ज़िला परियोजना समन्वयक के पद पर प्रतिनियुक्ति संबंधी परीक्षा तथा साक्षात्कार तिथि में परिवर्तन

  • राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश 
  • आदेश क्रमांकःराशिके / प्रशासन /2025/4425 भोपाल, दिनांक 07/08/2025
  • राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश द्वारा, जिला परियोजना समन्वयक के पद पर प्रतिनियुक्ति संबंधी पूर्व प्रकाशित विज्ञप्ति क्रमांक जी-14716/25 में आवेदन उपरांत लिखित परीक्षा की तिथि 20/08/2025 तथा साक्षात्कार की तिथि 10/09/2025 तथा 12/09/2025 नियत थीं।
  • जिन्हें अपरिहार्य कारणों से परिवर्तित कर लिखित परीक्षा की तिथि 21/09/2025 और साक्षात्कार की तिथियां 10 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 तक की अवधि में निर्धारित की गई हैं।
  • शेष सभी जानकारियां तथा नियम पूर्ववत रहेंगे।

समग्र शिक्षा अभियान मिशन अंतर्गत मध्यप्रदेश के जिलों में रिक्त एवं भविष्य में रिक्त होने वाले जिला परियोजना समन्वयक के पद पर प्रतिनियुक्ति पर आने के इच्छुक स्कूल शिक्षा विभाग के प्राचार्य हाईस्कूल, व्याख्याता एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक से जिला परियोजना समन्वयक के आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। जिला परियोजना समन्वयक के पद पर पदस्थापना म.प्र. के किसी भी जिले में की जा सकती है। उपरोक्त अधिकारियों को अपना आवेदन पत्र राज्य शिक्षा केन्द्र में प्रस्तुत करना होगा। आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 15.07.2025 निर्धारित है। निर्धारित समय सीमा के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा।

जिला परियोजना समन्वयक पद के लिए निर्धारित अर्हता 

  • (अ) स्कूल शिक्षा विभाग के प्राचार्य हाईस्कूल, व्याख्याता एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक
  • (ब) बी.एड होना अनिवार्य होगा।
  • (स) आयु सीमा: 01.01.2025 को 56 वर्ष से अधिक न हो।

सामान्य शर्ते  - 

अपराधिक प्रकरण एवं विभागीय जाँच से मुक्त होना अनिवार्य

आवेदक के विरूद्ध किसी प्रकार का अपराधिक / न्यायालयीन प्रकरण लंबित न हो/ विभागीय जाँच संस्थित न हो एवं किसी प्रकार की शास्ति प्रभाव में न हो।

प्रतिनियुक्ति के लिए आवश्यक व्यक्तिगत गुण

प्रतिनियुक्ति पर आने वाले अधिकारी को कार्य के प्रति लगनशील एवं ईमानदार होने के साथ-साथ व्यापक भ्रमण और जनसम्पर्क की क्षमता होना चाहिए।

प्रतिनियुक्ति के दौरान लागू नियम और शर्तें

प्रतिनियुक्ति अवधि में मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्रतिनियुक्ति के संबंध में जारी निर्देश लागू रहेंगें। प्रतिनियुक्ति अवधि में कोई परियोजना भत्ता अथवा प्रतिनियुक्ति भत्ता देय नहीं होगा। प्रतिनियुक्ति अवधि में सेवायें समान वेतनमान एवं समान सामर्थ्य में ली जावेंगीं।

आवेदन की स्कूटनी एवं चयन प्रक्रिया की समय-सीमा

जिला परियोजना समन्वयक के पद पर प्रतिनियुक्ति पर आने के इच्छुक अभ्यर्थियों के प्राप्त आवेदनों की स्कूटनी दिनांक 31.07.2025 तक की जावेगी। स्कूटनी के उपरांत पात्र अभ्यर्थियों की राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा लिखित परीक्षा दिनांक 21.09.2025 को एवं लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार (संशोधित) दिनांक 10.10.2025 एवं 25.10.2025 को लिया जाएगा। जिला परियोजना समन्वयक के पद हेतु पात्र अभ्यर्थियों को लिखित व साक्षात्कार का समय व स्थान की सूचना पृथक से दी जावेगी।

लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के अंक एवं न्यूनतम पात्रता

लिखित परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण प्राप्त आवेदनों के स्कूटनी उपरांत अभ्यर्थियों की संख्या के आधार पर किया जावेगा। लिखित परीक्षा 75 अंकों पर तथा साक्षात्कार 25 अंकों पर आधारित होगा। लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को 75 अंक में से न्यूनतम 40 अंक लाना अनिवार्य होगा। लिखित परीक्षा म का परीक्षा एवं साक्षात्कार में अभ्यर्थियों को न्यूनतम प्राप्तांक 65 अंक लाना अनिवार्य होगा।

पात्रता के लिए विभागीय जाँच एवं एसीआर की शर्तें

मेरिट सूची अनुसार लोक शिक्षण संचालनालय से इन अधिकारियों के विरूद्ध किसी प्रकार की विभागीय जॉच, न्यायालयीन प्रकरण तथा आपराधिक प्रकरण न होने संबंधी जानकारी एवं अनापत्ति प्राप्त किये जाने के साथ ही इनकी विगत पाँच वर्षों की ए.सी.आर. की ग्रेडिंग प्राप्त की जावेगी। जिन अधिकारियों के विरूद्ध किसी प्रकार की विभागीय जाँच, न्यायालयीन प्रकरण तथा आपराधिक प्रकरण होंगें वे जिला परियोजना समन्वयक के पद हेतु पात्र नहीं होंगें।

मेरिट सूची की वैद्यता एवं प्रतीक्षा सूची से पद पूर्ति

मेरिट सूची की वैद्यता अधिकतम तीन वर्ष रहेगी। मेरिट सूची की वैद्यता समाप्ति के पूर्व यदि किसी जिले में जिला परियोजना समन्वयक का पद रिक्त होगा तो इसी प्रतीक्षा सूची से जिला परियोजना समन्वयक के पद की पूर्ति की जावेगी।

यात्रा व्यय का भुगतान नहीं किया जाएगा

किसी भी अधिकारी को लिखित एवं साक्षात्कार में आने हेतु यात्रा-व्यय का भुगतान देय नहीं होगा।

गलत जानकारी देने पर आवेदन निरस्त

आवेदन पत्र में जानकारी असत्य / त्रुटिपूर्ण होने की दशा में आवेदन पत्र / प्रतिनियुक्ति आदेश निरस्त किया जावेगा।

परिवीक्षा अवधि पूर्ण होना अनिवार्य

परिवीक्षाधीन अभ्यर्थियों की परिवीक्षा अवधि पूर्ण होने पर ही जिला परियोजना समन्वयक के पद पर सेवायें ली जा सकेगी।

आवेदन पत्र की अंतिम तिथि एवं प्रेषण का तरीका

आवेदन पत्र संचालक, राज्य शिक्षा केन्द्र, बी, विंग पुस्तक भवन, अरेरा हिल्स, भोपाल 462011 के कार्यालय को निधारित तिथि तक प्राप्त हो जाना चाहिए। लिफाफे के ऊपर स्पष्ट शब्दों में जिला परियोजना समन्वयक पद के लिए आवेदन किया गया है, उसका उल्लेख होना चाहिए।

वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत जानकारी और प्रारूप

विस्तृत जानकारी एवं आवेदन का प्रारूप वेबसाईट www.educationportal.mp.gov.in पर उपलब्ध है।

परिशिष्ट : आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप संलग्न

परिशिष्ट 1 - प्रतिनियुक्ति से जिला परियोजना समन्वयक के पद के लिये आवेदन पत्र का प्रारूप संलग्न है, आवेदन निम्न प्रारूप अनुसार कागज पर सुस्पष्ट टंकित करा आवेदन पत्र प्रेषित करें.

>> राज्य शिक्षा केन्द्र आदेश एवं प्रतिनियुक्ति से जिला परियोजना समन्वयक के पद के लिये आवेदन पत्र का प्रारूप यहाँ से डाउनलोड कीजिए.

📍 MP EDUCATION GYAN DEEP - www.mpeducationgyandeep.in

🔗 अधिक जानकारी और अन्य शैक्षणिक अपडेट्स के लिए जुड़ें –

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो, तो इसे शेयर करें और अपने दोस्तों के साथ जानकारी साझा करें।  

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.