सेन्ट्रल सेक्टर स्कालरशिप हेतु ऑनलाइन आवेदन : Scholarship Scheme For College Students (सेन्ट्रल सेक्टर स्कालरशिप)
CENTRAL SECTOR SCHEME OF SCHOLARSHIP FOR COLLEGE AND UNIVERSITY STUDENTS
सेन्ट्रल सेक्टर स्कालरशिप सत्र 2025-26 हेतु ऑनलाइन आवेदन : 02 जून, 2025 से 31 अक्टूबर, 2025 तक
Central Sector Scholarship – 2025-26
मानव संसाधन विकास मंत्रालय उच्च शिक्षा विभाग, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित एवं माध्यमिक शिक्षा मण्डल,मध्यप्रदेश MPBSE भोपाल के माध्यम से महाविद्यालयीन एवं विश्वविद्यालयीन विद्यार्थियों को वितरित की जाने वाली सेन्ट्रल सेक्टर स्कालरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन एवं ऑनलाइन आवेदन दिनांक 02 जून, 2025 से प्रारंभ हो चुके हैं तथा आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2025 निर्धारित है.
CENTRAL SECTOR SCHEME OF SCHOLARSHIP FOR COLLEGE AND UNIVERSITY STUDENTS
केन्द्रीय क्षेत्र की महाविद्यालयीन एवं विश्वविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजना
केन्द्रीय क्षेत्र की महाविद्यालयीन एवं विश्वविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत भारत सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निम्न आय वर्ग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए Central Sector Scheme of Scholarship For College and University Students के रूप में एक राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना संचालित की जा रही है. यह जानकारी आपके लिए Septadeep.blogspot.com द्वारा ।
शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल की हायर सेकण्ड्री परीक्षा 2025 में उत्तीर्ण Above 80 Percentile अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को Central Sector Scheme of Scholarship ForCollege and University Students के अंतर्गत छात्रवृत्ति हेतु Online आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2025 निर्धारित है.
छात्रवृत्ति हेतु Online आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2025 है.
यह छात्रवृत्ति हायर सेकण्डरी परीक्षा (XII) के परिणामों के आधार पर प्रदान की जाती है. छात्रवृत्ति योजना के अनुसार मध्य प्रदेश के कुल 4299 अभ्यर्थियों को चयनित किया जायेगा. जिसमे 50 प्रतिशत छात्रवृत्तिया छात्राओं के लिए एवं 50 प्रतिशत छात्रवृत्तिया छात्रों के लिए निर्धारित की गई है. उपरोक्त संख्या 3:3:1 के अनुसार विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय के विद्यार्थियों के लिए निर्धारित की गई है. Septadeep.blogspot.com
इन अभ्यर्थियों में सभी वर्गों का कोटा आवंटित है. वर्गवार आवंटित कोटा इस प्रकार है—
- अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिए - 15 प्रतिशत
- अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए - 7.5 प्रतिशत
- अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए - 27 प्रतिशत
- 5 प्रतिशत कोटा विकलांग अभ्यर्थियों के लिए आवंटित है.
छात्रवृत्ति हेतु पात्रता –
इस छात्रवृत्ति हेतु माध्यमिक शिक्षा मंडल की Higher Secondary Exam सत्र 2024-25 में Above 80 Percentile वाले ऐसे आवेदकों को पात्रता होगी, जो सत्र 2025-26 में नियमित रूप से किसी शासकीय अथवा अशासकीय मान्यता प्राप्त महाविद्यालय / विश्वविद्यालय में स्नातक कोर्स हेतु अध्ययनरत है, परन्तु यह आवश्यक नही कि Above 80 Percentile अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्रो को छात्रवृत्ति प्राप्त हो.
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार भारत शासन के निर्देशानुसार छात्रवृत्ति हेतु हितग्राही विद्यार्थी का आधार नम्बर होना आवश्यक है एवं विद्यार्थी को अपने स्वयं के नाम का बैंक खाता किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में खोलकर उसे आधार से जोड़ा जाना अनिवार्य किया गया है.
>>> Above 80 Percentile LIST - 2025 यहाँ देखिये
विद्यार्थियों को National Scholarship Portal पर ऑनलाइन आवेदन स्वयम करना होगा तथा आवेदन भरने के पश्चात् पावती हेतु print निकालकर अपने पास रखना है एवं हार्ड कॉपी अपने अध्ययनरत संसथान को भी भेजना होगा.
VIGYAPTI FOR ONLINE APPLICATION CENTRAL SECTOR SCHOLARSHIP SESSION 2025-26 माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा जारी विज्ञप्ति डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए ।
छात्रवृत्ति सम्बन्धी दिशा-निर्देश एवं योजना की विस्तृत जानकारी के लिए website -http://www.scholarships.gov.in देखिए .
अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो, तो इसे दोस्तों और सहपाठियों के साथ शेयर करें ताकि वे भी अपना रिज़ल्ट आसानी से चेक कर सकें।
#MPBoardSecondExamResult2025 #MPBSE #10th12thResult #MPBoardSupplementaryResult #MPEducationGyanDeep
🔗 अधिक जानकारी और अन्य शैक्षणिक अपडेट्स के लिए जुड़ें –
- 🔗 Follow MP Education Gyan Deep Whatsapp Channel
- 🔗 Jion Gyan Deep Info Whatsapp Group
- 🔗 Jion MP Education Gyan Deep Telegram Channel
- 🔗 Join 'शैक्षणिक परिसरों की ख़बरें' (Facebook Group By श्री दीपक हलवे 'प्राचार्य')
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो, तो इसे शेयर करें और अपने दोस्तों के साथ जानकारी साझा करें।
Post a Comment