Guest Teacher Experience Certificate Process - अतिथि शिक्षक अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने के संबंध में आदेश जारी, ऐसे बनेगा अनुभव प्रमाण पत्र, पूरी प्रक्रिया यहाँ देखिये
अतिथि शिक्षक अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने के संबंध में आदेश जारी, ऐसे बनेगा अनुभव प्रमाण पत्र, पूरी प्रक्रिया यहाँ देखिये
Guest Teacher Experience Certificate
अतिथि शिक्षक अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने के संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश आदेश क्रमांक / अतिथि शिक्षक / 2025-26/229, भोपाल, दिनांक 23/07/2025 इस प्रकार है -
शासकीय विद्यालयों मे शैक्षणिक सत्र 2024-25 तक अतिथि शिक्षक पोर्टल GFMS 2.0 के ऑनलाईन माध्यम से कार्य कर चुके अतिथि शिक्षकों के अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने की सुविधा दिनांक 23.07.2025 से GFMS 2.0 पोर्टल पर प्रारम्भ कर दी गई है। अतः निम्नानुसार कार्यवाही की जाए-
1. आवेदक द्वारा स्वयं आईडी पासवर्ड से GFMS पोर्टल पर अनुभव क्लेम का दावा करना।
2. शाला प्रभारी द्वारा आवेदक के अनुभव क्लेम का विद्यालय में उपस्थिति के आधार पर सत्यापन करना।
3. संकुल प्राचार्य द्वारा शाला प्रभारी द्वारा आवेदक के सत्यापित अनुभव क्लेम के कार्यदिवसों का परीक्षण कर GFMS पोर्टल पर कार्यदिवसों की जानकारी दर्ज कर जिला शिक्षा अधिकारी को ऑनलाईन प्रेषित करना।
4. जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा संकुल प्राचार्य द्वारा प्रेषित किये गये अनुभव प्रमाण का परीक्षण कर डिजिटल हस्ताक्षर करना।
GFMS Portal 2.0 Link
अतिथि शिक्षकों को अनुभव प्रमाण पता के लिए अतिथि शिक्षक पोर्टल GFMS 2.0 पर अपनी आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करना होगा, अतिथि शिक्षक पोर्टल GFMS 2.0 की लिंक नीचे दी जा रही है.
Login Link : अतिथि शिक्षक अनुभव प्रमाण पत्र के लिए GFMS Portal 2.0 पर यहाँ से जाइये.
अनुभव प्रमाण पत्र क्यों महत्वपूर्ण है?
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा जारी आदेश दिनांक 23-07-2025
🔗 अधिक जानकारी और अन्य शैक्षणिक अपडेट्स के लिए जुड़ें –
- 🔗 Follow MP Education Gyan Deep Whatsapp Channel
- 🔗 Jion Gyan Deep Info Whatsapp Group
- 🔗 Jion MP Education Gyan Deep Telegram Channel
- 🔗 Join 'शैक्षणिक परिसरों की ख़बरें' (Facebook Group By श्री दीपक हलवे 'प्राचार्य')
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो, तो इसे शेयर करें और अपने दोस्तों के साथ जानकारी साझा करें।
Post a Comment