Header Ads

National Pension System : Details Of Form CSRF in Hindi जानिए फॉर्म CSRF के बारे में


National Pension System :
Details Of Form CSRF
जानिए फॉर्म CSRF के बारे मे

 PRAN Number allotment के लिए अब Form S1 के स्थान पर form CSRF  में आवेदन:

National Pension System ( NPS ) के अंतर्गत अब फॉर्म S1 के स्थान पर नवीन form CSRF  का उपयोग किया जाएगा । NPS अकाउंट हेतु फॉर्म CSRF  आपको सावधानी पूर्वक भरना चाहिए अन्यथा अपूर्ण जानकारी होने पर nsdl द्वारा form reject हो सकता है तथा साथ ही सही जानकारी न होने पर आपको भविष्य में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है । इसके लिए आप Gyan Deep पर दी गई जानकारी  अवश्य् देखिए ।

 आइये जाने form CSRF  के बारे में :

Form CSRF  नई पेंशन प्रणाली National Pension System ( NPS )  के अंतर्गत PRAN खाते ( PARMANENT RETIREMENT ACCOUNT NUMBER ) के लिए Subscriber Registration  हेतु प्रयोग किया जाता है ।  Form CSF में तीन भाग हैं ।



प्रथम Page पर आवेदक की सामान्य जानकारी -
1. PERSONAL DETAILS 
आवेदक का नाम , जन्मतिथि , Gender और पिता का नाम ।

2. IDENTITY DETAILS :
यहाँ परिचय दस्तावेज के रूप में PAN CARD NUMBER , AADHAR NUMBER , VOTER ID , PASSPORT या दी गई सूचि से कोई अन्य दस्तावेज का नम्बर अंकित करना है ।

3. CORRESPONDENCE ADDRESS DETAILS :
यहाँ पत्र व्यवहार का पता दर्ज करना है ।



4. PERMANENT ADDRESS DETAILS :
यहाँ स्थाई निवास का पता लिखना है । यदि पत्र व्यवहार का पता और स्थाई पता एक ही है तो केवल  दिए गए box में Tick लगाना है । यदि स्थाई पता अलग है तो पूरा पता लिखना है । साथ ही पते के प्रमाण के रूप में निर्धारित दस्तावेज का उल्लेख भी करना है ।

5. CONTACT DETAILS :
यहाँ Landline Phone Number ( With STD Code ) , Mobile Number तथा email ID आदि दर्ज करना है । साथ ही यहाँ दिए box में Tick करके SMS Alerts के लिए Yes / No का option चुनना है । मोबाइल नम्बर होने से भविष्य में आपको NPS सम्बन्धी SMS nsdl द्वारा भेजे जायेंगे । साथ ही Pasword भूल जाने पर Password Reset भी आप मोबाइल पर OTP के माध्यम से आसानी से कर पाएंगे ।

6. OTHER DETAILS :
यहाँ Occupation Details , Income Range और Educational Qualification का विवरण अंकित करना है ।
आप यह जानकारी "MP EDUCATION GYAN DEEP" पर देख रहे हैं ।
7. SUBSCRIBER BANK DETAILS :
यहाँ Bank Account Number , Bank का नाम , शाखा , Bank का पता तथा Bank MICR Code लिखना है ।

Form के द्वितीय page पर Nomination तथा NPS FUND सम्बन्धी जानकारी -

Septadeep.blogspot.com

8. SUBSCRIBERS NOMINATION DETAILS :
यहाँ आपको Nominee से सम्बंधित विवरण - नामांकित व्यक्ति का नाम , आवेदक से रिश्ता आदि जानकारी देना है । यदि नॉमिनी अवयस्क है तो नॉमिनी की जन्मतिथि के साथ ही Guardian का भी विवरण देना होगा । आप अधिकतम तीन नॉमिनी को nominate कर सकते हैं । किन्तु एक से अधिक नॉमिनी होने पर आपको पृथक से Annexere III में विवरण देना होगा ।
Septadeep.blogspot.com
9. NPS OPTION DETAILS :
यहाँ आपको Subscribe Tier II  की जानकारी तथा आप यदि PRAN CARD पर जानकारी हिन्दी में चाहते हैं तो उसकी जानकारी के लिए Annexere I व् II में देना होगी ।
आप यह जानकारी "MP EDUCATION GYAN DEEP" पर देख रहे हैं ।
10. PENSION FUND ( PF ) SELECTION AND INVESTMENT OPTION :
यहाँ Pension Fund चुनने का विकल्प है ।  Govt. कर्मचारियों के लिए Fund शासन द्वारा  निर्धारित होता है । 
a) LIC Pension Fund Limited
b) SBI Pension Funds pvt. Limited
c) UTI Retirement Solutions Ltd.


11. DECLARATION BY SUBSCRIBER :
यहाँ terms & conditions स्वीकार करने सम्बन्धी घोषणा पर हस्ताक्षर करना होता है । हस्ताक्षर / अंगूठा निशान दिए गए निर्धारत बॉक्स में black ink से करना है ।

Form के तृतीय भाग में page 3 पर नियक्ति सम्बन्धी जानकारी -

12. DECLARATION BY EMPLOYER/POP/AGRIGATER :
यहाँ Date of Joining , Date of Retirement , Employee Code/ID , Office तथा Department आदि जानकारी DDO द्वारा प्रमाणित की जाएगी ।
Gyan Deep द्वारा form CSRF से सम्बंधित ये कुछ सामान्य जानकारी आपकी सहायता के लिए दी गई है । इसे केवल एक सामान्य परिचय माने तथा form CSRF  भरने से पूर्व फॉर्म के साथ दिए गए निर्देश भली भांति पढ़ समझकर फॉर्म भरें ।

Form CSRF : Subscriber Registration [Effective from December 1, 2017. Old (existing) CSRF /Annexures will not be accepted from December 1, 2017.]

******************
How To Check NPS Account Balance / Details Online : NPS account ki detail Online kaise check kare ?
******************
Sidharth Kumbh Mahaparv 2016 Android Apps ( सिंहस्थ कुम्भ महापर्व 2016 )

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.